ETV Bharat / state

जन आशीर्वाद यात्रा: केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने 'अलवर रिश्ते' का किया बखान, ESIC मेडिकल कॉलेज को लेकर बड़ा ऐलान - भाजपा की जनआशीर्वाद यात्रा भिवाड़ी से शुरू ,BJP's mass blessing journey starting in bhiwadi

केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र सिंह यादव की राजस्थान में जन आशीर्वाद यात्रा भिवाड़ी के सिंहद्वार से शुरू हुई. मंत्री ने अपने संबोधन में अलवर के लिए बड़े ऐलान किए. उन्होंने लम्बे समय से लटके पड़े ESIC मेडिकल कॉलेज के जल्द शुरू कराने का विश्वास दिलाया.

missing vasundhara
नहीं दिखीं महारानी
author img

By

Published : Aug 19, 2021, 11:35 AM IST

Updated : Aug 19, 2021, 8:30 PM IST

भिवाड़ी (अलवर): केंद्रीय श्रम एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने तीन दिवसीय जन आशीर्वाद रैली की शुरूआत राजस्थान के भिवाड़ी के सिंह द्वार से शुरू कर दी है. 1 घण्टे की देरी से भिवाड़ी पहुंचे केन्द्रीय मंत्री का पार्टी नेताओं ने फूल माला से स्वागत किया. अपने संबोधन में उन्होंने कांग्रेस की खेमेबाजी की खिल्ली उड़ाई, हालांकि वसुंधरा राजे सिंधिया की गैरमौजदूगी ने खुद उनकी पार्टी में व्याप्त गुटबाजी की कलई खोल कर रख दी.

'वर्क इन प्रोग्रेस' में गहलोत मंत्रिमंडल विस्तार, सियासी जोड़तोड़ के बीच राजनीतिक हलकों में गर्माहट!

इस दौरान केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ ,अलवर सांसद महंत बालक नाथ , राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी सहित पूर्व विधायक रामहेत यादव और अनेक स्थानीय नेता उपस्थित रहे लेकिन सबकी निगाहें पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को तलाशती रहीं.

दिखे सब पर नहीं दिखीं महारानी

कुशल राजनीति का दिया परिचय: भूपेंद्र यादव कम समय में अपनी कुशल राजनीति शैली के चलते केंद्र सरकार के कैबिनेट में जगह पाने में सफल रहे हैं. वे अमित शाह की टीम के सबसे मजबूत पाए कहे जाते हैं. यूपी चुनाव हो या बिहार चुनाव सभी जगह भूपेंद्र यादव की अहम भूमिका रही है. उनके कुशल राजनीतिज्ञ वाला अनुभव जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान भी देखने को मिला. प्रदेश भाजपा में जारी खींचतान के बीच केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने जन आशीर्वाद यात्रा से पहले पार्टी के भीतरी खाई को पाटने की तरफ कदम बढ़ाया.

जन आशीर्वाद यात्रा के पोस्टरों में वसुंधरा राजे को जगह दी गई. उन्होंने सभा के दौरान वसुंधरा सरकार के कार्यकाल व उनकी योजनाओं की जमकर तारीफ की. खैरथल किशनगढ़ बास भिवाड़ी में हुई सभाओं में उन्होंने कहा वसुंधरा राजे की सरकार में दर्जनों योजनाएं कल्याणकारी विकास की शुरू की गई. लेकिन गहलोत सरकार ने उन योजनाओं को बंद कर दिया. बानसूर की सभा के द्वारा भूपेंद्र यादव ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनिया व उनकी टीम की तारीफ की. उन्होंने कहा कि सतीश पूनिया की टीम के नेतृत्व में आगामी समय में प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाई जाएगी.

पढ़ेंः Special : राजस्थान भाजपा में नया 'शक्ति केंद्र' बने भूपेंद्र यादव, यात्रा के जरिए 2023 के लिए मांग रहे जन आशीर्वाद

कांग्रेस की गुटबाजी पर तंज: भिवाड़ी में पहली जनसभा के दौरान भूपेंद्र यादव ने कांग्रेस पर खूब व्यंग्य बाण छोड़े. कहा- राजस्थान में सरकार नहीं फिल्म चल रही है, जिसका नाम किस्सा कुर्सी का है. प्रदेश में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट रूमाल झपट्टा का खेल खेल रहे हैं. कभी सचिन पायलट रुमाल झपट लेते हैं और कभी अशोक गहलोत. उन्होंने कहा कि प्रदेश में वसुंधरा राजे की सरकार की ओर से शुरू की गई सभी कल्याणकारी योजनाएं बंद हो चुकी हैं.

गहरा है अलवर से रिश्ता

भिवाड़ी से जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत: बता दें, केंद्र की मोदी सरकार ने अपने कैबिनेट में बदलाव करते हुए 39 मंत्री बनाए. इन मंत्रियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में 20 हजार किलोमीटर की यात्रा करने का लक्ष्य दिया है. राजस्थान की जिम्मेदारी भूपेंद्र यादव को दी गई है. हालांकि मंत्री एसपी सिंह बघेल धौलपुर और आगरा क्षेत्र की यात्रा कर चुके हैं. श्रम एवं रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव ने राजस्थान के सिंहद्वार अलवर से गुरुवार को यात्रा की शुरुआत की. इस दौरान प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनिया, अलवर के सांसद बाबा बालक नाथ, पूर्व मंत्री राजेंद्र राठौड़, हेम सिंह भड़ाना सहित पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

हरियाणा सरकार को सराहा: भूपेंद्र यादव ने कहा कि मातृशक्ति के आशीर्वाद के बिना कोई भी कार्य अधूरा रहता है. भाजपा नीत हरियाणा सरकार की पीठ थपथपाई और कहा वहां पहले सबसे ज्यादा बेटियों की गर्भ में हत्या होती थी, लेकिन प्रदेश में भाजपा की सरकार आते ही भ्रूण हत्या पर पूरी तरीके से रोक लगी है. आज हरियाणा की बेटियां पूरे विश्व में अपना परचम लहरा रही है.

अलवर के लिए बड़े ऐलान: इस दौरान उन्होंने अलवर को लेकर बड़ी घोषणा की. उन्होंने कहा कि लंबे समय से अटका अलवर का ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज (ESIC Medical College) इसी साल शुरू होगा. साथ ही अलवर में ईएसआईसी (ESIC) का क्षेत्रीय कार्यालय खुलेगा.

पढ़ेंः केंद्र सरकार की जन आशीर्वाद यात्रा पर राजस्थान कांग्रेस नेताओं का जुबानी वार, खाचरियावास बोले- यहा 'जन धोखा यात्रा' है

अलवर से नाता तो गहरा है : केन्द्रीय मंत्री ने अलवर से अपने गहरे रिश्ते का राज भी खोला. बताया एक सोसाइटी में उनकी दो बहनें रहती हैं. अलवर से उनका पुराना जुड़ाव है. उन्होंने सांसद बाबा बालक नाथ, शहर विधायक संजय शर्मा, समेत कईयों का जिक्र कर रिश्ते का प्रमाण देने की कोशिश की.

कांग्रेस ने संसद नहीं चलने दीः भिवाड़ी से शुरू हुई जन आशीर्वाद यात्रा अलवर जिले के किशनगढ़बास पहुंची तो यहां मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि कांग्रेस ने संसद नहीं चलने दी. उन्होंने गहलोत सरकार पर भी तंज कसते हुए कहा कि प्रदेश की सरकार को अपराध की कोई चिंता नहीं है. इस दौरान प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने राहुल गांधी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने राजस्थान की जनता से कर्जा माफी का झूठा वादा कर किसानों व बेरोजगारो के साथ दगा किया है.

कांग्रेस ने राममंदिर को हमेशा मुद्दा बनाए रखा: बानसूर की सभा के दौरान भूपेंद्र यादव ने कहा राम मंदिर को कांग्रेस ने हमेशा मुद्दा बनाए रखा. लेकिन फिर भी भाजपा के लोग कहते थे कि मंदिर वहीं बनाएंगे. पीएम मोदी ने इस मुद्दे को समाप्त करते हुए मंदिर का निर्माण शुरू कराया और आज भगवान राम का भव्य मंदिर बन रहा है. इसके अलावा जम्मू कश्मीर में हजारों सैनिकों ने अपना बलिदान दिया. इसी देश में दो कानून चलते थे. जम्मू कश्मीर से धारा 370 को हटाया आज पूरा देश एक है. बानसूर में भूपेंद्र यादव का 51 किलो की माला पहनाकर स्वागत किया गया.

भिवाड़ी (अलवर): केंद्रीय श्रम एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने तीन दिवसीय जन आशीर्वाद रैली की शुरूआत राजस्थान के भिवाड़ी के सिंह द्वार से शुरू कर दी है. 1 घण्टे की देरी से भिवाड़ी पहुंचे केन्द्रीय मंत्री का पार्टी नेताओं ने फूल माला से स्वागत किया. अपने संबोधन में उन्होंने कांग्रेस की खेमेबाजी की खिल्ली उड़ाई, हालांकि वसुंधरा राजे सिंधिया की गैरमौजदूगी ने खुद उनकी पार्टी में व्याप्त गुटबाजी की कलई खोल कर रख दी.

'वर्क इन प्रोग्रेस' में गहलोत मंत्रिमंडल विस्तार, सियासी जोड़तोड़ के बीच राजनीतिक हलकों में गर्माहट!

इस दौरान केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ ,अलवर सांसद महंत बालक नाथ , राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी सहित पूर्व विधायक रामहेत यादव और अनेक स्थानीय नेता उपस्थित रहे लेकिन सबकी निगाहें पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को तलाशती रहीं.

दिखे सब पर नहीं दिखीं महारानी

कुशल राजनीति का दिया परिचय: भूपेंद्र यादव कम समय में अपनी कुशल राजनीति शैली के चलते केंद्र सरकार के कैबिनेट में जगह पाने में सफल रहे हैं. वे अमित शाह की टीम के सबसे मजबूत पाए कहे जाते हैं. यूपी चुनाव हो या बिहार चुनाव सभी जगह भूपेंद्र यादव की अहम भूमिका रही है. उनके कुशल राजनीतिज्ञ वाला अनुभव जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान भी देखने को मिला. प्रदेश भाजपा में जारी खींचतान के बीच केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने जन आशीर्वाद यात्रा से पहले पार्टी के भीतरी खाई को पाटने की तरफ कदम बढ़ाया.

जन आशीर्वाद यात्रा के पोस्टरों में वसुंधरा राजे को जगह दी गई. उन्होंने सभा के दौरान वसुंधरा सरकार के कार्यकाल व उनकी योजनाओं की जमकर तारीफ की. खैरथल किशनगढ़ बास भिवाड़ी में हुई सभाओं में उन्होंने कहा वसुंधरा राजे की सरकार में दर्जनों योजनाएं कल्याणकारी विकास की शुरू की गई. लेकिन गहलोत सरकार ने उन योजनाओं को बंद कर दिया. बानसूर की सभा के द्वारा भूपेंद्र यादव ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनिया व उनकी टीम की तारीफ की. उन्होंने कहा कि सतीश पूनिया की टीम के नेतृत्व में आगामी समय में प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाई जाएगी.

पढ़ेंः Special : राजस्थान भाजपा में नया 'शक्ति केंद्र' बने भूपेंद्र यादव, यात्रा के जरिए 2023 के लिए मांग रहे जन आशीर्वाद

कांग्रेस की गुटबाजी पर तंज: भिवाड़ी में पहली जनसभा के दौरान भूपेंद्र यादव ने कांग्रेस पर खूब व्यंग्य बाण छोड़े. कहा- राजस्थान में सरकार नहीं फिल्म चल रही है, जिसका नाम किस्सा कुर्सी का है. प्रदेश में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट रूमाल झपट्टा का खेल खेल रहे हैं. कभी सचिन पायलट रुमाल झपट लेते हैं और कभी अशोक गहलोत. उन्होंने कहा कि प्रदेश में वसुंधरा राजे की सरकार की ओर से शुरू की गई सभी कल्याणकारी योजनाएं बंद हो चुकी हैं.

गहरा है अलवर से रिश्ता

भिवाड़ी से जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत: बता दें, केंद्र की मोदी सरकार ने अपने कैबिनेट में बदलाव करते हुए 39 मंत्री बनाए. इन मंत्रियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में 20 हजार किलोमीटर की यात्रा करने का लक्ष्य दिया है. राजस्थान की जिम्मेदारी भूपेंद्र यादव को दी गई है. हालांकि मंत्री एसपी सिंह बघेल धौलपुर और आगरा क्षेत्र की यात्रा कर चुके हैं. श्रम एवं रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव ने राजस्थान के सिंहद्वार अलवर से गुरुवार को यात्रा की शुरुआत की. इस दौरान प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनिया, अलवर के सांसद बाबा बालक नाथ, पूर्व मंत्री राजेंद्र राठौड़, हेम सिंह भड़ाना सहित पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

हरियाणा सरकार को सराहा: भूपेंद्र यादव ने कहा कि मातृशक्ति के आशीर्वाद के बिना कोई भी कार्य अधूरा रहता है. भाजपा नीत हरियाणा सरकार की पीठ थपथपाई और कहा वहां पहले सबसे ज्यादा बेटियों की गर्भ में हत्या होती थी, लेकिन प्रदेश में भाजपा की सरकार आते ही भ्रूण हत्या पर पूरी तरीके से रोक लगी है. आज हरियाणा की बेटियां पूरे विश्व में अपना परचम लहरा रही है.

अलवर के लिए बड़े ऐलान: इस दौरान उन्होंने अलवर को लेकर बड़ी घोषणा की. उन्होंने कहा कि लंबे समय से अटका अलवर का ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज (ESIC Medical College) इसी साल शुरू होगा. साथ ही अलवर में ईएसआईसी (ESIC) का क्षेत्रीय कार्यालय खुलेगा.

पढ़ेंः केंद्र सरकार की जन आशीर्वाद यात्रा पर राजस्थान कांग्रेस नेताओं का जुबानी वार, खाचरियावास बोले- यहा 'जन धोखा यात्रा' है

अलवर से नाता तो गहरा है : केन्द्रीय मंत्री ने अलवर से अपने गहरे रिश्ते का राज भी खोला. बताया एक सोसाइटी में उनकी दो बहनें रहती हैं. अलवर से उनका पुराना जुड़ाव है. उन्होंने सांसद बाबा बालक नाथ, शहर विधायक संजय शर्मा, समेत कईयों का जिक्र कर रिश्ते का प्रमाण देने की कोशिश की.

कांग्रेस ने संसद नहीं चलने दीः भिवाड़ी से शुरू हुई जन आशीर्वाद यात्रा अलवर जिले के किशनगढ़बास पहुंची तो यहां मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि कांग्रेस ने संसद नहीं चलने दी. उन्होंने गहलोत सरकार पर भी तंज कसते हुए कहा कि प्रदेश की सरकार को अपराध की कोई चिंता नहीं है. इस दौरान प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने राहुल गांधी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने राजस्थान की जनता से कर्जा माफी का झूठा वादा कर किसानों व बेरोजगारो के साथ दगा किया है.

कांग्रेस ने राममंदिर को हमेशा मुद्दा बनाए रखा: बानसूर की सभा के दौरान भूपेंद्र यादव ने कहा राम मंदिर को कांग्रेस ने हमेशा मुद्दा बनाए रखा. लेकिन फिर भी भाजपा के लोग कहते थे कि मंदिर वहीं बनाएंगे. पीएम मोदी ने इस मुद्दे को समाप्त करते हुए मंदिर का निर्माण शुरू कराया और आज भगवान राम का भव्य मंदिर बन रहा है. इसके अलावा जम्मू कश्मीर में हजारों सैनिकों ने अपना बलिदान दिया. इसी देश में दो कानून चलते थे. जम्मू कश्मीर से धारा 370 को हटाया आज पूरा देश एक है. बानसूर में भूपेंद्र यादव का 51 किलो की माला पहनाकर स्वागत किया गया.

Last Updated : Aug 19, 2021, 8:30 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.