धौलपुर. जिले के नादनपुर थाना इलाके के गांव विजय का पुरा में मंगलवार को हैंडपंप दुरुस्त करते समय हाईटेंशन लाइन से पाइप लाइन टकराने पर 8 लोग झुलस गए. हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक महिला समेत 6 लोग गंभीर रूप से झुलस गए. घायलों को बसेड़ी और बाड़ी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर बसेड़ी सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है.
थाना प्रभारी रामअवतार बैरवा ने बताया कि हैंडपंप के अंदर फंसी लोहे की पाइप लाइन खींचते समय ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन से टकरा गई. हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से लवकुश उर्फ लोकेश (17) और ध्रुव (22) पुत्र गुटई जाटव की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि साथ काम कर रहे 6 लोग गंभीर रूप से झुलस गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर बसेड़ी और बाड़ी सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. बुधवार सुबह परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया जाएगा.
पढ़ें. Rajasthan Jaisalmer Jail: सिलेंडर में लीकेज से अचानक लगी आग, 4 कैदी झुलसे, 2 की हालत गंभीर
ये 6 लोग झुलसे : घायलों में रामवीर (50) पुत्र गुटई, थान सिंह (30) पुत्र गुटई, हरिचंद (45) पुत्र गुटई, धीर सिंह (40) पुत्र सीताराम जाटव और राजकीय सेवा से सेवानिवृत्त मैकेनिक हाकिम खां निवासी हरिसिंह का पुरा और शिमला (40) पत्नी रामवीर हैंडपंप हादसे में झुलस गए हैं. इनमें शिमला और रामवीर की हालत नाजुक बनी हुई है. इनका उपचार बाड़ी राजकीय सामान्य चिकित्सालय में चल रहा है. पुलिस ने घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है. घटना से गांव विजय का पुरा में सन्नाटा पसर गया है. एक साथ 2 युवकों की मौत और 6 लोगों के झुलसने की खबर से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.