ETV Bharat / state

जयपुर के ग्रामीण इलाकों में पेयजल की किल्लत, गुढ़ा बैरसल में मटकियां फोड़कर किया प्रदर्शन - जयपुर में पानी को लेकर प्रदर्शन

जयपुर जिले के ग्रामीण इलाकों में अभी भी पेयजल किल्लत की समस्या बनी हुई है. गुरुवार को मौजमाबाद ग्राम पंचायत के गुढ़ा बैरसल गांव में पेयजल किल्लत से परेशान ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया और मटकियां फोड़कर विरोध जताया.

water problem in jaipur, Jaipur news
जयपुर में पानी को लेकर प्रदर्शन
author img

By

Published : Oct 21, 2021, 5:02 PM IST

जयपुर. राजस्थान में मौसम में गुलाबी सर्दी घुलने लगी है लेकिन जयपुर जिले के ग्रामीण इलाकों में अभी भी पेयजल किल्लत की समस्या बनी हुई है. गुरुवार को गुढ़ा बैरसल गांव में पेयजल किल्लत से परेशान ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया और मटकियां फोड़कर विरोध जताया. इसके साथ ही ग्रामीणों ने जलदाय विभाग कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया और कर्मचारी के तबादले के आदेश निरस्त करने की भी मांग उठाई.

ग्रामीणों ने सरकार पर उनकी समस्या को गंभीरता से नहीं लेने का भी आरोप लगाया. ग्रामीणों का कहना है कि गुढ़ा बैरसल और आसपास के गांवों के लोग लंबे समय से पेयजल समस्या से जूझ रहे हैं. इस संबंध में कई बार विभागीय अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को अवगत करवाया गया लेकिन उनकी कहीं भी सुनवाई नहीं हुई. गांव के लिए बनी पेयजल योजना से आपूर्ति नहीं होने पर ग्रामीणों को महंगे दाम पर टैंकर से पानी मंगवाना पड़ रहा है.

पढ़ें- पटवारी भर्ती परीक्षा 2021: जिले में रहेगी विशेष व्यवस्था, कलेक्टर ने परीक्षार्थियों से की ये अपील

इन ग्रामीणों का कहना है कि यदि उनके गांव में पेयजल की समस्या का स्थायी समाधान नहीं निकाला जाता है तो वे आंदोलन तेज करेंगे. इसके साथ ही ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों पर भी गंभीर आरोप लगाए. साथ ही कहा कि पंचायतीराज के चुनावों में हार की बौखलाहट के चलते जलदाय विभाग में कार्यरत कर्मचारी का तबादला किया गया है. जिससे आमजन को परेशानी उठानी पड़ रही है.

जयपुर. राजस्थान में मौसम में गुलाबी सर्दी घुलने लगी है लेकिन जयपुर जिले के ग्रामीण इलाकों में अभी भी पेयजल किल्लत की समस्या बनी हुई है. गुरुवार को गुढ़ा बैरसल गांव में पेयजल किल्लत से परेशान ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया और मटकियां फोड़कर विरोध जताया. इसके साथ ही ग्रामीणों ने जलदाय विभाग कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया और कर्मचारी के तबादले के आदेश निरस्त करने की भी मांग उठाई.

ग्रामीणों ने सरकार पर उनकी समस्या को गंभीरता से नहीं लेने का भी आरोप लगाया. ग्रामीणों का कहना है कि गुढ़ा बैरसल और आसपास के गांवों के लोग लंबे समय से पेयजल समस्या से जूझ रहे हैं. इस संबंध में कई बार विभागीय अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को अवगत करवाया गया लेकिन उनकी कहीं भी सुनवाई नहीं हुई. गांव के लिए बनी पेयजल योजना से आपूर्ति नहीं होने पर ग्रामीणों को महंगे दाम पर टैंकर से पानी मंगवाना पड़ रहा है.

पढ़ें- पटवारी भर्ती परीक्षा 2021: जिले में रहेगी विशेष व्यवस्था, कलेक्टर ने परीक्षार्थियों से की ये अपील

इन ग्रामीणों का कहना है कि यदि उनके गांव में पेयजल की समस्या का स्थायी समाधान नहीं निकाला जाता है तो वे आंदोलन तेज करेंगे. इसके साथ ही ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों पर भी गंभीर आरोप लगाए. साथ ही कहा कि पंचायतीराज के चुनावों में हार की बौखलाहट के चलते जलदाय विभाग में कार्यरत कर्मचारी का तबादला किया गया है. जिससे आमजन को परेशानी उठानी पड़ रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.