जयपुर. राजधानी स्थित पुलिस मुख्यालय और जयपुर के अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों पर बम की सूचना से हड़कंप मच गया. पुलिस ने सघन तलाशी अभियान चलाया और बम की तलाश शुरू की. हालांकि, तलाशी में पुलिस को बम जैसी कोई वस्तु नहीं मिली. इधर, कॉल करने वाले शख्स की तलाश में जुटी पुलिस ने आखिरकार झूठी सूचना देने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अब उससे पूछताछ में जुटी है.
दरअसल, पुलिस कंट्रोल रूम पर रविवार रात को एक शख्स ने कॉल किया और जयपुर स्थित पुलिस मुख्यालय व अन्य भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर बम होने की जानकारी दी. इसके बाद एकबारगी महकमे में हड़कंप मच गया. पुलिस ने कॉल करने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि कॉल करने वाले व्यक्ति का नाम निरंजन है. वह आदतन शराबी है और शराब के नशे में उसने पुलिस कंट्रोल रूम में कॉल कर बम की सूचना दी थी.
पढ़ें: कोटा के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप, डॉग व बम स्क्वॉयड की टीम ने की जांच
पुलिस ने टीमें बनाकर ली तलाशी : पुलिस ने अलग-अलग स्तर पर टीमें बनाकर बम की तलाश शुरू करवाई. इसके लिए पुलिस मुख्यालय में सघन तलाशी अभियान चलाया गया. हालांकि, तलाशी में कहीं भी कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली. अतिरिक्त पुलिस आयुक्त कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि कंट्रोल रूम पर जिस नंबर से बम की जानकारी दी गई थी. उसकी लोकेशन के आधार पर कॉल करने वाले शख्स की तलाश शुरू की गई. बाद में शख्स की गिरफ्तारी होने पर सामने आया कि बम की सूचना अफवाह थी. इस पर पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली.
शराबी की करतूत ने करवाई परेड : दरअसल, पुलिस की जांच में सामने आया कि यह पूरा मामला एक शराबी की करतूत थी. बम की सूचना झूठी निकलने के बाद पुलिस और प्रशासन ने राहत की सांस ली. मोबाइल लोकेशन के आधार पर शिप्रा पथ थाना पुलिस ने बम की सूचना देने वाले शख्स को पकड़ा तो इस पूरे मामले का पटाक्षेप हुआ. पुलिस ने मेडिकल मुआयना करवाया तो आरोपी के शराब के नशे में होने की पुष्टि हुई. इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
पहले भी अफवाहों से मचा था हड़कंप : पुलिस कंट्रोल रूम पर कॉल कर बम की अफवाह फैलाने के इससे पहले भी कई मामले सामने आ चुके हैं. इसके अलावा स्कूलों और अस्पतालों में भी बम की अफवाह से पुलिस और प्रशासन की परेड होने के कई मामले भी सामने आ चुके हैं. पिछले साल ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं. जिनमें ई मेल भेजकर अस्पताल और स्कूलों को दहलाने की अफवाह फैलाई गई थी. हालांकि, पुलिस की जांच में यह महज अफवाह निकली थी.
पढ़ें: बम से उड़ाने की दी थी धमकी, पुलिस ने मामा-भांजे को पकड़ा, शराब के नशे में किया था फोन
फ्लाइट में बम की भी मिली थी झूठी सूचना : पिछले दिनों जयपुर के साथ ही अन्य शहरों में भी अलग-अलग फ्लाइट में बम की झूठी सूचना देने के मामले सामने आ चुके हैं. इसके चलते फ्लाइट को गंतव्य से पहले इमरजेंसी लैंडिंग करवाकर तलाशी ली गई थी. इन सब मामलों में भी बम की जानकारी केवल अफवाह निकली थी. इसके अलावा सीएम की जान को खतरा होने से जुड़ी झूठी सूचना देने के भी दो मामले पिछले दिनों सामने आए थे.