नई दिल्ली: तिहाड़ जेल में बंद अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को नाक में साइनस की समस्या होने पर दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया है. अस्पताल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार छोटा राजन का साइनस की समस्या के चलते नाक का ऑपरेशन होना है. इसलिए उनको एम्स में भर्ती कराया गया है. हालांकि, अभी ऑपरेशन हुआ नहीं है. डॉक्टरों की सलाह और प्रारंभिक परीक्षणों के लिए अभी छोटा राजन एम्स में ही भर्ती है. ऑपरेशन होने के बाद उसे वापस तिहाड़ जेल भेज दिया जाएगा.
मिली जानकारी के मुताबिक, छोटा राजन को इलाज के लिए दिल्ली एम्स के जिस वार्ड में भर्ती कराया गया, उसके बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी की गई है. छोटा राजन के क्रिमिनल रिकॉर्ड को देखते हुए दिल्ली पुलिस वार्ड के पास पहरा दे रही है.
राजन को स्वास्थ्य संबंधी कई समस्या: दरअसल, 64 वर्षीय छोटा राजन को पहले से भी कई स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हैं. छोटा राजन को कई संगीन अपराधों में दोषी ठहराए जाने के बाद सजा हुई है, जिसकी वजह से वह कई सालों से तिहाड़ जिले में बंद है. छोटा राजन की साइनस की समस्या कितनी गंभीर है और उसकी सर्जरी कब होगी? इसको लेकर अभी एम्स की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है.
मुंबई अंडरवर्ल्ड का बड़ा नाम है छोटा राजन: बता दें कि छोटा राजन का असली नाम राजेंद्र सदाशिव निखलजे है. वह मुंबई अंडरवर्ल्ड का बड़ा नाम रहा है. उसे वर्ष 2015 में इंडोनेशिया के बाली से गिरफ्तार करके प्रत्यर्पण के जरिए भारत लाया गया था, तभी से वह तिहाड़ जिले में कई आपराधिक मामलों में सजा पूरी कर रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, छोटा राजन ने वर्ष 1980 में अपराध की दुनिया में कदम रखा था. उसके बाद वह दाऊद इब्राहिम का भी करीबी रहा. वर्ष 1993 में हुए मुंबई में सीरियल ब्लास्ट के बाद दाऊद इब्राहिम और उसकी राहें अलग-अलग हो गई.
ये भी पढ़ें: