ETV Bharat / city

जोधपुर : अवैध शराब बिक्री मामले में पुलिस ने की कार्रवाई, 300 शराब की बोतलों के साथ एक आरोपी गिरफ्तार - पुलिस कमिश्नर जोस मोहन

जोधपुर में रविवार को पुलिस को अवैध शराब की बिक्री की सूचना मिली. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 300 शराब की बोतलें और एक युवक को भी गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

जोधपुर न्यूज, Police Commissioner Jose Mohan
जोधपुर में एक युवक गिरफ्तार
author img

By

Published : May 23, 2021, 10:47 PM IST

जोधपुर. कोरोना महामारी की दूसरी लहर के चलते प्रदेश भर में पिछले लॉकडाउन चलते 1 महीने से ज्यादा ही गया है. ऐसे में शराब की दुकानों को सुबह 11 बजे तक खुलने की ही अनुमति है. इसके चलते अवैध शराब की बिक्री हो या फिर नकली शराब बनाकर बेचने के घटनाक्रम लगातार देखने को आ रहे हैं.

इस तरह के बढ़ते मामलों को देखते हुए पिछले कुछ दिनों से पुलिस कमिश्नर जोस मोहन ने सभी थाना अधिकारियों के साथ में वर्चुअल मीटिंग लेकर इस बात की आशंका जताई थी कि जोधपुर में अवैध और नकली शराब की बिक्री की गतिविधियां बढ़ सकती है.

अवैध शराब की बिक्री करते हुए एक युवक गिरफ्तार

ऐसे में सभी थाना क्षेत्रों के में टीम बनाकर गुप्त रूप से रेकी की जा रही थी. आज शिकारगढ़ थाना क्षेत्र के वैभव विहार में एक युवक की ओर से अवैध रूप से शराब बनाकर बेचने की सूचना मिली. आबकारी थाना के जाब्ते ने तुरन्त प्रभाव से दबिश दी गई. जिसमें 300 शराब की बोतलें के साथ 1 युवक को गिरफ्तार किया गया. यह युवक विवेक विहार में किराए पर कमरा लेकर रह रहा था और इसी में नकली शराब बना कर लोगों को बेच रहा था.

पढ़ें- Rajasthan Corona Update: राजस्थान में 6521 नए मामले आए सामने, 113 मौत...कुल आंकड़ा 9,16,042

दो अलग-अलग प्रकरणों में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कब्जे से चोरी का माल दो मोटरसाइकिल की बरामद

पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व अभिजीत सिंह आईपीएस ने बताया कि जयपुर शहर ने संपत्ति संबंधी चोरी पर अंकुश लगाने और संपत्ति बरामद करने के लिए सुरेश सांखला सहायक पुलिस आयुक्त बस्सी जयपुर पूर्व के निर्देशन में रमेश उप निरीक्षक थानाधिकारी थाना तुंगा के नेतृत्व में अमर सिंह एएसआई की टीम गठित की गई टीम की ओर से दिन-रात अथक प्रयास कर गोपनीय रूप से संपत्ति संबंधी चोरी में संलिप्त संगधित की जानकारी और निगरानी रखकर अजय सिंह पुत्र बलवेंद्र सिंह जाति जट सिख उम्र 28 साल निवासी मकान नंबर 189 रुकमणी नगर 6व7 विजयपुरा पुरानी चुंगी पुलिस थाना कानोता जिला जयपुर पूर्व अजय कुमार गुप्ता पुत्र पूरणमल गुप्ता जाति बनिया उम्र 19 साल निवासी मकान नंबर 537 शुभम विहार पुरानी चुंगी सुमेल रोड विजयपुरा पुलिस थाना कानोता जिला जयपुर पूर्व के कब्जे से थाना हाजा वह प्रकरण संख्या 110 /2021 धारा 379 आईपीसी 119 /2021 धारा 457 व 380 आईपीसी में चोरी गई माल मसरुका दो मोटरसाइकिल को बरामद किया गया.

जोधपुर. कोरोना महामारी की दूसरी लहर के चलते प्रदेश भर में पिछले लॉकडाउन चलते 1 महीने से ज्यादा ही गया है. ऐसे में शराब की दुकानों को सुबह 11 बजे तक खुलने की ही अनुमति है. इसके चलते अवैध शराब की बिक्री हो या फिर नकली शराब बनाकर बेचने के घटनाक्रम लगातार देखने को आ रहे हैं.

इस तरह के बढ़ते मामलों को देखते हुए पिछले कुछ दिनों से पुलिस कमिश्नर जोस मोहन ने सभी थाना अधिकारियों के साथ में वर्चुअल मीटिंग लेकर इस बात की आशंका जताई थी कि जोधपुर में अवैध और नकली शराब की बिक्री की गतिविधियां बढ़ सकती है.

अवैध शराब की बिक्री करते हुए एक युवक गिरफ्तार

ऐसे में सभी थाना क्षेत्रों के में टीम बनाकर गुप्त रूप से रेकी की जा रही थी. आज शिकारगढ़ थाना क्षेत्र के वैभव विहार में एक युवक की ओर से अवैध रूप से शराब बनाकर बेचने की सूचना मिली. आबकारी थाना के जाब्ते ने तुरन्त प्रभाव से दबिश दी गई. जिसमें 300 शराब की बोतलें के साथ 1 युवक को गिरफ्तार किया गया. यह युवक विवेक विहार में किराए पर कमरा लेकर रह रहा था और इसी में नकली शराब बना कर लोगों को बेच रहा था.

पढ़ें- Rajasthan Corona Update: राजस्थान में 6521 नए मामले आए सामने, 113 मौत...कुल आंकड़ा 9,16,042

दो अलग-अलग प्रकरणों में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कब्जे से चोरी का माल दो मोटरसाइकिल की बरामद

पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व अभिजीत सिंह आईपीएस ने बताया कि जयपुर शहर ने संपत्ति संबंधी चोरी पर अंकुश लगाने और संपत्ति बरामद करने के लिए सुरेश सांखला सहायक पुलिस आयुक्त बस्सी जयपुर पूर्व के निर्देशन में रमेश उप निरीक्षक थानाधिकारी थाना तुंगा के नेतृत्व में अमर सिंह एएसआई की टीम गठित की गई टीम की ओर से दिन-रात अथक प्रयास कर गोपनीय रूप से संपत्ति संबंधी चोरी में संलिप्त संगधित की जानकारी और निगरानी रखकर अजय सिंह पुत्र बलवेंद्र सिंह जाति जट सिख उम्र 28 साल निवासी मकान नंबर 189 रुकमणी नगर 6व7 विजयपुरा पुरानी चुंगी पुलिस थाना कानोता जिला जयपुर पूर्व अजय कुमार गुप्ता पुत्र पूरणमल गुप्ता जाति बनिया उम्र 19 साल निवासी मकान नंबर 537 शुभम विहार पुरानी चुंगी सुमेल रोड विजयपुरा पुलिस थाना कानोता जिला जयपुर पूर्व के कब्जे से थाना हाजा वह प्रकरण संख्या 110 /2021 धारा 379 आईपीसी 119 /2021 धारा 457 व 380 आईपीसी में चोरी गई माल मसरुका दो मोटरसाइकिल को बरामद किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.