सूर्यापेट (तेलंगाना) : एक बस के खड़े ट्रक के टकरा जाने से पांच श्रमिकों की मौत हो गई. वहीं कई लोग घायल हो गए. हादसा शुक्रवार को ऐलापुरम के पास सूर्यपेट-खम्मम राजमार्ग पर हुआ. मृतकों में दो महिलाएं भी शामिल हैं.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार सभी मृतक प्रवासी मजदूर थे जो काम की तलाश में ओडिशा से हैदराबाद जा रहे थे. पुलिस के मुताबिक दुर्घटना तब हुई जब एक निजी ट्रैवल्स बस सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई. ट्रक का टायर फट जाने की वजह से ट्रक सड़क के किनारे खड़ा था तथा उसमें रेत भरी थी.
बस के तेज रफ्तार होने की वजह ड्राइवर नियंत्रण नहीं कर सका और गाड़ी ट्रक से टकरा गई. एक स्थानीय प्रत्यक्षदर्शी ने बताया, "बस टक्कर अचानक और काफी तेज हुई, इससे किसी को समझने का मौका ही नहीं मिला." वहीं हादसे में घायलों की पहचान प्रवासी श्रमिकों के रूप में की गई है, जिन्हें शुरू में इलाज के लिए सूर्यापेट सरकारी अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना में घायल हुए चार अन्य लोगों को बाद में बेहतर इलाज के लिए हैदराबाद भेज दिया गया.
बताया जाता है कि बस गुरुवार को दोपहर 2.30 बजे ओडिशा के नुआपाड़ा जिले के सिनापल्ली से रवाना हुई थी. वहीं कोव्वुर से कोहिर जा रहा रेत से भरा ट्रक टायर फटने के बाद सड़क किनारे खड़ा था. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि ड्राइवर ने ट्रक के टायर की मरम्मत के लिए सड़क के किनारे रोक दिया था. दुर्भाग्य से बस बहुत तेज गति से आई और खड़े ट्रक से टकरा गई. हालांकि स्थानीय अधिकारी अभी भी दुर्घटना के कारणों की जांच कर रहे हैं. पुलिस ने मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है और कहा कि घायलों की सहायता के लिए प्रयास किए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- मैं पुलिस कमिश्नर शिंदे बोल रहा हूं... गिरफ्तारी का डर दिखाया और ठग लिए 58 लाख रुपये