बाड़मेर. जिले में चल रहे पंद्रह दिवसीय अग्रसेन महोत्सव का समापन शोभा यात्रा के साथ हुआ. जिला मुख्यालय पर महाराजा अग्रसेन जयंती को लेकर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. अग्रवाल समाज बाड़मेर की ओर से महाराजा अग्रसेन जयंती पर विशाल शोभा यात्रा निकाली गई.
बता दें कि इस शोभायात्रा में महिलाएं कलश लेकर अग्रिम पंक्ति पर चल रही थी. वहीं, अग्रसेन महाराज की झांकियों के साथ भगवान शिव की झांकी मनमोहक रही. वहीं, युवा ढ़ोल की थाप पर थिरकते नजर आए. जगह-जगह पर शोभा यात्रा का शहरवासियों की ओर से पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया. अग्रवाल पंचायत से शुरू हुई यह शोभायात्रा शहर के स्टेशन रोड, हनुमान मंदिर, आजाद चौक, गांधी चौक होते हुए पुनः अग्रवाल समाज भवन पहुंचकर संपन्न हुई.
इस शोभायात्रा को अग्रवाल समाज की अध्यक्ष गंगा विशन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. वहीं, महिलाओं ने भी अग्रसेन जयंती में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. वहीं, 15 दिवसीय कार्यक्रम का समापन शोभा यात्रा के साथ हुआ.
घरों में की गई घट स्थापना...
नवरात्रि महोत्सव के पावन पर्व पर रविवार सुबह से ही घरों और मंदिरों में शुभ मुहूर्त में देवी प्रतिमाओं की आंगी रचाकर घट स्थापना की जा रही है. नवरात्र पर्व को लेकर लोगों में काफी उत्साह नजर आ रहा है. वहीं शहर के चौहटन रोड स्थित मेड़ स्वर्णकार जगदंबा माता मंदिर में धार्मिक अनुष्ठानों के साथ घट स्थापना की गई. वहीं मंदिर को विशेष रूप से सजाया गया. सुबह से ही भक्तों का मंदिर में ताता लगा गया था.