ETV Bharat / entertainment

अनुव जैन ने लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड से रचाई शादी, सामने आईं खूबसूरत तस्वीरें - ANUV JAIN HRIDI NARANG WEDDING

सिंगर और कंपोजर अनुव जैन ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड के साथ शादी कर ली है जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोल मीडिया पर शेयर की है.

Anuv Jain hridi Narang
अनुव जैन-रिद्दी नारंग (ANI)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Feb 18, 2025, 7:54 PM IST

हैदराबाद: जेन जेड के फेवरेट सिंगर और कंपोजर अनुव जैन ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड रिद्दी नारंग से शादी रचा ली है. गायक ने अपनी लंबे समय से गर्लफ्रेंड रही रिद्दी नारंग से खूबसूरत पारंपरिक अंदाज में शादी की. तुम मेरे हो सिंगर ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी के दिन की पहली झलक फैंस के साथ शेयर कीं. अनुव को बारिशें, रिहा, मौला, मिश्री, गुल, मेरी बातों में तू, मजाक, जो तुम मेरे हो जैसे गानों के लिए जाना जाता है.

अनुव ने फैंस के साथ शेयर कीं तस्वीरें

अनुव ने अपने फैंस के लिए शादी की खूबसूरत तस्वीरें शेयर कीं. तस्वीरों के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा, 'और हां देखो यहां कैसे आई दो दिलों की ये बारात है, वीकेंड में शादी हो गई'. अनुव और रिद्दी की इन तस्वीरों पर दर्शक खूब प्यार लुटा रहे हैं. फैंस उन्हें कमेंट सेक्शन में बधाईयां और दुआएं दे रहे हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो कपल ने 14 फरवरी 2025 को वैलेंटाइन डे पर दिल्ली में शादी की है. शादी के लिए अनुव ने बेज कलर की शेरवानी पहनी वहीं दुल्हन ने ट्रेडिशनल रेड लंहगा चुना.

सेलेब्स ने दी बधाई

अनुव ने शादी की तस्वीरों के साथ ही प्री-फेस्टिविटीज की तस्वीरें भी शेयर कीं खासकर उनकी मेहंदी की तस्वीर ने सबका ध्यान खींचा. आयुष्मान खुराना, सुकृति कक्कड़ और लिसा मिश्रा समेत कई मशहूर हस्तियों ने न्यूली वेड कपल को बधाई दी. एक इंटरव्यू में अनुव ने रिलेशनशिप में होने की हिंट दी थी लेकिन बाकी की डिटेल उन्होंने प्राइवेट रखी. उन्होंने कहा था कि अभी कुछ भी ऑफिशियल बताना थोड़ी जल्दबाजी होगी.

यह भी पढ़ें:

हैदराबाद: जेन जेड के फेवरेट सिंगर और कंपोजर अनुव जैन ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड रिद्दी नारंग से शादी रचा ली है. गायक ने अपनी लंबे समय से गर्लफ्रेंड रही रिद्दी नारंग से खूबसूरत पारंपरिक अंदाज में शादी की. तुम मेरे हो सिंगर ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी के दिन की पहली झलक फैंस के साथ शेयर कीं. अनुव को बारिशें, रिहा, मौला, मिश्री, गुल, मेरी बातों में तू, मजाक, जो तुम मेरे हो जैसे गानों के लिए जाना जाता है.

अनुव ने फैंस के साथ शेयर कीं तस्वीरें

अनुव ने अपने फैंस के लिए शादी की खूबसूरत तस्वीरें शेयर कीं. तस्वीरों के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा, 'और हां देखो यहां कैसे आई दो दिलों की ये बारात है, वीकेंड में शादी हो गई'. अनुव और रिद्दी की इन तस्वीरों पर दर्शक खूब प्यार लुटा रहे हैं. फैंस उन्हें कमेंट सेक्शन में बधाईयां और दुआएं दे रहे हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो कपल ने 14 फरवरी 2025 को वैलेंटाइन डे पर दिल्ली में शादी की है. शादी के लिए अनुव ने बेज कलर की शेरवानी पहनी वहीं दुल्हन ने ट्रेडिशनल रेड लंहगा चुना.

सेलेब्स ने दी बधाई

अनुव ने शादी की तस्वीरों के साथ ही प्री-फेस्टिविटीज की तस्वीरें भी शेयर कीं खासकर उनकी मेहंदी की तस्वीर ने सबका ध्यान खींचा. आयुष्मान खुराना, सुकृति कक्कड़ और लिसा मिश्रा समेत कई मशहूर हस्तियों ने न्यूली वेड कपल को बधाई दी. एक इंटरव्यू में अनुव ने रिलेशनशिप में होने की हिंट दी थी लेकिन बाकी की डिटेल उन्होंने प्राइवेट रखी. उन्होंने कहा था कि अभी कुछ भी ऑफिशियल बताना थोड़ी जल्दबाजी होगी.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.