ETV Bharat / state

थाने को लेकर सदन में कांग्रेस विधायक हरीश मीणा और मंत्री धारीवाल में हुई जमकर नोकझोंक, विधायक ने मंत्री को दी ये नसीहत

author img

By

Published : Sep 20, 2022, 6:22 PM IST

मंगलवार को राजस्थान विधानसभा (Rajasthan Assembly)में कांग्रेस विधायक हरीश मीणा (Congress MLA Harish Meena) और मंत्री शांतिलाल धारीवाल (Minister Shantilal Dhariwal) के बीच जमकर जुबानी जंग हुई. इस दौरान विधायक मीणा ने मंत्री से कई सवाल पूछे, जिसपर मंत्री नाराज हो गए और दोनों नेता एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाना शुरू कर दिए.

सदन में विधायक हरीश मीणा और मंत्री धारीवाल में हुई नोकझोंक
सदन में विधायक हरीश मीणा और मंत्री धारीवाल में हुई नोकझोंक

जयपुर: मंगलवार को राजस्थान विधानसभा (Rajasthan Assembly) में कांग्रेस विधायक हरीश मीणा (Congress MLA Harish Meena) और मंत्री शांतिलाल धारीवाल (Minister Shantilal Dhariwal) के बीच जमकर जुबानी जंग हुई. विधायक मीणा ने देवली उनियारा में खुले थाने को लेकर मंत्री से सवाल पूछे. साथ ही नासिरदा चौकी को थाने में तब्दील करने की घोषणा पर मंत्री धारीवाल पर निशाना साधा. विधायक ने कहा- "अप्रैल 2022 में इस थाने को स्वीकृति दी गई थी, क्या यह स्वीकृति केवल कागजों में ही रह जाएगी?"

वहीं, विधायक मीणा के सवाल का जवाब देते हुए मंत्री धारीवाल ने कहा- "आपकी इच्छा पर ही नसिरदा में थाना खोला गया और आपको कुछ पता ही नहीं है. वहां हेड कांस्टेबल एसआई और कांस्टेबल भी बैठा दिए गए हैं. खैर, आपको इसकी जानकारी होनी चाहिए थी, लेकिन शायद नहीं है."

इसे भी पढ़ें - Congress President Election: नामांकन की चर्चा के बीच गहलोत का दिल्ली दौरा तय

इधर, मंत्री धारीवाल के जवाब पर हरीश मीणा ने तंज कसते हुए कहा- "आप वरिष्ठ हैं, लेकिन जब तक यह चौकी रहेगी तब तक वहां मुकदमे दर्ज नहीं होंगे. लोगों को मुकदमे दर्ज करवाने के लिए 40 किलोमीटर दूर जाना होता है, जबकि चौकी के पास पर्याप्त जमीन और ऑफिस भी है. ऐसे में कोई फाइनेंशियल बर्डन भी नहीं है."

वहीं, नोकझोंक का ये सिलसिला आगे भी जारी रहा. इस बीच मंत्री धारीवाल ने कहा- "हमने 5 महीने में इस थाने की नफरी के लिए 26 गांव शामिल कर लिए हैं और नफरी बढ़ाने में कई विवाद भी थे, जिसमें आप पड़ना नहीं चाहते थे.

जयपुर: मंगलवार को राजस्थान विधानसभा (Rajasthan Assembly) में कांग्रेस विधायक हरीश मीणा (Congress MLA Harish Meena) और मंत्री शांतिलाल धारीवाल (Minister Shantilal Dhariwal) के बीच जमकर जुबानी जंग हुई. विधायक मीणा ने देवली उनियारा में खुले थाने को लेकर मंत्री से सवाल पूछे. साथ ही नासिरदा चौकी को थाने में तब्दील करने की घोषणा पर मंत्री धारीवाल पर निशाना साधा. विधायक ने कहा- "अप्रैल 2022 में इस थाने को स्वीकृति दी गई थी, क्या यह स्वीकृति केवल कागजों में ही रह जाएगी?"

वहीं, विधायक मीणा के सवाल का जवाब देते हुए मंत्री धारीवाल ने कहा- "आपकी इच्छा पर ही नसिरदा में थाना खोला गया और आपको कुछ पता ही नहीं है. वहां हेड कांस्टेबल एसआई और कांस्टेबल भी बैठा दिए गए हैं. खैर, आपको इसकी जानकारी होनी चाहिए थी, लेकिन शायद नहीं है."

इसे भी पढ़ें - Congress President Election: नामांकन की चर्चा के बीच गहलोत का दिल्ली दौरा तय

इधर, मंत्री धारीवाल के जवाब पर हरीश मीणा ने तंज कसते हुए कहा- "आप वरिष्ठ हैं, लेकिन जब तक यह चौकी रहेगी तब तक वहां मुकदमे दर्ज नहीं होंगे. लोगों को मुकदमे दर्ज करवाने के लिए 40 किलोमीटर दूर जाना होता है, जबकि चौकी के पास पर्याप्त जमीन और ऑफिस भी है. ऐसे में कोई फाइनेंशियल बर्डन भी नहीं है."

वहीं, नोकझोंक का ये सिलसिला आगे भी जारी रहा. इस बीच मंत्री धारीवाल ने कहा- "हमने 5 महीने में इस थाने की नफरी के लिए 26 गांव शामिल कर लिए हैं और नफरी बढ़ाने में कई विवाद भी थे, जिसमें आप पड़ना नहीं चाहते थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.