छबड़ा (बारां). छबड़ा पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान लाखों रुपए की नकबजनी कर भाग रहे तीन चोरों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तीनों चोर बापचा थानाक्षेत्र के बटावदा पार गांव के मानसिंह कंजर डेरो के रहने वाले बताए जा रहे हैं. छबड़ा सीआई रामानन्द यादव ने बताया कि बीती रात को नाकाबंदी के दौरान छबड़ा भूलोन मार्ग पर तीन पैदल आते युवको को शक के आधार पर रोककर पूछताछ की तो तीनों युवक पुलिस को देख भागने लगे.
पुलिस ने तीनों को पकड़कर जब थाने लाकर सख्ती से पूछताछ की और तलाश ली गई तो उसके पास से एक लाख 20 हजार रुपए की नगदी और चांदी की पायजेब और अन्य सामान बरामद किया गया. बताया जा रहा है कि आरोपी चोरी की वारदात को अंजाम देकर भाग रहा था, तभी पुलिस ने आरोपी को पकड़ा है.
यह भी पढ़ें- DGP भूपेंद्र सिंह ने मांगा VRS, मंजूर हुआ तो ML लाठर हो सकते हैं प्रदेश के नए DGP
तीनों ने बारां सदर थाने के लेवा गांव में एक मकान में एंडा लगा कर नकबजनी करने की बात को स्वीकार किया है. गिरफ्तार तीनों आरोपी बटावदा पार गांव के मानसिंह कंजर डेरो के पवन, विशाल और भागन सिंह के रूप में पहचान हुई है. वहीं इस मामले के मुख्या आरोपी सोनू को पुलिस तलाश कर रही है.