ETV Bharat / state

नकली नोटों के साथ युवक गिरफ्तार - churu

आईजी बीकानेर और चूरू एसपी की गठित स्पेशल टीम ने गुरुवार को लोकसभा चुनावों से पहले चूरू में नकली भारतीय मुद्रा के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक के कब्जें से पुलिस ने कुल छः हजार रुपये जब्त किए हैं. जिनमे दो दो हजार के तीन नोट थे.

नकली नोटों के साथ युवक गिरफ्तार
author img

By

Published : Apr 25, 2019, 11:31 PM IST

चूरू. चूरू पुलिस की स्पेशल टीम ने लोकसभा चुनावों से पहले गुरुवार देर रात चूरू जिले के निकटवर्ती गांव गाजसर के तिराहे से नकली भारतीय मुद्रा के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने आरोपी युवक विकास के कब्जे से दो दो हजार के तीन जाली नोट जब्त किए हैं. गिरफ्तार आरोपी हिस्ट्रीशीटर श्रवण बुडानिया का भाई बताया जा रहा है.

नकली नोटों के साथ युवक गिरफ्तार
पुलिस ने युवक के कब्जे से जाली नोट की कारवाई करने के बाद आरोपी युवक को चूरू कोतवाली थाने लायी है.जहाँ आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कारवाई की जाएगी.

नकली भारतीय मुद्रा के साथ गिरफ्तार युवक विकास हिस्ट्रीशीटर श्रवण बुडानिया का भाई है इसलिए पुलिस भी अब मामले के तह तक जाने का प्रयास कर रही है.


पुलिस यह भी पता लगा रही है की युवक के पास जाली नोट कंहा से और किसके इशारे पर आए और युवक के तार किन किन लोगों से जुड़े हैं.
कोतवाली थाना चूरू में आरोपी युवक के खिलाफ पुलिस भारतीय दंड सहिता 489 b और c में मामला दर्ज कर जांच करने में जुटी है.

चूरू. चूरू पुलिस की स्पेशल टीम ने लोकसभा चुनावों से पहले गुरुवार देर रात चूरू जिले के निकटवर्ती गांव गाजसर के तिराहे से नकली भारतीय मुद्रा के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने आरोपी युवक विकास के कब्जे से दो दो हजार के तीन जाली नोट जब्त किए हैं. गिरफ्तार आरोपी हिस्ट्रीशीटर श्रवण बुडानिया का भाई बताया जा रहा है.

नकली नोटों के साथ युवक गिरफ्तार
पुलिस ने युवक के कब्जे से जाली नोट की कारवाई करने के बाद आरोपी युवक को चूरू कोतवाली थाने लायी है.जहाँ आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कारवाई की जाएगी.

नकली भारतीय मुद्रा के साथ गिरफ्तार युवक विकास हिस्ट्रीशीटर श्रवण बुडानिया का भाई है इसलिए पुलिस भी अब मामले के तह तक जाने का प्रयास कर रही है.


पुलिस यह भी पता लगा रही है की युवक के पास जाली नोट कंहा से और किसके इशारे पर आए और युवक के तार किन किन लोगों से जुड़े हैं.
कोतवाली थाना चूरू में आरोपी युवक के खिलाफ पुलिस भारतीय दंड सहिता 489 b और c में मामला दर्ज कर जांच करने में जुटी है.

Intro:चूरू_आईजी बीकानेर और चूरू एसपी की गठित की स्पेशल टीम ने आज लोकसभा चुनावों से पहले चूरू में नकली भारतीय मुद्रा के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार युवक के कब्जें से पुलिस ने कुल छः हजार रुपये जब्त किए हैं जिनमे दो दो हजार के तीन नोट थे।


Body:चूरू पुलिस की स्पेशल टीम ने लोकसभा चुनावों से पहले गुरुवार देर रात चूरू जिले के निकटवर्ती गांव गाजसर के तिराहे से नकली भारतीय मुद्रा के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने आरोपी युवक विकास के कब्जे से दो दो हजार के तीन जाली नॉट जब्त किए हैं।गिरफ्तार आरोपी हिस्ट्रीशीटर श्रवण बुडानिया का भाई बताया जा रहा है। पुलिस ने युवक के कब्जे से जाली नोट की कारवाई करने के बाद आरोपी युवक को चूरू कोतवाली थाने लायी है।जहाँ आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कारवाई की जाएगी।


Conclusion:नकली भारतीय मुद्रा के साथ गिरफ्तार युवक विकास हिस्ट्रीशीटर श्रवण बुडानिया का भाई है। इसलिए पुलिस भी अब मामले की जांच कई एंगल से कर रही है।व ये पता लगाने का प्रयास कर रही है।की युवक के पास जाली नोट कहा से और किसके इशारे पर आए और किन किन लोगों से जुड़े हैं युवक के तार। कोतवाली थाना चूरू में अब आरोपी युवक के खिलाफ पुलिस भारतीय दंड सहिता 489 b और c में मामला दर्ज कर अनुसंधान करने में जुटी है

बाईट_रामनारायण,स्पेशल टीम इंचार्ज
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.