नोटा तीसरे नंबर रहा
भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र में बसपा व निर्दलीय प्रत्याशी से नोटा को ज्यादा मत मिले. भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र में हाल मे हुए चुनाव परिणाम की अगर बात करें तो भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र में चार प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे. जहां भाजपा की ओर से सुभाष बहेडिया, कांग्रेस की ओर से रामपाल शर्मा, बहुजन समाज पार्टी से शिव लाल गुर्जर, निर्दलीय पवन कुमार शर्मा चुनाव मैदान में थे. भाजपा के नवनिर्वाचित सांसद को 9,38,160 मत मिले वहीं कांग्रेस प्रत्याशी रामपाल शर्मा को 3,26,160 मत मिले. तीसरे स्थान पर नोटा रहा. नोटा ने भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र में बसपा और निर्दलीय प्रत्याशी को पछाडते हुए 17,418 मत हासिल किए. वही बहुजन समाज पार्टी के शिव लाल गुर्जर को 15,627 मत मिले और निर्दलीय पवन कुमार शर्मा को 13,168 मत मिले.
ऐतिहासिक जीत हासिल करने वाले बहेडिया अपने आदर्श गांव में पिछड़े
भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र से तीसरी बार नवनिर्वाचित सांसद सुभाष बहेडिया भले ही प्रदेश में सबसे ज्यादा मतों से जीत हासिल करने वाले राज्य के सांसद बने. लेकिन सांसद सुभाष बहेडिया द्वारा वर्ष 2014 से वर्ष 2019 तक लिए सांसद आदर्श गांव में कांग्रेस प्रत्याशी रामपाल शर्मा से पिछड़ गए.
आदर्श गांव जहाजपुर विधानसभा के बाकरा में एक बूथ पर भाजपा को और दूसरे में कांग्रेस को बढ़त मिली. दोनों बूथों के मतों में बहेडिया 95 मतों से पिछड़ गए. बाकरा के बूथ संख्या 109 राजकीय माध्यमिक विद्यालय बाकरा के कमरा नंबर 3 में कुल 516 मत पड़े. उनमे में से 171 मत कांग्रेस प्रत्याशी रामपाल शर्मा को और 325 भाजपा को मिले. वहीं बूथ संख्या 110 पर कुल 477 मतदाताओं में से 349 कांग्रेस और 99 भाजपा को मिले. दोनों बूथों में 993 मतों में से भाजपा के बहेडिया को 424 और कांग्रेस को 519 मत मिले.
भाजपा की चुनावी जनसभा एक भी नहीं फिर भी बनाई बढ़त
भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी ने क्षेत्र की 8 विधानसभा में एक भी चुनावी जनसभा का आयोजन नहीं किया. फिर भी प्रदेश में रिकॉर्ड मतों से भाजपा के तीसरी बार सुभाष बहेडियां सांसद बने और निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के रामपाल शर्मा को 6,12,000 मतों से पराजित किया. वहीं कांग्रेस से रामपाल शर्मा के समर्थन मे भीलवाड़ा जिले में काग्रेस ने चार चुनावी जनसभा का आयोजन किया गया. चार चुनावी जनसभा का आयोजन होने के बाद भी कांग्रेस प्रत्याशी रामपाल शर्मा को महज 3,26,160 मत ही हासिल किए.
ब्राह्मण कार्ड हुआ फेल
कांग्रेस में भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र में लगभग साढे तीन लाख ब्राह्मण मतदाता होने के कारण ब्राह्मण प्रत्याशी को चुनाव मैदान में उतारा गया था और दूसरे नंबर पर लगभग तीन लाख गुर्जर मतदाता होने के कारण राज्य के उप मुख्यमंत्री ने प्रदेश में गुर्जर समाज को कांग्रेस के पक्ष में करने के लिए अंतरराष्ट्रीय गुर्जर समाज के सवाई भोज मंदिर के मेला ग्राउंड में चुनावी जनसभा को संबोधित किया था. फिर भी रामपाल शर्मा को महज 3,26,160 मतों से ही संतोष करना पड़ा.