जयपुर. हरिदेव जोशी पत्रकारिता और जनसंचार विश्वविद्यालय में रविवार को स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षा, शिक्षा संकुल के राजीव गांधी भवन में आयोजित की गई. जिसमें सैकड़ो अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया.
विश्वविद्यालय की प्रवेश समिति के संयोजक डॉ मनोज कुमार लोढ़ा ने बताया कि पहले सत्र में चार स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में 75 सीटों पर प्रवेश के लिए 150 से ज्यादा आवेदन प्राप्त हुए थे. जिसमें प्रत्येक पाठ्यक्रम में 25 सीटों पर प्रवेश दिए जाने हैं. इनमें से तीन पाठ्यक्रम एमए-जेएमसी (इलेक्ट्रॉनिक मीडिया), एमए-जेएमसी (प्रिंट मीडिया) और एमए-जेएमसी (मीडिया ऑर्गेनाइजेशन), पब्लिक रिलेशन एंड एडवरटाइजिंग के लिए ही प्रवेश परीक्षा ली गई है. पीजी डिप्लोमा इन सोशल मीडिया एंड वेब जर्नलिज्म में स्नातक के प्राप्त अंकों की मेरिट के आधार पर सीधे प्रवेश दिए जाएंगे.
यह भी पढ़े: जयपुर: सोनिया गांधी को अंतरिम अध्यक्ष बनाए जाने पर गहलोत और पायलट ने जाहिर की खुशी
वहीं, 25 सीटों के अलावा अगर कोई ईडब्ल्यूएस कैटेगरी से विद्यार्थी पास होता है तो उनको भी प्रवेश दिया जाएगा. लोढ़ा ने बताया कि 15 अगस्त के बाद मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी. जिसके बाद सितंबर के पहले सप्ताह में कक्षाएं शुरु होगी.