चूरू. ग्राम पंचायत सोमासी में बनने वाले पंचायत भवन को गांव से करीब 1 किलोमीटर दूर बनाने की सरपंच की हठधर्मिता से परेशान गांव सोमासी के ग्रामीणों ने चूरू जिला मुख्यालय पहुंचकर जिला प्रसाशन के समक्ष आपत्ति जाहिर की है.
प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने कहा कि ग्राम पंचायत सोमासी चूरु तहसील की नवगठित पंचायतों में से एक है उस पंचायत मुख्यालय द्वारा राज्य सरकार द्वारा पंचायत भवन बनाया जाना प्रस्तावित है, जिसके लिए गांव के ही भामाशाह की ओर से निशुल्क ग्राम पंचायत को भवन बनाने के लिए निशुल्क भूमि देने की भी पेशकश की जा चुकी है. प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने कहा कि ग्राम पंचायत सोमासी के अधीन 2 गांव हैं जिनमें सोमासी और रिड़खला है.
पढ़ें: माल नहीं बिकने से नाराज किसानों ने चाकसू कृषि मंडी में किया विरोध प्रदर्शन
आरोप है कि वर्तमान में सरपंच गांव रिड़खला का निवासी है जो अपनी हठधर्मिता के चलते ग्राम पंचायत सोमासी में बनने वाले पंचायत भवन को पंचायत मुख्यालय से दूर गांव रिड़खला में अपने निजी स्वार्थों के चलते नजदीकी व्यक्तियों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से कृषि भूमि पर पंचायत भवन बनाने का प्रयास कर रहा है. ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर के समक्ष आपत्ति दर्ज करवा इस पूरे मामले की उच्च अधिकारी से जांच करवाने की भी मांग की.
प्रधानमंत्री की सद्बुद्धि के लिए कांग्रेसियों ने किया यज्ञ
रतनगढ़. कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड ओर युवा कांग्रेस द्वारा केंद्र सरकार की हठ धर्मिता के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सद्बुद्धि के लिए मेगा हाईवे पर टी पोंइंट के पास कांग्रेस सेवा दल यंग बिग्रेड जिला अध्यक्ष रामवीर सिंह राईका के नेतृत्व में सद्बुद्धि यज्ञ का आयोजन किया गया. इस अवसर पर युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मेगा हाईवे पर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
पढ़ें: उदयपुर में कृषि कानूनों के विरोध में किसान मोर्चा ने किया प्रदर्शन
कार्यकर्ताओं ने कहा कि 4 माह बीत जाने के बाद भी केंद्र की भाजपा सरकार को होश नहीं है केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए तीनों कृषि काले कानून वापस लेने, पेट्रोल डीजल की कीमतें आधि करने की मांग को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया. युवा कांग्रेस नगर अध्यक्ष धीरज जांगिड़, एनएसयूआई राष्ट्रीय संयोजक आकिब खींची, एनएसयूआई नगर अध्यक्ष जय प्रकाश कम्मा, ओबीसी प्रकोष्ठ नगर अध्यक्ष नवीन वर्मा, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिला महासचिव चांद खा खोखर, पार्षद अब्बास गोरी, शाहरुख सिक्का सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.