चंडीगढ़. हम बात कर रहे हैं राजस्थानी डांसर और सिंगर गोरी मलिक उर्फ गोरी नागोरी की. गोरी नागोरी रहने वाली तो राजस्थान की हैं लेकिन हरियाणा भी उनका दिल खोलकर स्वागत करता है. हरियाणवी गानों पर डांस के चलते वो हरियाणा में भी फेमस हैं. गोरी नागोरी बिग बॉस सीजन 16 का भी हिस्सा रही हैं. बिग बॉस में उन्होंने अपनी अदाओं से दर्शकों को दीवाना बनाया था.
गोरी नागोरी मुख्य तौर पर मॉडल और स्टेज परफॉर्मर हैं. गोरी राजस्थान समेत हरियाणा में भी अपने डांस के चलते खासी लोकप्रिय हैं. उनके गाने जब भी आते हैं वो धूम मचाने के लिए काफी होते हैं. वो हरियाणवी गानों में भी पॉप अप करती हैं. गोरी की स्टाइल कोलंबिया की डांसर और सिंगर शकीरा जैसी है. उनके हिप्स डांस शकीरा से प्रेरित होते हैं. इसीलिए उन्हें राजस्थान की शकीरा भी कहा जाता है. गोरी इंस्टाग्राम पर अपना वीडियो डालती रहती हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
बिग बॉस से मिली पहचान : गोरी नागोरी बिग बॉस 16 में बेहद चर्चित प्रतिभागी हैं. सलमान खान भी उनके डांस के दीवाने हैं. सलमान के साथ गोरी नागोरी ने एक परफॉर्मेंस भी किया. बिग बॉस में जाने के बाद गोरी नागोरी पूरे देश में लोकप्रिय हो गईं. गोरी नागोरी अपने गानों के अलावा इंस्टाग्राम पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. हरियाणवी गाने उनकी खास पसंद हैं. हरियाणवी गाने पर भी वो अक्सर रील बनाती हैं. उनकी दिलकश अदा और स्टाइल पर उनके चाहने वाले फिदा हो जाते हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
नागौरी का राजस्थानी गीत 'ले फोटू' यूट्यूब पर बहुत चर्चित हुआ. Youtube पर इस गाने के 585 मिलियन व्यू हैं. उनके पास राजस्थान और हरियाणा के गानों पर नृत्य करने की एक विशिष्ट शैली है. गोरी अपने चाहने वालों के लिए इंस्टारग्राम पर वीडियो डालती रहती हैं. इंस्टाग्राम पर उनके डांस काफी देखे जाते हैं. बताया जाता है कि शकीरा के डांस को देखकर गोरी नागोरी ने उन्हें नकल करना शुरू कर दिया. गोरी नागोरी को राजस्थानी शकीरा के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि उनकी चाल कोलंबियाई गायिका और डांसर शकीरा से मिलती जुलती है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
गोरी नागोरी ने मराठी बिग बॉस सीजन 4 में भी हिस्सा लिया था. जहां से उन्हें काफी प्रसिद्धि मिली. गोरी मलिक का जन्म राजस्थान के नागौर जिले में हुआ. स्टेज परफॉर्मेंस के लिए ही उनके नाम गोरी के साथ जिले का नाम भी जुड़ गया. जिसके बाद उनका नाम गोरी नागौरी पड़ गया. गोरी ने अपनी पढ़ाई राजस्थान के नागौर के घोटिया हायर सेकेंडरी स्कूल से की. जबकि जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय से उन्होने स्नातक पूरा किया.