बाड़मेर. राष्ट्रीय जल मिशन के तहत बाड़मेर जिला परिषद कार्यालय में सोमवार को पानी बचाने एवं उसके विवेकपूर्ण उपयोग के लिए शपथ दिलाई गई. इस दौरान अधीक्षण अभियंता बलवीर सिंह चौधरी ने पानी के समुचित उपयोग हर बूंद का संचयन करने, जल शक्ति अभियान कैच द रेन को बढ़ावा देने, पानी को अनमोल संपदा मानने के साथ परिवारजनों, मित्रों, पड़ोसियों को इसके विवेकपूर्ण उपयोग के लिए प्रोत्साहित करने की शपथ दिलाई.
इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन दान रतनू ने जल आंदोलन को जन आंदोलन बनाने की बात कही. उन्होंने कहा कि बेहतर कल के लिए जल संरक्षण के मिशन में सक्रिय भागीदारी निभाएं. अधीक्षण अभियंता बलवीर सिंह चौधरी ने बताया कि जल शक्ति अभियान के द्वितीय चरण सोमवार से शुरु हो रहा है. उन्होंने बताया कि इस अभियान में जल को बचाने और जागरूकता लाने के उद्देश्य से कार्मिकों को शपथ दिलाई गई.
पढ़ें- अजय माकन पहुंचे जयपुर, कहा- सरकार का काम बहुत अच्छा, तीनों सीटें जीतेंगी कांग्रेस
हेरोइन तस्कर अंग्रेज सिंह को SOG ने कोर्ट में किया पेश
बाड़मेर में सीमा पार पाकिस्तान से 7 किलो हेरोइन की खेप मंगवाने वाले मास्टरमाइंड आरोपी अंग्रेज सिंह को पंजाब से एसओजी ने प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर बाड़मेर लाया गया. सोमवार को तस्कर अंग्रेज सिंह को बाड़मेर न्यायालय में पेश कर 10 दिन का पुलिस रिमांड मांगा गया, जिस पर न्यायालय ने 30 मार्च तक तस्कर अंग्रेज सिंह को पुलिस रिमांड भेजने के आदेश दिए हैं.