नई दिल्ली: पाकिस्तान की मेजबानी में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से होने वाली है. इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच 9 मार्च को होगा. भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी. इससे पहले 12 जनवरी तक चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत समेत सभी 8 टीमों को अपने-अपने दल का ऐलान करना है.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय चयनकर्ता जब टीम का सिलेक्शन करने के लिए बैठेंगे तो उनके पास बल्लेबाजी में काफी ज्यादा विकल्प मौजूद रहने वाले है. ऐसे में टीम से दाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन का पत्ता कट सकता है. संजू को अक्सर आईसीसी टूर्नामेंट से पहले टीम से बाहर होना पड़ जाता है, जिसको लेकर उनके फैंस सोशल मीडिया पर जमकर आक्रोश जताते हुए नजर आते हैं.
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की भी माने तो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से संजू सैमसन का पत्ता कट सकता है. उनकी जगह पर टीम में केएल राहुल या फिर श्रेयस अय्यर को जगह दी जा सकती है. सोशल मीडिया पर संजू के फैंस उनको लेकर लगातार पोस्ट कर संजू सैमसन ट्रेंड करा रहे हैं.
Sanju Samson has always been sidelined from selections whenever there is an ICC tournament. Whenever there is a T20 World Cup (except for the 2024 T20 World Cup, where he didn’t get a single game), the management claims he is being considered for the ODI World Cup. However, when… pic.twitter.com/SJxBGobgJH
— Chinmay Shah (@chinmayshah28) January 6, 2025
संजू सैमसन के आंकड़े
संजू सैमसन भारत के लिए 16 वनडे मैचों की 14 पारियों में 1 शतक और 3 अर्धशतकों की मदद से 510 रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने 37 टी20 मैचों की 33 पारियों में 3 शतक और 2 अर्धशतकों की मदद से 810 रन बनाए हैं. उन्होंने अपनी पिछली सीरीज में भारत के लिए लगातार 2 टी20 मैचों में दो शतक भी जड़े हैं. अब इस शानदार प्रदर्शन के बाद भी संजू को शायद इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी से हाथ धोना पड़ सकता है.
If Sanju samson is not selected for Champions trophy, he should take visa for england and settle there.
— Anshul Sadhale (@AnshulGains) January 7, 2025
This is the only choice for talented Indian crickets who are never selected because of the scam BCCI selectors and crypto coach Gautam Gambhir.
pic.twitter.com/PZJe8gHPsJ
इन बल्लेबाजों को मिल सकती है टीम में जगह
चयनकर्ता पारी की शुरुआत के लिए रोहित शर्मा, शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल को टीम में शामिल करेंगे. इसके अलावा मिडिल ऑर्डर में विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल खेलते हुए नजर आएंगे. टीम में केएल राहुल के साथ ऋषभ पंत को विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे. इनके अलावा टीम में सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा को बतौर बल्लेबाज जगह दी जा सकती है.