कोटा. शहर में करीब नौ दिनों से बारिश नहीं होने से उमस और गर्मी से लोग परेशान हो रहे थे. सावन के दूसरे दिन भी उमस का आलम बना हुआ था, लेकिन शाम करीब तीन बजे अचानक मौसम ने पलटवार किया और तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई. इससे लोगों ने उमस और गर्मी से राहत की सांस ली.
मानसून के अच्छे आगाज के बाद आठ जुलाई से बारिश का दौर थम गया था. नौ दिन शहर में बारिश नहीं होने के कारण कोटा अब सामान्य बारिश की श्रेणी में आ गया था. हालांकि पिछले साल की तुलना में अब तक कोटा में अधिक बारिश हुई है. सावन के पहले दिन सूखा होने से लोगों के चेहरे मायूसी से भर गए थे. दिनभर बादल छाए रहने से उमसभरी गर्मी से लोग परेशान होते रहे. वहीं, अचानक दोपहर बाद करीब तीन बजे से तेज हवाओं के साथ हल्की बूंदाबांदी शुरू हुई.
करीब साढ़े तीन बजे तेज बारिश होने से लोगों ने उमस और गर्मी से राहत महसूस की. वहीं, रुक-रुक कर बारिश का दौर देर तक चलता रहा. लोगों ने सावन के दूसरे दिन हुई बारिश का खूब लुत्फ उठाया.
मौसम विभाग के मुताबिक अभी मानसून टर्फ अपनी पोजिशन में नहीं है. अगले चार पांच दिनों में पूर्वी राजस्थान में मानसून फिर से दस्तक दे सकता है. वहीं, शहर का तापमान 34.7 डिग्री सेल्यियस से बढ़कर 35.7 डिग्री पर आ गया था, लेकिन गुरुवार शाम हुई बूंदाबांदी के दौर से वापस तीन डिग्री नीचे चला गया.