ETV Bharat / city

जोधपुर: कायलाना जलाशय में मिला कांस्टेबल का शव, जांच शुरू - कांस्टेबल का शव

जोधपुर कमिश्ररेट में कार्यरत एक पुलिस कांस्टेबल की मंगलवार को कायलाना में गिरने से मौत हो गई. पानी में शव दिखने पर मालवीय बंधुओं को बुलाया गया. कुछ देर बाद शव को निकाला गया, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.

Kayalana jodhpur  jodhpur news  कायलाना जलाशय  कांस्टेबल का शव  जोधपुर न्यूज
जलाशय में मिला कांस्टेबल का शव
author img

By

Published : Mar 23, 2021, 5:04 PM IST

जोधपुर. कमिश्ररेट के जिला पश्चिम में कार्यरत एक पुलिस कांस्टेबल की मंगलवार को कायलाना में गिरने से मौत हो गई. पानी में शव दिखने पर मालवीय बंधुओं को बुलाया गया. कुछ देर बाद शव को निकाला गया, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. बताया जा रहा है कि वह सिद्धनाथ पहाड़ी पर गया था, लौटते वक्त संभवत: पैर फिसलने से गिरा है. शव को कार्रवाई के लिए एमडीएमएच की मोर्चरी में रखवाया गया है.

जलाशय में मिला कांस्टेबल का शव

राजीव गांधी नगर थानाधिकारी मूल सिंह भाटी ने बताया, कमिश्नरेट के जिला पश्चिम में कार्यरत कांस्टेबल मोती सिंह मूल रूप से बैठवासियां स्थित पंडित की ढाणी का रहने वाला था. मंगलवार सुबह वह अपनी ड्यूटी के लिए निकला था, मगर ड्यूटी पर नहीं पहुंचा. दोपहर में सूचना मिली कि कायलाना में एक शव पड़ा है। इस पर मालवीय बंधु भरत मालवीय, कमलेश, चंदन सिंह राजपुरोहित और अशोक ने मिलकर शव को बाहर निकाला. तब तक उसकी पहचान पुलिस कांस्टेबल मोती सिंह के रूप में हुई.

यह भी पढ़ें: ओसियां में शिविर लगाकर दिव्यांगों को वितरित किए गए ट्राई साइकिल और कृत्रिम अंग

पुलिस का मानना है कि वह सिद्धनाथ पहाड़ी पर गया था. लौटते वक्त संभवत: पैर फिसला होगा और वह पानी में गिर गया होगा. मौके पर पुलिस को एक बाइक भी मिली है. फिलहाल, परिजन को बुलाया गया है. शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है.

गौरतलब है कि, कायलाना जोधपुर का प्रमुख जल स्रोत है. यहां पर अक्सर लोग पानी में कूद आत्महत्या कर लेते हैं. किसी के पानी में कूदने पर पुलिस सबसे पहले मालवीय बंधुओं को सूचित करती है. उन्हीं की मदद से डूबे व्यक्ति के शव को बाहर निकलवाया जाता है.

जोधपुर. कमिश्ररेट के जिला पश्चिम में कार्यरत एक पुलिस कांस्टेबल की मंगलवार को कायलाना में गिरने से मौत हो गई. पानी में शव दिखने पर मालवीय बंधुओं को बुलाया गया. कुछ देर बाद शव को निकाला गया, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. बताया जा रहा है कि वह सिद्धनाथ पहाड़ी पर गया था, लौटते वक्त संभवत: पैर फिसलने से गिरा है. शव को कार्रवाई के लिए एमडीएमएच की मोर्चरी में रखवाया गया है.

जलाशय में मिला कांस्टेबल का शव

राजीव गांधी नगर थानाधिकारी मूल सिंह भाटी ने बताया, कमिश्नरेट के जिला पश्चिम में कार्यरत कांस्टेबल मोती सिंह मूल रूप से बैठवासियां स्थित पंडित की ढाणी का रहने वाला था. मंगलवार सुबह वह अपनी ड्यूटी के लिए निकला था, मगर ड्यूटी पर नहीं पहुंचा. दोपहर में सूचना मिली कि कायलाना में एक शव पड़ा है। इस पर मालवीय बंधु भरत मालवीय, कमलेश, चंदन सिंह राजपुरोहित और अशोक ने मिलकर शव को बाहर निकाला. तब तक उसकी पहचान पुलिस कांस्टेबल मोती सिंह के रूप में हुई.

यह भी पढ़ें: ओसियां में शिविर लगाकर दिव्यांगों को वितरित किए गए ट्राई साइकिल और कृत्रिम अंग

पुलिस का मानना है कि वह सिद्धनाथ पहाड़ी पर गया था. लौटते वक्त संभवत: पैर फिसला होगा और वह पानी में गिर गया होगा. मौके पर पुलिस को एक बाइक भी मिली है. फिलहाल, परिजन को बुलाया गया है. शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है.

गौरतलब है कि, कायलाना जोधपुर का प्रमुख जल स्रोत है. यहां पर अक्सर लोग पानी में कूद आत्महत्या कर लेते हैं. किसी के पानी में कूदने पर पुलिस सबसे पहले मालवीय बंधुओं को सूचित करती है. उन्हीं की मदद से डूबे व्यक्ति के शव को बाहर निकलवाया जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.