नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गौतमपुरी में एक लड़के की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए ज़ीटीबी अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया है. हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. आरोपियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है. मृतक की पहचान अफनान के तौर पर हुई है वह गौतमपुरी इलाके का रहने वाला था.
उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी आशीष मिश्रा ने सोमवार को बताया कि रविवार रात 9:45 बजे पर गौतमपुरी के गली नंबर 7 में एक लड़के के खून से लथपथ हालत में होने की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. घायल को अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. लड़के की चाकू से गोदकर हत्या की गई.
डीसीपी का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए जीटीवी अस्पताल की मोर्चरी भेज दिया गया है. क्राइम टीम और फोरेंसिक टीम से घटनास्थल का निरीक्षण कराया गया. हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. जांच के लिए कई टीमों का गठन किया गया है. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है, ताकि हत्यारे की पहचान हो सके. मृतक के परिजनों का कहना है कि मृतक की किसी से कोई रंजिश नहीं थी. वह शादी कार्ड की प्रिंटिंग प्रेस में काम करता था.
लड़के की हत्या से इलाके के लोगों में रोष है. क्षेत्र के लोगों का कहना है कि इलाके में हत्या लूट स्नैचिंग चोरी आम हो गई है पुलिस का ख़ौफ़ खत्म हो गया है. बदमाश कभी भी आपराधिक वारदातों को अंजाम देने से नहीं डरते है. लोगों का कहना है कि पुलिस कर्मी इलाके में गस्त भी नहीं करते, जिसकी वजह से अपराधियों का मनोबल लगातार बढ़ता जा रहा है.
ये भी पढ़ें :