बाड़मेर. जिले में शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर मिरासी मंगनियार लोक कलाकारों के प्रतिनिधिमंडल ने बाड़मेर जिला कलेक्टर विश्राम मीणा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. साथ ही मेरासी मंगनियार लोक कलाकारों के लिए विशेष पैकेज जारी करने की मांग की.
ज्ञापन देने आए मिरासी मंगनियार लोक कलाकारों के प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि परदेस शहर में 400 गरीब परिवार मेरासी मंगनियार लोक कलाकार रहते हैं. जिनकी माली हालत बहुत खराब है. अत्यंत गरीब पिछड़े है, अभी लॉक डाउन होने से इनके प्रोग्राम होने बंद हो चुके हैं. होटल और जो पार्टी होती थी, वह बंद हो गई है यह एक संगीत प्रेमी कौम है.
उन्होंने बताया कि प्रोग्राम बंद होने की वजह से अब इन परिवारों जीवन यापन करना मुश्किल हो गया है. हमारी मांग है कि प्रत्येक परिवार को 50 किलो आटा और 2000 अनुग्रह राशि दिए जाएं. जिससे लॉक डाउन के चलते आसानी से जीवन यापन कर सके.
पढ़ेंः चितौड़गढ़: दिहाड़ी मजदूर मदद की लगा रहे गुहार, नहीं मिल रहा खाना
जिसके चलते शुक्रवार को उन्होंने जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर मेरासी मंगनियार लोक कलाकारों के लिए विशेष पैकेज जारी कराने की मांग की. इस दौरान अंतर्राष्ट्रीय लोक कलाकार पद्मश्री अनवर खान बईया फकीरा खान हादी रहीम खान स्वरूप खान सहित कई लोग उपस्थित रहे.