भीलवाड़ा. जिले में कोरोना संक्रमण की चेन को खत्म करने के लिए शनिवार को दो जगह कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन होगा. इसके लिए चिकित्सा विभाग ने समस्त तैयारी पूरी कर ली है. इस ड्राई रन की प्रक्रिया में दोनों जगह 25-25 स्वास्थ्य कर्मी भाग लेंगे.
देश में कोरोना को लेकर सबसे पहले हॉटस्पॉट बने भीलवाड़ा जिले में कोरोना संक्रमण की चेन को खत्म करने के लिए सरकार ने तैयारी शुरू कर दी है. वैक्सीनेशन आने से पहले भीलवाड़ा जिले में किस तरह वैक्सीनेशन लोगों की दी जाए, इसके लिए भीलवाड़ा में तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाएगा. शनिवार को राज्य सरकार के निर्देश पर भीलवाड़ा जिले के महात्मा गांधी अस्पताल और जिले के रायपुर कस्बे में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में वैक्सीनेशन को लेकर ड्राई रन यानी रिहर्सल किया जाएगा. यह रिहर्सल प्रक्रिया शनिवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित होगी. जिसमें 25-25 स्वास्थ्य कर्मी इस प्रक्रिया को समझेंगे.
चिकित्सा विभाग के RCHO ने बताया कि वैक्सीनेशन से पहले चिकित्सा विभाग पूरी मुस्तैदी से तैयार हैं, उन तैयारियों को शनिवार को अंतिम रूप दिया जाएगा, जिससे आने वाले दिनों में जब से वैक्सीनेशन होने लगेगा, तब उनको किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा.
यह भी पढ़ें. रणथंभौर में बॉलीवुड सितारों ने उठाया टाइगर साइटिंग का लुत्फ
देश में सबसे पहले कोरोना की शुरुआत भीलवाड़ा जिले से हुई थी. जहां 19 मार्च से शहर के निजी चिकित्सालय के 3 डॉक्टर और 3 कंपाउंडर कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. उनके बाद लगातार यह संख्या बढ़ती गई और एक समय भीलवाड़ा देश में हॉटस्पॉट जिला बन गया था लेकिन चिकित्सा विभाग और जिला प्रशासन की अथक मेहनत के कारण कुछ समय बाद कोरोना की चेन पर ब्रेक लग गया और पूरे देश में भीलवाड़ा मॉडल प्रसिद्ध हुआ. जिसकी केंद्रीय कैबिनेट सचिव राजीव गाबा ने भी तारीफ की थी. अब इस कोरोना कि चैन को खत्म करने के लिए आने वाले दिनों में जब वैक्सीनेशन होने वाला है उसकी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है.