ETV Bharat / bharat

HMPV को लेकर सरकार ने जारी की हेल्‍थ एडवाइजरी, सावधानी बरतने की सलाह - SIKKIM GOVERNMENT ISSUED ADVISORY

एचएमपीवी वायरस को लेकर सिक्किम सरकार ने हेल्‍थ एडवाइजरी जारी की है. लक्षण दिखने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र जाने की सलाह दी गई है.

SIKKIM GOVERNMENT ISSUED ADVISORY
HMPV को लेकर सरकार ने जारी की हेल्‍थ एडवाइजरी (Photo credit- IANS)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : 4 hours ago

हैदराबाद: चीन में ह्यूमन मेटा-न्यूमोवायरस (HMPV) के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है. इस बीमारी के बढ़ते मामलों को देखते हुए सिक्किम सरकार ने स्थिति पर कड़ी नजर रखने के लिए एडवाइजरी जारी की है. दरअसल, सिक्किम की सीमा 200 किलोमीटर चीन के साथ जुड़ी है. यह उत्तर और पूर्वोत्तर में तिब्बत से घिरा हुआ है.

एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि, मुख्य सचिव ने आज स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के साथ बैठक की, जिसमें एचएमपीवी के खतरे का मूल्यांकन किया गया और इस बीमारी से निपटने के लिए राज्य में या तैयारी है इसकी समीक्षा की गई. अधिकारी के अनुसार, बैठक में वायरस से होने वाले विभिन्न पहलुओं, इसके संचरण के तरीके और इससे होने वाले लक्षणों पर की चर्चा की गई.

लगातार निगरानी बनाए हुए है विभाग
अधिकारी ने कहा, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग स्थिति पर लगातार निगरानी बनाए हुए है. लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि उपलब्ध डेटा के अनुसार, वायरस भारत में कोई असामान्य या गंभीर स्थीती पैदा नहीं कर रहा है. उन्होंने बताया कि लोगों को इस बीमारी से बचने के उपायों का पालन करने और लक्षण दिखने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों से संपर्क करने की सलाह दी गई है.

ऐसे फैलता है एचएमपीवी
बता दें कि, एचएमपीवी वायरस की पहचान पहली बार 2001 में हुई थी और तब से यह दुनिया के लगभग सभी हिस्सों में पाया गया है. यह वायरस श्वसन संबंधी बीमारी पैदा करता है. कमजोर इम्यून सिस्टम वाले लोगों को यह गंभीर हो सकता है. एचएमपीवी संक्रमित व्यक्तियों के साथ खांसने, छींकने, हाथ मिलाने से फैलता है. इसके आम लक्षणों में खांसी, नाक बहना, बुखार, गले में खराश रहना शामिल हैं.

यह भी पढ़ें- HMPV VIRUS: 11 प्वाइंट्स में समझें HMPV वायरस के बारे में; जानिए लक्षण और बचाव के उपाय

हैदराबाद: चीन में ह्यूमन मेटा-न्यूमोवायरस (HMPV) के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है. इस बीमारी के बढ़ते मामलों को देखते हुए सिक्किम सरकार ने स्थिति पर कड़ी नजर रखने के लिए एडवाइजरी जारी की है. दरअसल, सिक्किम की सीमा 200 किलोमीटर चीन के साथ जुड़ी है. यह उत्तर और पूर्वोत्तर में तिब्बत से घिरा हुआ है.

एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि, मुख्य सचिव ने आज स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के साथ बैठक की, जिसमें एचएमपीवी के खतरे का मूल्यांकन किया गया और इस बीमारी से निपटने के लिए राज्य में या तैयारी है इसकी समीक्षा की गई. अधिकारी के अनुसार, बैठक में वायरस से होने वाले विभिन्न पहलुओं, इसके संचरण के तरीके और इससे होने वाले लक्षणों पर की चर्चा की गई.

लगातार निगरानी बनाए हुए है विभाग
अधिकारी ने कहा, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग स्थिति पर लगातार निगरानी बनाए हुए है. लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि उपलब्ध डेटा के अनुसार, वायरस भारत में कोई असामान्य या गंभीर स्थीती पैदा नहीं कर रहा है. उन्होंने बताया कि लोगों को इस बीमारी से बचने के उपायों का पालन करने और लक्षण दिखने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों से संपर्क करने की सलाह दी गई है.

ऐसे फैलता है एचएमपीवी
बता दें कि, एचएमपीवी वायरस की पहचान पहली बार 2001 में हुई थी और तब से यह दुनिया के लगभग सभी हिस्सों में पाया गया है. यह वायरस श्वसन संबंधी बीमारी पैदा करता है. कमजोर इम्यून सिस्टम वाले लोगों को यह गंभीर हो सकता है. एचएमपीवी संक्रमित व्यक्तियों के साथ खांसने, छींकने, हाथ मिलाने से फैलता है. इसके आम लक्षणों में खांसी, नाक बहना, बुखार, गले में खराश रहना शामिल हैं.

यह भी पढ़ें- HMPV VIRUS: 11 प्वाइंट्स में समझें HMPV वायरस के बारे में; जानिए लक्षण और बचाव के उपाय

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.