बांसवाड़ा. स्थानीय निकाय चुनाव में सरकार ने पहले प्रत्यक्ष चुनाव प्रणाली अपनाने का ऐलान किया था विषय फिर से अप्रत्यक्ष बनाए जाने की चर्चा पर सांसद कटारा ने कहा कि यह सरकार असमंजस का शिकार है. सरकार चुनाव में भी नफे नुकसान को तलाश रही है, लेकिन यह भी अभी अधर झूल में है.
आगामी चुनाव के सवाल पर बताया कि फिलहाल हम संगठनात्मक चुनाव में जुटे हैं. सदस्यता अभियान के बाद मंडलों के अध्यक्ष के चुनाव होंगे और हम आगामी चुनाव की व्यूह रचना तैयार करेंगे. महात्मा गांधी की 150वीं जयंती समारोह पर सांसद अपने अपने संसदीय क्षेत्र में पगडंडी पदयात्रा निकालेंगे.
यह पहली सरकार है जो अपनी उपलब्धियों को बताने के लिए सीधे जनता के बीच पदयात्रा के रूप में जा रही है. हालांकि इसका चुनाव से कोई लेना देना नहीं है क्योंकि यह प्लानिंग तो काफी पहले बन चुकी थी. ऐसे में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के आदर्शों के साथ-साथ जनता के बीच सरकार की योजनाओं को भी पेश किया जाएगा. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे कि संगठन द्वारा उपेक्षा किए जाने के सवाल पर सांसद कटारा ने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है. वह हमारी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष है और लगातार पार्टी क्या काम कर रही हैं.