जयपुर : संस्कृत शिक्षा विभाग से युवा बेरोजगारों के लिए खुशखबरी आई है. विभाग ने पहले 3003 पदों पर अध्यापक, शारीरिक शिक्षक, पुस्तकालय अध्यक्ष और प्रयोगशाला सहायक के पद पर सीधी भर्ती को लेकर कर्मचारी चयन बोर्ड को अर्थना (रिक्वेस्ट) भेजी थी. इसी क्रम में अब संस्कृत शिक्षा विभाग में 236 कंप्यूटर अनुदेशकों की भर्ती को मंजूरी दी गई है. इसे लेकर जल्द कर्मचारी चयन बोर्ड विज्ञप्ति जारी करेगा.
3003 पदों जारी किए थे : संस्कृत शिक्षा विभाग में कर्मचारी चयन बोर्ड को वरिष्ठ कंप्यूटर अनुदेशक के 22 पदों और बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक के 214 पदों पर भर्ती के लिए अर्थना (रिक्वेस्ट) भेजी है. इस संबंध में संस्कृत शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने बताया कि बीते दिनों प्रदेश में संस्कृत शिक्षा को मजबूत करने के लिए कुल 3003 पदों पर सीधी भर्ती के आदेश जारी किए गए थे. इसकी भी अर्थना राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड को भेजी जा चुकी है. इसमें अध्यापक लेवल-1 और अध्यापक लेवल-2 के लिए कुल 2759 पदों पर भर्ती की जाएगी. शारीरिक शिक्षक थर्ड ग्रेड के लिए 179 पदों पर भर्ती होगी. पुस्तकालय अध्यक्ष थर्ड ग्रेड के लिए 48 पद तथा प्रयोगशाला सहायक के लिए 17 पदों पर भर्ती की जाएगी. वहीं, अब संस्कृत विभाग में 236 पदों पर भर्ती के लिए कर्मचारी चयन बोर्ड को अर्थना भेज दी गई है.
इसे भी पढ़ें- सहायक आचार्य के 30 विषयों के लिए 575 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी, जानें कब और कैसे करें आवेदन
बता दें कि बीते दिनों मंत्रिमंडल की बैठक में संस्कृत शिक्षा विभाग में शारीरिक शिक्षा अनुदेशक ग्रेड-2 और शारीरिक शिक्षा अनुदेशक ग्रेड-3 का पदनाम शिक्षा विभाग की तर्ज पर वरिष्ठ शारीरिक शिक्षा अध्यापक और शारीरिक शिक्षा अध्यापक किया गया था. संस्कृत शिक्षा विभाग में शारीरिक शिक्षा अध्यापक और लाइब्रेरियन ग्रेड-3 की योग्यता शिक्षा विभाग के अनुरूप की गई. वहीं संस्कृत शिक्षा विभाग में अध्यापक लेवल-1 और लेवल-2 के पदों की योग्यता प्रारंभिक शिक्षा विभाग के अनुरूप की जाएगी.