ETV Bharat / state

बिजयनगर ब्लैकमेल कांड : आरोपियों पर फूटा गुस्सा, पेशी के बाद अजमेर पॉक्सो कोर्ट में की पिटाई - GIRLS EXPLOITATION CASE

नाबालिग लड़कियों का शोषण. अजमेर पॉक्सो कोर्ट में 6 आरोपियों की हुई पेशी. पेशी के बाद कोर्ट परिसर में वकीलों-लोगों ने की आरोपियों की धुनाई.

Ajmer Pocso Court
अजमेर पॉक्सो कोर्ट में आरोपियों की पिटाई (ETV Bharat Ajmer)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 18, 2025, 8:13 PM IST

अजमेर: ब्यावर जिले के बिजयनगर में नाबालिग लड़कियों को ब्लैकमेल कर देश शोषण करने के मामले में गिरफ्तार 6 आरोपियों को पुलिस ने मंगलवार को अजमेर कोर्ट में पेश किया. इस दौरान कोर्ट परिसर में कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था रही. हालांकि, इस दौरान भी कोर्ट परिसर में मौजूद लोगों का आरोपियों पर गुस्सा फूट पड़ा. पुलिस ने तत्काल घेराबंदी करके आरोपियों को सुरक्षित जीप में बैठाकर रवाना किया. कोर्ट ने आरोपियों को चार दिन के लिए पुलिस रिमांड भेज दिया है.

दरअसल, कोर्ट में पेशी के बाद बाहर परिसर में अचानक उपस्थित लोगों ने आरोपियों की पिटाई कर डाली. इस दौरान पुलिस ने बीच-बचाव किया और गहरा बंदी करके आरोपियों को सुरक्षित कोर्ट परिसर से बाहर निकाला और पुलिस गाड़ी में बिठाकर रवाना किया. सीओ सज्जन सिंह ने बताया कि रविवार देर शाम को बिजयनगर थाने में तीन अलग-अलग प्रकरण दर्ज हुए हैं.

अजमेर पॉक्सो कोर्ट में पुलिस ने आरोपियों को किया पेश (ETV Bharat Ajmer)

पीड़ित पक्ष का आरोप था कि नाबालिग लड़कियों को मोबाइल देकर उनसे संपर्क बढ़ाते हैं और दबाव डालकर उनका शोषण करते हैं. प्रकरण दर्ज करके आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि आरोपियों में 6 बालिग और एक नाबालिग है. कोर्ट में आरोपियों को पेश किया गया, जहां से उन्हें चार दिन के रिमांड पर पुलिस को सौंपा है. सीओ सज्जन सिंह ने कहा कि मुकदमे में जो भी तथ्य और साक्ष्य सामने आ रहे हैं, उसके अनुसार अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि 16 फरवरी को प्रकरण सामने आया था.

Ruckus in Bijainagar
बिजयनगर ब्लैकमेल कांड (ETV Bharat Ajmer)

पढ़ें : बिजयनगर देह शोषण मामला : पुलिस ने कोर्ट में पीड़िताओं के करवाए बयान, अब तक 5 गिरफ्तार - RUCKUS IN BIJAINAGAR

पढ़ें : बिजयनगर में नाबालिग बच्चियों के साथ शोषण, भड़के लोगों ने पुलिस को दिया अल्टीमेटम - RUCKUS IN AJMER

आरोपियों को बचाने के लिए पुलिस ने लगाई दौड़ : कोर्ट परिसर में आक्रोशित वकीलों और लोगों से आरोपियों को बचाने के लिए पुलिस ने कोर्ट परिसर में दौड़ लगाई और आरोपियों को सुरक्षित वाहन में बिठाकर रवाना किया.

अजमेर: ब्यावर जिले के बिजयनगर में नाबालिग लड़कियों को ब्लैकमेल कर देश शोषण करने के मामले में गिरफ्तार 6 आरोपियों को पुलिस ने मंगलवार को अजमेर कोर्ट में पेश किया. इस दौरान कोर्ट परिसर में कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था रही. हालांकि, इस दौरान भी कोर्ट परिसर में मौजूद लोगों का आरोपियों पर गुस्सा फूट पड़ा. पुलिस ने तत्काल घेराबंदी करके आरोपियों को सुरक्षित जीप में बैठाकर रवाना किया. कोर्ट ने आरोपियों को चार दिन के लिए पुलिस रिमांड भेज दिया है.

दरअसल, कोर्ट में पेशी के बाद बाहर परिसर में अचानक उपस्थित लोगों ने आरोपियों की पिटाई कर डाली. इस दौरान पुलिस ने बीच-बचाव किया और गहरा बंदी करके आरोपियों को सुरक्षित कोर्ट परिसर से बाहर निकाला और पुलिस गाड़ी में बिठाकर रवाना किया. सीओ सज्जन सिंह ने बताया कि रविवार देर शाम को बिजयनगर थाने में तीन अलग-अलग प्रकरण दर्ज हुए हैं.

अजमेर पॉक्सो कोर्ट में पुलिस ने आरोपियों को किया पेश (ETV Bharat Ajmer)

पीड़ित पक्ष का आरोप था कि नाबालिग लड़कियों को मोबाइल देकर उनसे संपर्क बढ़ाते हैं और दबाव डालकर उनका शोषण करते हैं. प्रकरण दर्ज करके आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि आरोपियों में 6 बालिग और एक नाबालिग है. कोर्ट में आरोपियों को पेश किया गया, जहां से उन्हें चार दिन के रिमांड पर पुलिस को सौंपा है. सीओ सज्जन सिंह ने कहा कि मुकदमे में जो भी तथ्य और साक्ष्य सामने आ रहे हैं, उसके अनुसार अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि 16 फरवरी को प्रकरण सामने आया था.

Ruckus in Bijainagar
बिजयनगर ब्लैकमेल कांड (ETV Bharat Ajmer)

पढ़ें : बिजयनगर देह शोषण मामला : पुलिस ने कोर्ट में पीड़िताओं के करवाए बयान, अब तक 5 गिरफ्तार - RUCKUS IN BIJAINAGAR

पढ़ें : बिजयनगर में नाबालिग बच्चियों के साथ शोषण, भड़के लोगों ने पुलिस को दिया अल्टीमेटम - RUCKUS IN AJMER

आरोपियों को बचाने के लिए पुलिस ने लगाई दौड़ : कोर्ट परिसर में आक्रोशित वकीलों और लोगों से आरोपियों को बचाने के लिए पुलिस ने कोर्ट परिसर में दौड़ लगाई और आरोपियों को सुरक्षित वाहन में बिठाकर रवाना किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.