कोटा. जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार फैलता ही जा रहा है. कोटा के पाटनपोल इलाके में रैंडम सैंपलिंग के दौरान लिए 3 नमूने पॉजिटिव आए हैं. इसमें एक तो मकान मालिक और किराएदार पॉजिटिव है. इसके अलावा एक बुजुर्ग महिला भी पॉजिटिव आई है.
पढ़ें- सतीश पूनिया ने सांसदों, विधायकों और जिला अध्यक्षों से किया संवाद, PM मोदी ने पर कुछ नेताओं से की बात
कोटा में शनिवार को 4 नए पॉजिटिव सामने आए हैं, जिनमें तीन तो यह लोग हैं. इसके अलावा एक पुलिसकर्मी भी संक्रमित हैं. चारों पॉजिटिव मरीजों को मिलाकर अब तक 148 कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. शनिवार को मिले पॉजिटिव मरीजों में 28 वर्षीय कांस्टेबल, 44 वर्षीय व्यक्ति, 59 वर्षीय वृद्ध और 60 वर्षीय वृद्धा भी पॉजिटिव आई है. इनमें 59 वर्षीय व्यक्ति को मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
तेलघर के बाद शहर के अलग-अलग हिस्सों में आए कोरोना पॉजिटिव
कोटा शहर में सबसे पहले तेलघर इलाके से ही एक व्यक्ति के पॉजिटिव होने की सूचना आई थी. इसके बाद मकबरा थाना इलाके के चंद्रघटा से पॉजिटिव सामने आए थे. लेकिन इसके बाद कोटा शहर के बजाजखाना, घंटाघर, रामपुरा, लाडपुरा, मौखापाड़ा, भीमगंजमंडी की भगत सिंह कॉलोनी, अनंतपुरा व शिवपुरा के भी पॉजिटिव मरीज सामने आ गए हैं.