ETV Bharat / state

अकाउंटेंट ने ही रची लूट की साजिश, तीन गिरफ्तार - JODHPUR LOOT CASE

पुलिस ने जोधपुर में लूट की घटना का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों किया गिरफ्तार. सामने आई चौंकाने वाली कहानी. यहां जानिए पूरा मामला...

Jodhpur Loot Case
पुलिस गिरफ्त में लूट के आरोपी (ETV Bharat Jodhpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 26, 2025, 9:26 PM IST

जोधपुर: बासनी थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह करीब 9 बजे हुई 14 लाख 69 हजार की लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. फैक्ट्री अकाउंटेंट ने ही अपने साथियों के साथ मिलकर मुनीम के साथ लूट की घटना करवाई थी. पुलिस ने अकाउंटेंट कृष्णा सुथार और उसके दो साथी सचिन बंजारा और किशोर बंजारा को गिरफ्तार कर लूट की राशि बरामद कर ली है.

डीसीपी राजर्षी राज वर्मा ने बताया कि बुधवार सुबह फैक्ट्री मालिक चैनसुख सुथार ने अपने मुनीम राजेंद्र सिंह से उसके पास रखे 14 लाख 69 हजार मंगवाए थे. जब यह फोन उसने किया था, उस समय कृष्णा सुथार को पता चल गया कि राजेंद्र सिंह मोटरसाइकिल पर रुपये लेकर आ रहा है. अपने साथी सचिन और किशोर को लूट के लिए तैयार किया.

पढ़ें : डिलीवरी बॉय का अपहरण कर लूटने वाली गैंग का पर्दाफाश, 6 आरोपी गिरफ्तार - 6 LOOT ACCUSED ARRESTED

दोनों ने राजेंद्र के फैक्ट्री पहुंचने से पहले सांगरिया और तनावडा के बीच अपनी मोटरसाइकिल उसकी बाइक के आगे लगाई और डंडा राजेंद्र की बाइक के टायर में लगा कर उसके हैंडल पर लटका रुपये से भरा बैग लेकर भाग गए थ. जिनकी तलाश में बासनी थानाधिकारी नितिन दवे सहित अन्य की टीम लगाई गई थी. बता दें कि सांगरिया में उपकरण में फैक्ट्री चलाने वाले चैनसुख सुथार ने पुलिस को बताया था कि उसके मुनीम के साथ लूट की घटना हुई है.

प्लॉट के रुपये दे रखे थे मुनीम को : चैनसुख सुथार ने प्लॉट के रुपये अपने मुनीम को दे रखे थे. सुबह फोन कर सुथार ने मुनीम राजेंद्र सिंह से रुपये मंगवाए. रुपये का बैग लेकर राजेंद्र सिंह फैक्ट्री जा रहा था. इस दौरान तनावड़ा व सांगरिया के बीच बुलेट पर सवार लुटेरे अचानक ओवर टेक कर आगे आ गए, जिसके चलते राजेंद्र सिंह को बाइक रोकनी पड़ी. वहीं, पलभर में एक लुटेरे ने राजेंद्र सिंह की बाइक के हैंडल पर लगा बैग छीना और भाग गए. वहीं, राजेंद्र सिंह ने उनका पीछा करने की कोशिश की, लेकिन बदमाश हाथ नहीं आए. इसके बाद राजेंद्र सिंह ने अपने सेठ चैनसुख सुथार को घटना की सूचना दी. उन्होंने पुलिस को बताया और मौके पर पहुंचे.

सही निकला रेकी कर लूट का अंदेशा : पुलिस का अंदेशा सही निकला है कि इस घटना में मुनीम राजेंद्र सिंह की रेकी गई है. लुटेरों को पता था कि उसके बैग में लाखों रुपये की नकदी है. जिसके चलते वे उसके पीछे लग गए. ऐसे में इस लूट की घटना को अंजाम दिया. इसी को ध्यान में रखते हुए, फैक्ट्री के अकाउंटेंट से पूछताछ की तो भेद खुल गया.

जोधपुर: बासनी थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह करीब 9 बजे हुई 14 लाख 69 हजार की लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. फैक्ट्री अकाउंटेंट ने ही अपने साथियों के साथ मिलकर मुनीम के साथ लूट की घटना करवाई थी. पुलिस ने अकाउंटेंट कृष्णा सुथार और उसके दो साथी सचिन बंजारा और किशोर बंजारा को गिरफ्तार कर लूट की राशि बरामद कर ली है.

डीसीपी राजर्षी राज वर्मा ने बताया कि बुधवार सुबह फैक्ट्री मालिक चैनसुख सुथार ने अपने मुनीम राजेंद्र सिंह से उसके पास रखे 14 लाख 69 हजार मंगवाए थे. जब यह फोन उसने किया था, उस समय कृष्णा सुथार को पता चल गया कि राजेंद्र सिंह मोटरसाइकिल पर रुपये लेकर आ रहा है. अपने साथी सचिन और किशोर को लूट के लिए तैयार किया.

पढ़ें : डिलीवरी बॉय का अपहरण कर लूटने वाली गैंग का पर्दाफाश, 6 आरोपी गिरफ्तार - 6 LOOT ACCUSED ARRESTED

दोनों ने राजेंद्र के फैक्ट्री पहुंचने से पहले सांगरिया और तनावडा के बीच अपनी मोटरसाइकिल उसकी बाइक के आगे लगाई और डंडा राजेंद्र की बाइक के टायर में लगा कर उसके हैंडल पर लटका रुपये से भरा बैग लेकर भाग गए थ. जिनकी तलाश में बासनी थानाधिकारी नितिन दवे सहित अन्य की टीम लगाई गई थी. बता दें कि सांगरिया में उपकरण में फैक्ट्री चलाने वाले चैनसुख सुथार ने पुलिस को बताया था कि उसके मुनीम के साथ लूट की घटना हुई है.

प्लॉट के रुपये दे रखे थे मुनीम को : चैनसुख सुथार ने प्लॉट के रुपये अपने मुनीम को दे रखे थे. सुबह फोन कर सुथार ने मुनीम राजेंद्र सिंह से रुपये मंगवाए. रुपये का बैग लेकर राजेंद्र सिंह फैक्ट्री जा रहा था. इस दौरान तनावड़ा व सांगरिया के बीच बुलेट पर सवार लुटेरे अचानक ओवर टेक कर आगे आ गए, जिसके चलते राजेंद्र सिंह को बाइक रोकनी पड़ी. वहीं, पलभर में एक लुटेरे ने राजेंद्र सिंह की बाइक के हैंडल पर लगा बैग छीना और भाग गए. वहीं, राजेंद्र सिंह ने उनका पीछा करने की कोशिश की, लेकिन बदमाश हाथ नहीं आए. इसके बाद राजेंद्र सिंह ने अपने सेठ चैनसुख सुथार को घटना की सूचना दी. उन्होंने पुलिस को बताया और मौके पर पहुंचे.

सही निकला रेकी कर लूट का अंदेशा : पुलिस का अंदेशा सही निकला है कि इस घटना में मुनीम राजेंद्र सिंह की रेकी गई है. लुटेरों को पता था कि उसके बैग में लाखों रुपये की नकदी है. जिसके चलते वे उसके पीछे लग गए. ऐसे में इस लूट की घटना को अंजाम दिया. इसी को ध्यान में रखते हुए, फैक्ट्री के अकाउंटेंट से पूछताछ की तो भेद खुल गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.