नई दिल्ली : भारत के पूर्व क्रिकेटर और पूर्व कोच रवि शास्त्री का मानना है कि खतरनाक तेज गेंदबाजी आक्रमण और होम कंडीशन में खेलने से मेजबान पाकिस्तान आगामी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में दमदार प्रदर्शन कर सकता है, लेकिन उसे जाहुर तौर पर सलामी बल्लेबाज सैम अयूब की कमी खलेगी. गत चैंपियन पाकिस्तान ने हाल में दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार 3 वनडे सीरीज जीती है जिससे वह आत्मविश्वास के साथ चैंपियंस ट्रॉफी में उतरेगा.
रवि शास्त्री ने किया पाकिस्तान का समर्थन
शास्त्री ने ICC रिव्यू में कहा, 'मेरा मानना है कि पाकिस्तान इस तरह की टीम है जिसने पिछले 6 से 8 महीनों में सीमित ओवरों की क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है खासकर दक्षिण अफ्रीका में उसका प्रदर्शन बेहतरीन था'.
Can Pakistan claim #ChampionsTrophy silverware? 🏆
— ICC (@ICC) February 10, 2025
Ravi Shastri and Ricky Ponting share their predictions on The ICC Review 🏏https://t.co/HfLHv2xUNA
सेमीफाइनल में पहुंच सकती है पाकिस्तान
पाकिस्तान की टीम के महत्वपूर्ण खिलाड़ी अयूब चोटिल होने के कारण इस टूर्नामेंट में नहीं खेल पाएंगे लेकिन शास्त्री का मानना है कि इसके बावजूद उसकी टीम में काफी अच्छे खिलाड़ी हैं. उन्होंने कहा, 'उसे शीर्ष क्रम में अयूब की कमी महसूस होगी क्योंकि वह महत्वपूर्ण खिलाड़ी है लेकिन पाकिस्तान की टीम घरेलू परिस्थितियों में खतरनाक टीम है. मेरा मानना है कि उसे सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करना चाहिए. इसके बाद कोई भी टीम जीत सकती है'.
Former Indian cricketer Ravi Shastri has shared his views on Pakistan’s chances at the upcoming Champions Trophy 2025. 🇵🇰
— Green Team (@GreenTeam1992) February 10, 2025
Where do you think the hosts and defending champions end in this tournament?#CT2025 #Cricket #GreenTeam #OurGameOurPassion #KhelKaJunoon #ChampionsTrophy pic.twitter.com/HgUP0NZw5f
रिकी पोंटिंग ने तेज गेंदबाजों को सराहा
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने शास्त्री की बात पर सहमति जताते हुए पाकिस्तान के तेज गेंदबाजी आक्रमण का जिक्र किया, जिसमें शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन शामिल हैं. पोंटिंग ने कहा, 'मैं रवि से पूरी तरह सहमत हूं. अयूब शानदार खिलाड़ी है और उनकी कमी पूरा करना मुश्किल होगा, लेकिन पाकिस्तान का तेज गेंदबाजी आक्रमण बहुत अच्छा है. शाहीन अफरीदी और नसीम शाह की अगुवाई में उसके तेज गेंदबाजों ने हाल के दिनों में अच्छा प्रदर्शन किया है. उनके पास किसी भी तरह की बल्लेबाजी लाइनअप को परेशान करने के लिए तेजी और कौशल है'.
बता दें कि, पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपना पहला मुकाबला 19 फरवरी को कराची में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगा. इसके बाद उसका सामना 23 फरवरी को दुबई में चिर-प्रतिद्वंद्वी भारत से होगा.