ETV Bharat / state

Special: दुनिया के सबसे छोटे हार्मोनियम के बनने के पीछे की कहानी... - how to make harmonium

चूरू के कलाकार अशोक आर्य ने दुनिया का सबसे छोटा हारमोनियम बनाया है. यह हारमोनियम छोटा भले ही है लेकिन इसकी साउंड बड़े-बड़े हारमोनियम से कहीं बेहतर है. जहां सामान्य हारमोनियम में 2 से 3 रीड सेट लगे होते हैं, वहीं इस हारमोनियम में 6 रीड सेट लगे हुए हैं.

world smallest harmonium,  how to make harmonium
दुनिया का सबसे छोटा हारमोनियम
author img

By

Published : Feb 15, 2021, 7:27 PM IST

चूरू. सुजानगढ़ तहसील के रहने वाले अशोक आर्य ने दुनिया का सबसे छोटा हारमोनियम बनाया है. यह हारमोनियम बाकी हारमोनियम से अलग है. उनके छोटे भाई के बेटे की ऊंगलियां बड़े हारमोनियम पर नहीं आ रही थी. जिसके बाद उन्होंने इस हारमोनियम को बनाया. अशोक आर्य को लकड़ी के स्क्रैप से विभिन्न प्रकार की कलाकृति से साजो-सामान बनाने में महारत हासिल है. उनके पास देश-विदेश की डेढ़ हजार लकड़ियों का संग्रह है.

पढे़ं: भाजपा सांसद ने कहा- किसानों को खालिस्तानी, पाकिस्तानी कहना ठीक नहीं

क्या खास है इस हारमोनियम में

आमतौर पर हारमोनियम में 2 और 3 रीड सेट लगे होते हैं. लेकिन अशोक आर्य ने बताया कि इस छोटे हारमोनियम में 6 रीड सेट लगे हुए हैं. इस हारमोनियम की साइज की बात करें तो यह 9 इंज लंबा, 6 इंज चौड़ा और 5 इंज ऊंचा है. इसमें डबल रिडेड और दो सप्तक हैं. इस हारमोनियम को बनाने के लिए आर्य को 2 महीने का समय लगा. उनका यह रिकॉर्ड जीनियस बुक ऑफ रिकार्ड में भी दर्ज है.

दुनिया का सबसे छोटा हारमोनियम

उन्होंने बताया कि उनके छोटे भाई का लड़का 2 साल का है. उसकी ऊंगलियां हारमोनियम पर ठीक से नहीं आ रही थी. जिसके चलते उनके मन में छोटा हारमोनियम बनाने का ख्याल आया. हारमोनियम में सबसे महत्वपूर्ण रीड सेट होता है. छोटे साइज के हारमोनियम के लिए आर्य ने खुद से ही रीड सेट बनाया. इस हारमोनियम की रीड सेट काफी सेंसिटिव है. हारमोनियम बिल्कुल देशी तकनीक से बना है. इसमें लकड़ी और पीतल का उपयोग किया गया है.

world smallest harmonium,  how to make harmonium
अशोक आर्य का नाम जीनियस बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज है

इस हारमोनियम में 6 रीड सेट लगाने के पीछे की वजह आर्य ने बताई कि जब भी सामूहिक प्रोग्रामों में गाना बजाना होता है तो काफी लोग एक साथ गाते हैं. जिससे हारमोनियम की आवाज दब जाती है. लेकिन दुनिया का सबसे छोटा हारमोनियम होने के बाद भी 6 रीड सेट के चलते इसकी आवाज बाकी के हारमोनियम से काफी ज्यादा है.

world smallest harmonium,  how to make harmonium
इस हारमोनियम में 6 रीड सेट हैं

वेस्ट लकड़ी से कर चुके हैं कई कमाल

अशोक आर्य पर्यावरण को लेकर काफी सचेत हैं. उन्होंने कहा कि हमें छोटी से भी छोटी लकड़ी को वेस्ट नहीं करना चाहिए. आर्य अपने खाली समय में स्क्रैप की लकड़ी से विभिन्न प्रकार के साजो-सामान बनाते रहते हैं. उन्होंने लकड़ी के वेस्ट स्क्रैप से ताजमहल और कई मंदिर बनाए हैं. उनको तरह-तरह के खिलौने बनाने में भी महारत हासिल है. बैलगाड़ी, पानी का जहाज, फ्रूट स्टैंड, फ्लावर स्टैंड, मोमबती स्टैंड, सिंदूरदानी लकड़ी की चूड़ियां उन्होंने खराब हो चुकी लकड़ी के टुकड़ों से बनाई हैं.

चूरू. सुजानगढ़ तहसील के रहने वाले अशोक आर्य ने दुनिया का सबसे छोटा हारमोनियम बनाया है. यह हारमोनियम बाकी हारमोनियम से अलग है. उनके छोटे भाई के बेटे की ऊंगलियां बड़े हारमोनियम पर नहीं आ रही थी. जिसके बाद उन्होंने इस हारमोनियम को बनाया. अशोक आर्य को लकड़ी के स्क्रैप से विभिन्न प्रकार की कलाकृति से साजो-सामान बनाने में महारत हासिल है. उनके पास देश-विदेश की डेढ़ हजार लकड़ियों का संग्रह है.

पढे़ं: भाजपा सांसद ने कहा- किसानों को खालिस्तानी, पाकिस्तानी कहना ठीक नहीं

क्या खास है इस हारमोनियम में

आमतौर पर हारमोनियम में 2 और 3 रीड सेट लगे होते हैं. लेकिन अशोक आर्य ने बताया कि इस छोटे हारमोनियम में 6 रीड सेट लगे हुए हैं. इस हारमोनियम की साइज की बात करें तो यह 9 इंज लंबा, 6 इंज चौड़ा और 5 इंज ऊंचा है. इसमें डबल रिडेड और दो सप्तक हैं. इस हारमोनियम को बनाने के लिए आर्य को 2 महीने का समय लगा. उनका यह रिकॉर्ड जीनियस बुक ऑफ रिकार्ड में भी दर्ज है.

दुनिया का सबसे छोटा हारमोनियम

उन्होंने बताया कि उनके छोटे भाई का लड़का 2 साल का है. उसकी ऊंगलियां हारमोनियम पर ठीक से नहीं आ रही थी. जिसके चलते उनके मन में छोटा हारमोनियम बनाने का ख्याल आया. हारमोनियम में सबसे महत्वपूर्ण रीड सेट होता है. छोटे साइज के हारमोनियम के लिए आर्य ने खुद से ही रीड सेट बनाया. इस हारमोनियम की रीड सेट काफी सेंसिटिव है. हारमोनियम बिल्कुल देशी तकनीक से बना है. इसमें लकड़ी और पीतल का उपयोग किया गया है.

world smallest harmonium,  how to make harmonium
अशोक आर्य का नाम जीनियस बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज है

इस हारमोनियम में 6 रीड सेट लगाने के पीछे की वजह आर्य ने बताई कि जब भी सामूहिक प्रोग्रामों में गाना बजाना होता है तो काफी लोग एक साथ गाते हैं. जिससे हारमोनियम की आवाज दब जाती है. लेकिन दुनिया का सबसे छोटा हारमोनियम होने के बाद भी 6 रीड सेट के चलते इसकी आवाज बाकी के हारमोनियम से काफी ज्यादा है.

world smallest harmonium,  how to make harmonium
इस हारमोनियम में 6 रीड सेट हैं

वेस्ट लकड़ी से कर चुके हैं कई कमाल

अशोक आर्य पर्यावरण को लेकर काफी सचेत हैं. उन्होंने कहा कि हमें छोटी से भी छोटी लकड़ी को वेस्ट नहीं करना चाहिए. आर्य अपने खाली समय में स्क्रैप की लकड़ी से विभिन्न प्रकार के साजो-सामान बनाते रहते हैं. उन्होंने लकड़ी के वेस्ट स्क्रैप से ताजमहल और कई मंदिर बनाए हैं. उनको तरह-तरह के खिलौने बनाने में भी महारत हासिल है. बैलगाड़ी, पानी का जहाज, फ्रूट स्टैंड, फ्लावर स्टैंड, मोमबती स्टैंड, सिंदूरदानी लकड़ी की चूड़ियां उन्होंने खराब हो चुकी लकड़ी के टुकड़ों से बनाई हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.