ETV Bharat / sports

विराट कोहली पत्नी अनुष्का शर्मा और बच्चों संग पहुंचे वृंदावन, प्रेमानंद जी महाराज का लिया आशीर्वाद - VIRAT KOHLI REACHED VRINDAVAN

प्रेमानंद जी महाराज का आशीर्वाद लेने के लिए विराट कोहली अपने परिवार संग वृंदावन पहुंच गए हैं. वह चैंपियंस ट्रॉफी से पहले मथुरा पहुंचे हैं.

Virat Kohli And Anushka Sharma with Premanand Ji Maharaj
विराट कोहली, अनुष्का शर्मा और प्रेमानंद जी महाराज (IANS and Social Media Screenshot)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : 3 hours ago

नई दिल्ली: इंडियन क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इन दिनों खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. न्यूजीलैंड और फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में विराट के बल्ले से रन नहीं निकले. ऐसे में अब वो एक बार फिर भगवान की शरण में पहुंच चुके हैं.

विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा और दोनों बच्चों समेत वृंदावन पहुंच और वहां पहुंचकर उन्होंने प्रेमानंद जी महाराज के दर्शन किए और उनका आशीर्वाद लिया. विराट के परिवार के फोटो और वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहे हैं.

इस दौरान विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने महाराज जी का आशीर्वाद लिया और उनके चरणों में नमन अर्पण कर उनके साथ संवादा भी किया. महाराज जी विराट से पूछते हैं, ठीक हो आप, मन प्रसन्न है. इस दौरान विराट को शॉल और अनुष्का को एक चुनरी पहन कर दोनों को सम्मानित भी किया गया.

इस वीडियो में विराट कोहली की बेटी वामिका और बेटा अकाय भी नजर आ रहे हैं. लेकिन दोनों के चेहरे छिपाया गया है. क्योंकि ये दोनों मीडिया के सामने अपने बच्चों को लाना नहीं चाहते हैं.

विराट-अनुष्का ने महाराज जी से लिया आशीर्वाद
इसके बाद अनुष्का कहती हैं कि पिछली बार जब हम आए थे तब मन में कुछ सवाल थे. महराज जी कहते हैं, हम साधना करके लोगों को प्रसन्नता दे रहे है. ये एक खेल से ही पूरे भारत को प्रसन्न कर देते हैं. इनके जीतने पर पूरे भारत में पटाखे जलते हैं और आनंद मनाया जाता है. ये भी तो उनकी साधना है. इनको भगवान ने खेल सेवा दी है. अनुष्का कहती है, मुझे बस प्रेम भक्ति दे दो महाराज जी. इस पर वह कहते हैं, बहुत बहादुर है ये लोग, इतना सम्मान पाने के बाद भक्ति की ओर अग्रसर होना बहुत बड़ी बात होती है.

आपको बता दें कि 19 फरवरी से शुरू होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में विराट कोहली पर टीम इंडिया का दारोमदार काफी हद तक होगा. ऐसे में वो जल्द से जल्द अपनी फॉर्म हासिल करना चाहेंगे. उससे पहले वो भगवान की भक्ति में लीन होना और आत्मीय सुकूंन पाकर अपना फॉर्म को हासिल करने की प्रसाय कर रहे हैं.

इससे पहले भी विराट कोहली को अपने पत्नी और बच्चों के साथ उत्तराखंड के कैंची धाम में देखा गया था, जहां वो नीम करोली बाबा के दर्शन करने के लिए पहुंचे थे. विराट पहले भगवान और भक्ति में कम भरोसा करते थे लेकिन पिछले कुछ सालों में उन्हें भगवान के दर पर अक्सर देखा गया है.

ये खबर भी पढ़ें : युवराज सिंह का करियर समाप्त करने के पीछे विराट कोहली का हाथ, पूर्व क्रिकेटर ने किया बड़ा खुलासा

नई दिल्ली: इंडियन क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इन दिनों खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. न्यूजीलैंड और फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में विराट के बल्ले से रन नहीं निकले. ऐसे में अब वो एक बार फिर भगवान की शरण में पहुंच चुके हैं.

विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा और दोनों बच्चों समेत वृंदावन पहुंच और वहां पहुंचकर उन्होंने प्रेमानंद जी महाराज के दर्शन किए और उनका आशीर्वाद लिया. विराट के परिवार के फोटो और वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहे हैं.

इस दौरान विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने महाराज जी का आशीर्वाद लिया और उनके चरणों में नमन अर्पण कर उनके साथ संवादा भी किया. महाराज जी विराट से पूछते हैं, ठीक हो आप, मन प्रसन्न है. इस दौरान विराट को शॉल और अनुष्का को एक चुनरी पहन कर दोनों को सम्मानित भी किया गया.

इस वीडियो में विराट कोहली की बेटी वामिका और बेटा अकाय भी नजर आ रहे हैं. लेकिन दोनों के चेहरे छिपाया गया है. क्योंकि ये दोनों मीडिया के सामने अपने बच्चों को लाना नहीं चाहते हैं.

विराट-अनुष्का ने महाराज जी से लिया आशीर्वाद
इसके बाद अनुष्का कहती हैं कि पिछली बार जब हम आए थे तब मन में कुछ सवाल थे. महराज जी कहते हैं, हम साधना करके लोगों को प्रसन्नता दे रहे है. ये एक खेल से ही पूरे भारत को प्रसन्न कर देते हैं. इनके जीतने पर पूरे भारत में पटाखे जलते हैं और आनंद मनाया जाता है. ये भी तो उनकी साधना है. इनको भगवान ने खेल सेवा दी है. अनुष्का कहती है, मुझे बस प्रेम भक्ति दे दो महाराज जी. इस पर वह कहते हैं, बहुत बहादुर है ये लोग, इतना सम्मान पाने के बाद भक्ति की ओर अग्रसर होना बहुत बड़ी बात होती है.

आपको बता दें कि 19 फरवरी से शुरू होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में विराट कोहली पर टीम इंडिया का दारोमदार काफी हद तक होगा. ऐसे में वो जल्द से जल्द अपनी फॉर्म हासिल करना चाहेंगे. उससे पहले वो भगवान की भक्ति में लीन होना और आत्मीय सुकूंन पाकर अपना फॉर्म को हासिल करने की प्रसाय कर रहे हैं.

इससे पहले भी विराट कोहली को अपने पत्नी और बच्चों के साथ उत्तराखंड के कैंची धाम में देखा गया था, जहां वो नीम करोली बाबा के दर्शन करने के लिए पहुंचे थे. विराट पहले भगवान और भक्ति में कम भरोसा करते थे लेकिन पिछले कुछ सालों में उन्हें भगवान के दर पर अक्सर देखा गया है.

ये खबर भी पढ़ें : युवराज सिंह का करियर समाप्त करने के पीछे विराट कोहली का हाथ, पूर्व क्रिकेटर ने किया बड़ा खुलासा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.