कोटा. कोटा में कोरोना वायरस के संक्रमण से चार नए पॉजिटिव शनिवार शाम की सूची में आए हैं. यह चारों पॉजिटिव मरीज छावनी इलाके से ही सामने आए हैं. मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने लिस्ट जारी करते हुए बताया कि इनमें से एक वृद्ध महिला भी शामिल है, जिसकी मौत के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसे मिलाकर कोटा में अब तक 16 लोगों की मौत कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते हुई है. साथ ही अब तक 373 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं.
मेडिकल कॉलेज प्रबंधन के अनुसार छावनी निवासी 65 वर्षीय महिला को परिजन एमबीएस अस्पताल लेकर गए थे, जहां पर चिकित्सकों ने ले जाते ही उसे मृत घोषित कर दिया था. साथ ही कोरोना के हॉटस्पॉट से आने के चलते उसके शव को कॉलेज के नए अस्पताल में भेज दिया गया था. साथ ही मोर्चरी में शव रखकर उसका जांच के लिए नमूना लिया था, जिसकी रिपोर्ट शनिवार शाम को पॉजिटिव आई है. पॉजिटिव आने के बाद उसके शव को रिलीज करते हुए जिला प्रशासन को सौंप दिया गया है, जिन्होंने कोरोना प्रोटोकॉल के तहत उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया है.
पढ़ें- कोरोना से सबक लेकर भारतीय चिकित्सा पद्धति को आगे बढ़ाने के लिए काम करेगी राजस्थान सरकार
सैलून संचालक सहित 3 पॉजिटिव
छावनी इलाके में कोरोना के मामले लगातार के सामने आ रहे हैं. शनिवार शाम की रिपोर्ट में जो लोग पॉजिटिव आए हैं, उनमें छावनी इलाके के रामचंद्रपुरा में रहने वाले 55 वर्षीय सैलून संचालक शामिल हैं. ये सैलून को अनुमति मिलने के बाद से ही लोगों की शेविंग व हेयर कटिंग के काम में जुटे हुए थे. इसके साथ ही छावनी रामचंद्रपुरा के एक 64 वर्षीय बुजुर्ग भी पॉजिटिव आए हैं.
हालांकि, बुजुर्ग का कहना है कि नमूना ही पूरा नहीं हुआ था. इन्होंने रोजा रखा हुआ था, ऐसे में मुंह में स्वाब का नमूना लेने के लिए स्टिक को नहीं डालने दिया. नाक में थोड़ा बहुत डाला था. इसके अलावा एक 22 वर्षीय विवाहिता भी पॉजिटिव आई है, जो भी एक मीनार मस्जिद के पास ही रहती थी.
बता दें कि कोरोना वायरस से कोटा में शनिवार को कुल 14 मामले सामने आए हैं. इनमें 2 बल्लभबताड़ी, एक-एक रामपुरा और बजाजखाना से है. इसके अलावा 10 मामले छावनी के सामने आए हैं.