बाड़मेर. जिले के ग्रामीण इलाकों के ग्राहकों को नकदी निकासी के लिए शहर में एटीएम पर नहीं आना पड़े, इसके लिए राजस्थान ग्रामीण मरुधरा बैंक ने मोबाइल एटीएम की सुविधा शुरू की है. इस वैन को शनिवार को जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
यह मोबाइल एटीएम वैन प्रतिदिन कई गांवों ढाणियों में जाएगी, जिसकी मदद से लोग आसानी से पैसे निकाल पाएंगे, ताकि लॉकडाउन के चलते उन्हें किसी तरह की तकलीफ ना हो. बैंक के रीजनल मैनेजर सीबी मीणा ने बताया कि हमारे आरएमजीबी के एटीएम वैन का शुभारंभ किया गया है, जो आसपास के सभी गांवों में जाकर बैंकिंग फैसिलिटी अवेलेबल कराएगी.
यह भी पढ़ें. COVID-19 : 'कोरोना काल' के गाल में समाई महिला, प्रदेश की चौथी मौत
दूसरी तरफ प्रधानमंत्री की गरीब कल्याण योजना के तहत मिलने वाले महिलाओं को मिलने वाले 500 रुपए महिलाएं निकाल पाएंगी. यह यह वैन गांव-गांव, ढाणी-ढाणी जाकर बैंकिंग सुविधा उपलब्ध करवाएगी.
पढ़ें- भोपालगढ़: 1000 परिवारों को खाद्य सामग्री उपलब्ध कराएंगे रामधाम खेड़ापा के साधु-संत
उन्होंने बताया कि इस वैन में सैनिटाइज की पूरी व्यवस्था की है. प्रत्येक व्यक्ति के यूज करने के बाद एटीएम को सैनिटाइज किया जाएगा, ताकि कोरोना वायरस के सक्रंमण का खतरा भी उत्पन्न ना हो. छह-सात दिन तक किए वैन प्रत्येक गांव ढाणी में जाकर लोगों को बैंकिंग सुविधा उपलब्ध करवाएगी.