ETV Bharat / city

मथुरादास माथुर अस्पताल में महिला होम गार्ड और नर्सिंग स्टाफ के साथ मारपीट - महिला होम गार्ड और नर्सिंग स्टाफ

जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल में महिला होम गार्ड और नर्सिंग स्टाफ के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि महिला वार्ड में जाने से रोकने पर एक मरीज के परिजनों ने उनके साथ मारपीट की. इसके बाद शास्त्री नगर थाना पुलिस ने मरीज के परिजनों को मारपीट और शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया.

जोधपुर का मथुरादास माथुर अस्पताल, Assault with women staff
author img

By

Published : Sep 6, 2019, 11:34 AM IST

जोधपुर. मथुरादास माथुर अस्पताल के जनाना विंग में गुरुवार रात एक मरीज के परिजनों ने अस्पताल में कार्यरत महिला नर्सिंगकर्मी और महिला सुरक्षा गार्ड के साथ मारपीट कर दी. दरअसल, पोस्ट ऑपरेटिव वार्ड में भर्ती एक महिला के परिजन जब वार्ड में जाने की जिद करने लगे. वहां पर तैनात महिला सुरक्षा गार्ड ने उन्हें कहा कि यह महिला वार्ड है और इसमें पुरुषों का जाना निषेध है. बताया जा रहा है कि वार्ड में जाने से रोकने पर मरीज के परिजनों ने महिला होम गार्ड ओर नर्सिंग स्टाफ के साथ मारपीट शुरू कर दी.

जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल में महिला होम गार्ड और नर्सिंग स्टाफ के साथ मारपीट

इस दौरान मौके पर हंगामा बढ़ता देख अस्पताल स्टाफ के साथ शास्त्रीनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और समझाइश की. वहीं, अस्पताल प्रशासन में तब ज्यादा हड़कंप मच गया, जब अस्पताल में तैनात सभी नर्सिंगकर्मी घटनास्थल एकत्रित हो गए और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे.

पढ़ें: जोधपुर प्रभारी मंत्री ने निकाय चुनाव में वैभव की महत्वपूर्ण भूमिका होने के दिए संकेत

इसके बाद नर्सिंग एसोसिएशन के पदाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और नर्सिंग स्टाफ द्वारा इस पूरे घटनाक्रम की लिखित शिकायत मथुरादास माथुर अस्पताल अधीक्षक डॉ. एमके आसेरी को दी गई. शास्त्री नगर थाना पुलिस ने आकर प्रदर्शनकारी नर्सिंगकर्मियों को दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. नर्सिंग स्टाफ से मिली लिखित शिकायत के बाद शास्त्रीनगर थाना पुलिस में मरीज के परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें मारपीट और शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया.

पढ़ें: जोधपुर: ग्रामीण पुलिस को मिली कामयाबी... नाकेबंदी के दौरान पकड़ा 1.50 करोड़ का अवैध डोडा पोस्त...

इस पूरे मामले पर मथुरादास माथुर अस्पताल के अधीक्षक डॉ. एमके आसेरी का कहना है कि मरीजों के परिजनों को कई बार समझाया जा चुका है. लेकिन, इसके बावजूद वो लोग अस्पताल स्टाफ को सहयोग नहीं कर रहे. इसके चलते ऐसी घटना देखने को मिल रही है. सभी वार्ड के बाहर अस्पताल प्रशासन द्वारा प्रवेश निषेध को लेकर बोर्ड लगाये गए हैं, लेकिन मरीजों के परिजन नियमों का पालन नहीं करते.

Intro:जोधपुर
जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल के जनाना विंग में गुरुवार रात , एक मरीज के परिजनों ने अस्पताल में कार्यरत महिला नर्सिंगकर्मी व महिला सुरक्षा गार्ड के साथ मारपीट कर दी। पोस्ट ऑपरेटिव वार्ड में भर्ती एक महिला के परिजन, जब वार्ड में जाने की जिद करने लगे, तो वहां पर तैनात महिला सुरक्षा गार्ड ने उन्हें कहा कि यह महिला वार्ड है और इसमें पुरुषों का जाना निषेध है। जिस पर मरीज के परिजनों ने महिला होम गार्ड ओर नर्सिंग स्टाफ के साथ मारपीट शुरू कर दी । जिस दौरान मौके पर हंगामा बढ़ गया। हंगामा बढ़ता देख शास्त्रीनगर थाना पुलिस और अस्पताल स्टाफ मोके पर पहुँचे ओर समजाइश शुरू की। Body: इस घटना के बाद अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया।अस्पताल में तैनात सभी नर्सिंगकर्मी घटनास्थल एकत्रित हो गए और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। जिसके बाद नर्सिंग एसोसिएशन के पदाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। नर्सिंग स्टाफ द्वारा इस पूरे घटनाक्रम की लिखित शिकायत मथुरादास माथुर अस्पताल अधीक्षक डॉ एम के आसेरी को दी गई। जिसके बाद शास्त्री नगर थाना पुलिस ने आकर प्रदर्शनकारी नर्सिंगकर्मियों को आश्वस्त किया, कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। नर्सिंग स्टाफ द्वारा शास्त्रीनगर थाना पुलिस में लिखित में रिपोर्ट पेश की गई जिस पर पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मरीज के परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें मारपीट और शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। इस पूरे मामले पर मथुरादास माथुर अस्पताल के अधीक्षक का कहना है कि मरीज के परिजनों को कई बार समझाया जा चुका है लेकिन उसके बावजूद भी वह लोग अस्पताल स्टाफ को कॉर्पोरेट नहीं कर रहै है जिसके चलते ऐसी घटना देखने को मिल रही है । सभी वार्ड के बाहर अस्पताल प्रशासन द्वारा प्रवेश निषेध को लेकर बोर्ड लगाये गए हैं लेकिन उसके बावजूद भी मरीज के परिजन अस्पताल प्रशासन के नियमों का पालन नहीं करते।Conclusion:बाईट सुमित्रा सिंह नर्सिंग स्टाफ
बाईट डॉ एम के आसेरी अधीक्षक mdm अस्पताल

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.