डूंगरपुर. गुजरात से खरीदे वाहनों पर परिवहन विभाग की ओर से टैक्स वसूलने की कार्रवाई के विरोध में भाजयुमो ने मंगलवार को कलेक्ट्री पर प्रदर्शन किया. भाजयुमो ने टैक्स वसूलने की कार्रवाई को रोकने की मांग करते हुए राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा और ऐसा नहीं होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है.
गुजरात से खरीदे वाहनों पर टैक्स वसूलने की कार्रवाई के विरोध में उतरी भाजपा बता दें, कि भाजयुमो जिलाध्यक्ष पंकज जैन के नेतृत्व में मंगलवार को कलेक्ट्री के सामने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया गया. इस दौरान राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. पंकज जैन ने कहा, कि वागड़ के कई लोग गुजरात मे रोजगाररत है और कई लोग अपने छोटे-मोटे व्यापार को लेकर गुजरात के वाहन खरीदे, जहां टैक्स राजस्थान से कम होने के कारण वाहन सस्ते मिलते है. लेकिन इस पर भी राजस्थान सरकार ने गुजरात नंबर के वाहनों पर टैक्स वसूलने के आदेश जारी कर दिए है, जिस कारण परिवहन विभाग की ओर से नोटिस जारी कर टैक्स वसूली की कार्रवाई की जा रही है.
पढ़ेंः टूरिज्म पर कोरोना अटैक : जयपुर के आमेर महल में नहीं पहुंच रहे सैलानी, पर्यटन विभाग को करोड़ों का नुकसान
पंकज जैन ने कहा, की वागड़ के कई लोग छोटे-मोटे काम कर अपने परिवार का पेट पाल रहे है. ऐसे में गरीब लोगों को आर्थिक परेशानी झेलनी पड़ रही है. भाजयुमो ने राज्यपाल के नाम अतिरिक्त जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपकर टैक्स वसूली को बंद करने की मांग की गई. साथ ही ऐसा नहीं होने पर धरना-प्रदर्शन, चक्काजाम और आंदोलन की चेतावनी दी है.