बायतु (बाड़मेर). राजस्व मंत्री हरीश चौधरी गुरुवार को 37 लाख लीटर क्षमता के उच्च जलाशय की गुणवत्ता देखने के लिए बनिया संडा धोरा पहुंचे. इस दौरान वो रेतीले धोरे पर बन रहे 20 फीट ऊंचे निर्माणाधीन जलाशय की छत की गुणवत्ता देखने के लिए कच्ची सीढ़ियों से चढ़े और निर्माणाधीन बड़े जलाशय की छत पर पहुंचकर कार्यरत श्रमिकों से जानकारी ली. साथ ही उन्होंने अधिकारियों को निर्धारित समयावधि में काम को पूर्ण करने के निर्देश दिए.
पढ़ें: राजस्थान में नहीं थम रहा बर्ड फ्लू का कहर...165 कौओं सहित 281 पक्षियों की मौत...कुल आंकड़ा 4,671
बताया जा रहा है कि इस उच्च जलाशय से 50 गांवों को पेयजल समस्या से मुक्ति मिल जाएगी. गौरतलब है कि सरहदी बाड़मेर में पेयजल जनता के लिए चुनौती रहा है. ऐसे में राज्य सरकार ने जनता की इस स्थायी समस्या के समाधान के लिए तेजी से कार्य किए जा रहे हैं. ऐसे ही दर्जनों गांवों का हलक तर करने के लिए बन रहे वाटर स्टोरेज प्लांट को देखने के लिए राजस्व मंत्री हरीश चौधरी अपने विधानसभा क्षेत्र के बनिया संडा धोरा पहुंचे.
पढ़ें: 90 निकायों के लिए प्रयुक्त होने वाली मतदाता सूची आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध : चित्रा गुप्ता
50 गांवों को मिलेगी पेयजल समस्या से मुक्ति
बाड़मेर में बनिया संडा धोरा में ऊंचाई पर 2 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे हौज में बाड़मेर लिफ्ट कैनाल से पानी आएगा. 37 लाख लीटर पानी की क्षमता और अंदर की 35 मीटर की परिधि है. वहीं, 4 मीटर उंचाई के इस हौज का कार्य पूर्ण होने के बाद बायतु पंचायत समिति के आसपास के लीलाला, हेमजी का तला, बायतु भोपजी, बायतु चिमनजी, माधासर, खींवलीया सरा, नया सोमेसरा और चांदेसरा में बने रहे ओवरहेड टैंक में पाइप लाइन से पानी पहुंचाया जाएगा, जहां से आस-पास के करीब 50 गांवों में पेयजल सप्लाई होगी. इसी तरह घर-घर कनेक्शन का सर्वेक्षण कार्य का काम जुलाई तक पूरा हो जाएगा. सर्वेक्षण का कार्य पूर्ण कर योजना स्वीकृत करवाई जाएगी. गौरतलब है कि इस जलाशय के पूर्ण निर्माण के बाद लोगों को पानी की स्थायी समस्या से राहत मिल जाएगी.