ETV Bharat / sports

पाकिस्तान के सपोर्ट में उतरा यह भारतीय दिग्गज, बड़ी भविष्यवाणी कर सभी को चौंकाया - CHAMPIONS TROPHY 2025

Champions Trophy 2025 से पहले इस भारतीय दिग्गज ने पाकिस्तान का समर्थन करते हुए बड़ी भविष्यवाणी की है. पढे़ं पूरी खबर.

Pakistan Cricket team
पाकिस्तान क्रिकेट टीम (AFP Photo)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Feb 10, 2025, 5:30 PM IST

नई दिल्ली : भारत के पूर्व क्रिकेटर और पूर्व कोच रवि शास्त्री का मानना ​​है कि खतरनाक तेज गेंदबाजी आक्रमण और होम कंडीशन में खेलने से मेजबान पाकिस्तान आगामी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में दमदार प्रदर्शन कर सकता है, लेकिन उसे जाहुर तौर पर सलामी बल्लेबाज सैम अयूब की कमी खलेगी. गत चैंपियन पाकिस्तान ने हाल में दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार 3 वनडे सीरीज जीती है जिससे वह आत्मविश्वास के साथ चैंपियंस ट्रॉफी में उतरेगा.

रवि शास्त्री ने किया पाकिस्तान का समर्थन
शास्त्री ने ICC रिव्यू में कहा, 'मेरा मानना है कि पाकिस्तान इस तरह की टीम है जिसने पिछले 6 से 8 महीनों में सीमित ओवरों की क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है खासकर दक्षिण अफ्रीका में उसका प्रदर्शन बेहतरीन था'.

सेमीफाइनल में पहुंच सकती है पाकिस्तान
पाकिस्तान की टीम के महत्वपूर्ण खिलाड़ी अयूब चोटिल होने के कारण इस टूर्नामेंट में नहीं खेल पाएंगे लेकिन शास्त्री का मानना है कि इसके बावजूद उसकी टीम में काफी अच्छे खिलाड़ी हैं. उन्होंने कहा, 'उसे शीर्ष क्रम में अयूब की कमी महसूस होगी क्योंकि वह महत्वपूर्ण खिलाड़ी है लेकिन पाकिस्तान की टीम घरेलू परिस्थितियों में खतरनाक टीम है. मेरा मानना है कि उसे सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करना चाहिए. इसके बाद कोई भी टीम जीत सकती है'.

रिकी पोंटिंग ने तेज गेंदबाजों को सराहा
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने शास्त्री की बात पर सहमति जताते हुए पाकिस्तान के तेज गेंदबाजी आक्रमण का जिक्र किया, जिसमें शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन शामिल हैं. पोंटिंग ने कहा, 'मैं रवि से पूरी तरह सहमत हूं. अयूब शानदार खिलाड़ी है और उनकी कमी पूरा करना मुश्किल होगा, लेकिन पाकिस्तान का तेज गेंदबाजी आक्रमण बहुत अच्छा है. शाहीन अफरीदी और नसीम शाह की अगुवाई में उसके तेज गेंदबाजों ने हाल के दिनों में अच्छा प्रदर्शन किया है. उनके पास किसी भी तरह की बल्लेबाजी लाइनअप को परेशान करने के लिए तेजी और कौशल है'.

बता दें कि, पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपना पहला मुकाबला 19 फरवरी को कराची में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगा. इसके बाद उसका सामना 23 फरवरी को दुबई में चिर-प्रतिद्वंद्वी भारत से होगा.

ये भी पढे़ं :-

नई दिल्ली : भारत के पूर्व क्रिकेटर और पूर्व कोच रवि शास्त्री का मानना ​​है कि खतरनाक तेज गेंदबाजी आक्रमण और होम कंडीशन में खेलने से मेजबान पाकिस्तान आगामी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में दमदार प्रदर्शन कर सकता है, लेकिन उसे जाहुर तौर पर सलामी बल्लेबाज सैम अयूब की कमी खलेगी. गत चैंपियन पाकिस्तान ने हाल में दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार 3 वनडे सीरीज जीती है जिससे वह आत्मविश्वास के साथ चैंपियंस ट्रॉफी में उतरेगा.

रवि शास्त्री ने किया पाकिस्तान का समर्थन
शास्त्री ने ICC रिव्यू में कहा, 'मेरा मानना है कि पाकिस्तान इस तरह की टीम है जिसने पिछले 6 से 8 महीनों में सीमित ओवरों की क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है खासकर दक्षिण अफ्रीका में उसका प्रदर्शन बेहतरीन था'.

सेमीफाइनल में पहुंच सकती है पाकिस्तान
पाकिस्तान की टीम के महत्वपूर्ण खिलाड़ी अयूब चोटिल होने के कारण इस टूर्नामेंट में नहीं खेल पाएंगे लेकिन शास्त्री का मानना है कि इसके बावजूद उसकी टीम में काफी अच्छे खिलाड़ी हैं. उन्होंने कहा, 'उसे शीर्ष क्रम में अयूब की कमी महसूस होगी क्योंकि वह महत्वपूर्ण खिलाड़ी है लेकिन पाकिस्तान की टीम घरेलू परिस्थितियों में खतरनाक टीम है. मेरा मानना है कि उसे सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करना चाहिए. इसके बाद कोई भी टीम जीत सकती है'.

रिकी पोंटिंग ने तेज गेंदबाजों को सराहा
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने शास्त्री की बात पर सहमति जताते हुए पाकिस्तान के तेज गेंदबाजी आक्रमण का जिक्र किया, जिसमें शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन शामिल हैं. पोंटिंग ने कहा, 'मैं रवि से पूरी तरह सहमत हूं. अयूब शानदार खिलाड़ी है और उनकी कमी पूरा करना मुश्किल होगा, लेकिन पाकिस्तान का तेज गेंदबाजी आक्रमण बहुत अच्छा है. शाहीन अफरीदी और नसीम शाह की अगुवाई में उसके तेज गेंदबाजों ने हाल के दिनों में अच्छा प्रदर्शन किया है. उनके पास किसी भी तरह की बल्लेबाजी लाइनअप को परेशान करने के लिए तेजी और कौशल है'.

बता दें कि, पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपना पहला मुकाबला 19 फरवरी को कराची में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगा. इसके बाद उसका सामना 23 फरवरी को दुबई में चिर-प्रतिद्वंद्वी भारत से होगा.

ये भी पढे़ं :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.