ETV Bharat / city

जोधपुर में 2 पिस्टल और 6 जिंदा कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार - Jodhpur Arms Act case

अवैध हथियारों की तस्करी और धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जहां मुखबीर और अन्य सूचनाओं के आधार पर पुलिस ने एक युवक को दो पिस्टल और 6 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है.

Jodhpur Arms Act case, जोधपुर हथियार सहित युवक गिरफ्तार
author img

By

Published : Sep 13, 2019, 2:53 AM IST

जोधपुर. अवैध हथियारों की तस्करी और धरपकड़ हेतु सभी थाना अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं. साथ ही जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट की दोनों जिलों की पुलिस को स्पेशल टीम बनाकर अवैध हथियारों की धरपकड़ करने हेतु निर्देश दिए हैं. इसी कड़ी में गुरुवार को चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना पुलिस के ओर से अवैध हथियारों की तस्करी और धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी सफलता हाथ लगी.

पढ़ेंः रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के मोबाइल चुराने वाला आरोपी गिरफ्तार, चोरी के 4 मोबाइल जब्त

थाना अधिकारी प्रवीण आचार्य ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देशन पर अवैध हथियार की धरपकड़ और तस्करी की रोकथाम को रोकने के लिए स्पेशल टीम का गठन किया गया है. टीम ने सूचनाओं के आधार पर ऋषभदेव नगर पर पुलिस टीम की ओर से दबिश दी गई और घेराबंदी कर आमीन खान को हथियार सहित गिरफ्तार किया गया है.

जोधपुर में हथियार के साथ युवक गिरफ्तार

बता दें कि आरोपी आमीन खान पर पूर्व में भी अलग-अलग पुलिस थानों में आपराधिक मामले दर्ज हो रखे हैं. फिलहाल पुलिस आरोपी आमिर खान से पूछताछ करने में जुटी है कि वह हथियार किस से लाया था और उसके उपयोग का मकसद क्या था.

पढ़ेंः जोधपुर : पुलिस ने पकड़ी 30 लाख की अवैध शराब, हरियाणा से जोधपुर होकर जाना था गुजरात

चौपासनी हाउसिंग बोर्ड पुलिस के ओर से की गई इस कार्रवाई में थाना अधिकारी प्रवीण आचार्य सब इंस्पेक्टर परमेश्वरी, हेड कांस्टेबल शकील खान, कॉस्टेबल भगाराम, नरपत, भागीरथ, शंकर, भंवर लाल, अरविंद मीणा और महेंद्र शामिल थे.

Intro:जोधपुर
जोधपुर पुलिस कमिश्नर द्वारा अवैध हथियारों की तस्करी और धरपकड़ सेतु सभी थाना अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं साथ ही जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट की दोनों जिलों की पुलिस को स्पेशल टीम बनाकर अवैध हथियारों की धरपकड़ करने हेतु निर्देश दिए गए हैं जिसकी पालना पर आज चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी जहां पुलिस ने मुखबीर और अन्य सूचनाओं के आधार पर एक युवक को दो पिस्टल सहित 6 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है ।


Body:चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना अधिकारी प्रवीण आचार्य ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देशन पर अवैध हथियार की धरपकड़ और तस्करी की रोकथाम को रोकने के लिए स्पेशल टीम का गठन किया गया जिस टीम ने सूचनाओं के आधार पर आमीन खान को गिरफ्तार किया थाना अधिकारी ने बताया कि पुख्ता सूचना मिलने पर चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना क्षेत्र के ऋषभदेव नगर पर पुलिस टीम द्वारा दबिश दी गई और घेराबंदी कर आमिर खान को हथियार सहित गिरफ्तार किया आरोपी आमिर खान पर पूर्व में भी अलग-अलग पुलिस थानों में आपराधिक मामले दर्ज हो रखे हैं फिलहाल पुलिस आरोपी आमिर खान से पूछताछ करने में जुटी है कि वह हथियार किस से लाया था और उसका उपयोग किस लिए करना था। चौपासनी हाउसिंग बोर्ड पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई में थाना अधिकारी प्रवीण आचार्य सब इंस्पेक्टर परमेश्वरी, हेड कांस्टेबल शकील खान, कॉस्टेबल भगाराम, नरपत, भागीरथ, शंकर, भंवर लाल, अरविंद मीणा और महेंद्र शामिल थे ।


Conclusion:बाईट प्रवीण कुमार थानाधिकारी chb थाना

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.