जयपुर: अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के मामले में महिला गिरफ्तार - जयपुर में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के मामले
जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की डीएसटी टीम और सांगानेर थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए सांगानेर इलाके में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के मामले में एक महिला आरोपी को गिरफ्तार किया है. इस दौरान महिला के कब्जे से 14.92 ग्राम स्मैक बरामद की गई है.
जयपुर. लॉकडाउन के दौरान अवैध मादक पदार्थों की तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही है. राजधानी जयपुर में अवैध रूप से मादक पदार्थों की तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. लॉकडाउन के दौरान मौके का फायदा उठाकर ज्यादा मुनाफा कमाने के चक्कर में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की जा रही है. तस्कर ऊंचे दामों में मादक पदार्थों की बिक्री कर ज्यादा मुनाफा कमा रहे हैं.
यह भी पढ़ें- मास्क नहीं पहनने पर पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह के खिलाफ याचिका दायर
वहीं जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की डीएसटी टीम लगातार अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की डीएसटी टीम और सांगानेर थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए सांगानेर इलाके में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के मामले में एक महिला आरोपी को गिरफ्तार किया है. इस दौरान महिला के कब्जे से 14.92 ग्राम स्मैक बरामद की गई है. पुलिस की गिरफ्त में आई आरोपी रेखा शर्मा है, जो मूल रूप से दौसा जिले के बांदीकुई की रहने वाली है. वो हाल में सांगानेर इलाके की गणेश कॉलोनी में रहने लगी थी.
डीसीपी ईस्ट राहुल जैन के मुताबिक ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत जयपुर शहर में अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए एडीसीपी ईस्ट मनोज चौधरी और एसीपी पूनमचंद विश्नोई के निर्देशन में सांगानेर थाना अधिकारी शिवदयाल के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया है. पुलिस कमिश्नरेट की डीएसटी टीम और सांगानेर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मुखबिर की सूचना पर अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के मामले में एक महिला को गिरफ्तार किया है. वहीं महिला के कब्जे से 14.92 ग्राम स्मैक बरामद की गई है. महिला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट तहत मामला दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ें- EXCLUSIVE: कोरोना लैब में पहुंची ईटीवी भारत की टीम, जानिए- कैसे होती है संक्रमण की जांच?
गिरफ्तार महिला से पूछताछ की जा रही है. साथ ही जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है कि तस्करी के मामले में और कौन-कौन लोग शामिल हैं. अवैध मादक पदार्थ कहां से लाकर कहां पर सप्लाई किए जा रहे है. फिलहाल सांगानेर थाना पुलिस आरोपी से पूछताछ कर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.