ETV Bharat / state

गणतंत्र दिवस को लेकर सुरक्षा चाक चौबंद, जैसलमेर में शहर से सरहद तक एजेंसियां अलर्ट - REPUBLIC DAY 2025

गणतंत्र दिवस के मद्देनजर जैसलमेर शहर से लेकर सरहद तक सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए है. सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है.

republic day 2025
सीमा पर गश्त करते बीएसएफ जवान (ETV Bharat Jaisalmer)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 25, 2025, 2:06 PM IST

जैसलमेर: भारत-पाक सीमा से सटे सरहदी जिले जैसलमेर में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मदृेनजर शहर से सरहद तक सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. सरहद पर जहां जवान विपरीत परिस्थितियों में मुस्तैद हैं. वहीं, जिलेभर में पुलिस महकमे ने विशेष सुरक्षा प्रबंध किए हैं, ताकि गणतंत्र दिवस पर किसी भी प्रकार की अवांछनीय गतिविधि को समय रहते रोका जा सके. सीमा सुरक्षा बल और पुलिस ने क्षेत्र में चौकसी बढ़ा दी है. भारत-पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय सीमा नजदीक होने के कारण सुरक्षा एजेंसियां गणतंत्र दिवस पर हमेशा अलर्ट मोड पर रहती हैं.

सरहद पर बीएसएफ का 'ऑपरेशन सर्द हवा' जारी है. यहां फस्ट लाइन ऑफ डिफेन्स सीमा सुरक्षा बल हर वक्त चौकस निगाहों के साथ तैनात है. गणतंत्र दिवस के अवसर पर बीएसएफ ने सीमा प्रहरियों की नफरी में इजाफा कर दिया गया है. बॉर्डर पर तारबंदी के नजदीक जवानों के साथ उनकी हौसला अफजाई करते अधिकारी भी तैनात हैं और कड़ी निगरानी रखी जा रही है.

पढ़ें: गणतंत्र दिवस : एडीजी सचिन मित्तल और एस. सेंगाथिर को राष्ट्रपति पुलिस पदक से नवाजा जाएगा

आधुनिक हथियारों से लैस जवान कर रहे गश्त: सीमा सुरक्षा बल के डीआईजी योगेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि इन दिनों सीमावर्ती इलाकों में सर्दी का अत्यधिक असर देखने को मिलता है. इस मौसम में देर रात से सुबह तक धुंध छा जाती है. इस धुंध का फायदा उठाकर किसी प्रकार की घुसपैठ या अन्य अवांछनीय गतिविधि न हो, इसके लिए बीएसएफ की ओर से 'ऑपरेशन सर्द हवा' के तहत कड़ी निगरानी की जाती है. साथ ही इस बार अत्याधुनिक हथियारों के साथ पेट्रोलिंग की जा रही है. इसके साथ ही 'ऑपरेशन सर्द हवा' में सीमा से सटी पुलिस की चौकियां भी विशेष निगरानी कर रही है. इस ऑपरेशन के दौरान रोजाना की ड्यूटी के अलावा विशेष अभियान चलाकर निगरानी तंत्र को मजबूत किया गया है, ताकि किसी भी प्रकार की देश विरोधी गतिविधि को समय रहते ही खत्म किया जा सके. इसके अलावा अन्य सुरक्षा एजेंसियों से तालमेल रखकर हर संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखी जाती है.

पुलिस अलर्ट मोड पर: गणतंत्र दिवस को देखते हुए पुलिस महकमे ने भी शहरी क्षेत्रों में चौकसी तेज कर दी है. 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस को देखते हुए रात्रि चौकसी व गश्त में इजाफा कर दिया गया है. जैसलमेर जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने बताया कि जिले के सभी थानाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में मुस्तैद रहकर नाकाबंदी करने के आदेश दिए गए हैं. आदेशों की पालना में जिले के समस्त थानाधिकारियों द्वारा अपने-अपने हल्का क्षेत्र में सघन नाकाबंदी की जा रही है. नाकाबंदी के दौरान विशेष सतर्कता बरतते हुए चेकिंग की जा रही है. जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा नाकाबंदी के दौरान समस्त थानाधिकारियों को प्रत्येक वाहन को गहनता के साथ निर्देश दिए हैं, ताकि जिले में किसी भी प्रकार की कोई संदिग्ध वस्तु प्रवेश ना हो सके. इसके साथ-साथ प्रत्येक वाहन के कागजात भी चेक किए जा रहे है. नाकाबंदी के दौरान बाहर से आने वाले समस्त वाहनों की चेकिंग के साथ-साथ वाहन में सवार समस्त लोगों के कागजात को चेक कर संदिग्ध व्यक्तियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. पुलिस बीएसएफ के साथ तालमेल रखते हुए पूरी तरह से अलर्ट होकर कार्य कर रही है.

जैसलमेर: भारत-पाक सीमा से सटे सरहदी जिले जैसलमेर में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मदृेनजर शहर से सरहद तक सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. सरहद पर जहां जवान विपरीत परिस्थितियों में मुस्तैद हैं. वहीं, जिलेभर में पुलिस महकमे ने विशेष सुरक्षा प्रबंध किए हैं, ताकि गणतंत्र दिवस पर किसी भी प्रकार की अवांछनीय गतिविधि को समय रहते रोका जा सके. सीमा सुरक्षा बल और पुलिस ने क्षेत्र में चौकसी बढ़ा दी है. भारत-पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय सीमा नजदीक होने के कारण सुरक्षा एजेंसियां गणतंत्र दिवस पर हमेशा अलर्ट मोड पर रहती हैं.

सरहद पर बीएसएफ का 'ऑपरेशन सर्द हवा' जारी है. यहां फस्ट लाइन ऑफ डिफेन्स सीमा सुरक्षा बल हर वक्त चौकस निगाहों के साथ तैनात है. गणतंत्र दिवस के अवसर पर बीएसएफ ने सीमा प्रहरियों की नफरी में इजाफा कर दिया गया है. बॉर्डर पर तारबंदी के नजदीक जवानों के साथ उनकी हौसला अफजाई करते अधिकारी भी तैनात हैं और कड़ी निगरानी रखी जा रही है.

पढ़ें: गणतंत्र दिवस : एडीजी सचिन मित्तल और एस. सेंगाथिर को राष्ट्रपति पुलिस पदक से नवाजा जाएगा

आधुनिक हथियारों से लैस जवान कर रहे गश्त: सीमा सुरक्षा बल के डीआईजी योगेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि इन दिनों सीमावर्ती इलाकों में सर्दी का अत्यधिक असर देखने को मिलता है. इस मौसम में देर रात से सुबह तक धुंध छा जाती है. इस धुंध का फायदा उठाकर किसी प्रकार की घुसपैठ या अन्य अवांछनीय गतिविधि न हो, इसके लिए बीएसएफ की ओर से 'ऑपरेशन सर्द हवा' के तहत कड़ी निगरानी की जाती है. साथ ही इस बार अत्याधुनिक हथियारों के साथ पेट्रोलिंग की जा रही है. इसके साथ ही 'ऑपरेशन सर्द हवा' में सीमा से सटी पुलिस की चौकियां भी विशेष निगरानी कर रही है. इस ऑपरेशन के दौरान रोजाना की ड्यूटी के अलावा विशेष अभियान चलाकर निगरानी तंत्र को मजबूत किया गया है, ताकि किसी भी प्रकार की देश विरोधी गतिविधि को समय रहते ही खत्म किया जा सके. इसके अलावा अन्य सुरक्षा एजेंसियों से तालमेल रखकर हर संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखी जाती है.

पुलिस अलर्ट मोड पर: गणतंत्र दिवस को देखते हुए पुलिस महकमे ने भी शहरी क्षेत्रों में चौकसी तेज कर दी है. 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस को देखते हुए रात्रि चौकसी व गश्त में इजाफा कर दिया गया है. जैसलमेर जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने बताया कि जिले के सभी थानाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में मुस्तैद रहकर नाकाबंदी करने के आदेश दिए गए हैं. आदेशों की पालना में जिले के समस्त थानाधिकारियों द्वारा अपने-अपने हल्का क्षेत्र में सघन नाकाबंदी की जा रही है. नाकाबंदी के दौरान विशेष सतर्कता बरतते हुए चेकिंग की जा रही है. जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा नाकाबंदी के दौरान समस्त थानाधिकारियों को प्रत्येक वाहन को गहनता के साथ निर्देश दिए हैं, ताकि जिले में किसी भी प्रकार की कोई संदिग्ध वस्तु प्रवेश ना हो सके. इसके साथ-साथ प्रत्येक वाहन के कागजात भी चेक किए जा रहे है. नाकाबंदी के दौरान बाहर से आने वाले समस्त वाहनों की चेकिंग के साथ-साथ वाहन में सवार समस्त लोगों के कागजात को चेक कर संदिग्ध व्यक्तियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. पुलिस बीएसएफ के साथ तालमेल रखते हुए पूरी तरह से अलर्ट होकर कार्य कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.