जयपुर. कोरोना के संकट काल में भाजपा के जन सेवा से जुड़े कार्य जारी रहे, इसको लेकर शुक्रवार को पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश के सभी जिला अध्यक्षों, पार्टी के विधायक और सांसदों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संवाद किया. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी फोन के जरिए भाजपा के कुछ पूर्व विधायक और पदाधिकारियों से उनकी कुशलक्षेम पूछी.
इस दौरान पूनिया ने सांसदों और विधायकों से आग्रह किया कि वे जनहित में निरंतर अपनी भूमिका बनाए रखें. केंद्र की मोदी सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं को मीडिया और सोशल मीडिया के माध्यम से अपने अपने संसदीय और विधानसभा क्षेत्रों के लोगों तक पहुंचाए.
ये पढ़ें: सीएम गहलोत ने पवित्र रमजान माह की दी मुबारकबाद, लोगों से की घरों में नमाज पढ़ने की अपील
पूनिया ने यह भी कहा कि संकट की इस घड़ी में पार्टी के जनप्रतिनिधि सेवा कार्यों में जी-जान से जुटे रहें. जिससे उनके क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति भूखा ना सोए. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान पार्टी के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री वी सतीश, प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना, प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर भी मौजूद रहे.
प्रधानमंत्री ने फोन कर पुछा कुशलक्षेम
सतीश पूनिया ने इस दौरान बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी व्यस्तताओं के बीच पूर्व विधायक फूलचंद भिंडा, चुन्नीलाल धाकड़, पूर्व राज्य मंत्री अचलाराम मेघवाल, पूर्व विधायक गोपाल पचेरवाल और भाजपा राष्ट्रीय परिषद सदस्य धर्मेश जैन से फोन कर उनकी कुशलक्षेम पूछी.