ETV Bharat / city

जयपुर: 'उम्मीद-19' समारोह में पुलिस कर्मियों को दिया गया सम्मान - ओपन फ़ॉर स्माइल ऑलवेज

जयपुर में ओपन फॉर स्माइल ऑलवेज की ओर से 'उम्मीद-19' कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस कार्यक्रम में शहर के पुलिस कर्मियों को विशेष सम्मान दिया गया. साथ ही कुछ जरूरतमंद लोगों को उनकी प्रतिभा के अनुसार स्कॉलरशिप भी दी गई. जिससे वे बच्चे अपना भविष्य संवार सकें. इस मौके पर युवा टीवी फेम सिंगर सुमित गोस्वामी और दीपक भारती ने अपने सुरों से शाम को खूबसूरत बनाया.

umeed 2019 jaipur programme, जयपुर में 'उम्मीद-19' समारोह
author img

By

Published : Sep 30, 2019, 9:39 AM IST

जयपुर. गुलाबी नगरी जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में ओपन फॉर स्माइल ऑलवेज की ओर से 'उम्मीद-19' समारोह आयोजित हुआ. जिसमें करीब 200 पुलिस कर्मियों की मौजूदगी में उनके हौंसले को सलाम किया गया. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्लम के बच्चों को सही राह दिखाकर गलत मार्ग पर जाने से रोकना था. जिसके लिए युवतरंग संस्कृत नाट्य दल द्वारा एक खास प्ले 'औकात' का आयोजन भी किया गया. जिसमें महिलाओं के साथ हो रहे यौन शोषण की तस्वीर प्रस्तुत की गई.

जयपुर में 'उम्मीद-19' समारोह का आयोजन

पढ़ें- शहीद नायक राजेंद्र सिंह का सैन्य सम्मान के साथ आज होगा अंतिम संस्कार

कार्यक्रम के दौरान डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस अजय सिंह लांबा के साथ 200 पुलिसकर्मियों ने भी कार्यक्रम में शिरकत की. जहां शहर के रखवाले पुलिसकर्मियों के लिए एक छोटा सा ट्रिब्यूट पेश किया गया. जिसके जवाब में कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों ने खड़े होकर और मोबाइल की फ्लैश लाइट जला कर उनको सम्मान दिया.

umeed 2019 jaipur programme,  जयपुर में 'उम्मीद-19' समारोह
पुलिसकर्मियों को स्मृति चिन्ह देकर किया गया सम्मानित

इसके साथ ही कई पुलिस कर्मियों को स्मृति चिन्ह देकर भी सम्मानित किया गया. इस मौके पर इंडिया गॉट टैलेंट फेम कलाकारों ने बॉलीवुड की धुन पर योग के कठिन आसनों को आसानी से प्रस्तुत कर दर्शकों की मोहित कर दिया.

umeed 2019 jaipur programme,  जयपुर में 'उम्मीद-19' समारोह
बच्चों ने अपने प्रतिभा से सभी को मोहित कर दिया

कार्यक्रम में एनजीओ के कार्यक्रम उम्मीद-19 में कुछ जरूरतमंद लोगों को उनकी प्रतिभा के अनुसार स्कॉलरशिप भी दी गई. ताकि वे बच्चे अपना भविष्य संवार सकें और अपने प्रतिभा को निखार सके.

umeed 2019 jaipur programme,  जयपुर में 'उम्मीद-19' समारोह
'उम्मीद-19' समारोह के दौरान महिलाओं को दिया गया सम्मान

इस मौके पर सेलिब्रिटी गेस्ट के रूप में हरियाणवी सिंगर सुमित गोस्वामी और स्टार प्लस द वॉयस ऑफ इंडिया 2019 के फेम दीपक भारती ने अपने सुरों से शाम को खूबसूरत बना दिया. इस दौरान बच्चे ऑडियंस के सामने अपनी कला का प्रदर्शन करते दिखे. जिसमें डांस व ड्रामे के सहारे महिलाओं और गरीब बच्चों पर हो रहे जुल्म और भेदभाव के खिलाफ आवाज उठाई गई.

umeed 2019 jaipur programme,  जयपुर में 'उम्मीद-19' समारोह
समारोह में पुलिसकर्मियों के लिए ट्रिब्यूट पेश करते हुए बच्चें

जयपुर. गुलाबी नगरी जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में ओपन फॉर स्माइल ऑलवेज की ओर से 'उम्मीद-19' समारोह आयोजित हुआ. जिसमें करीब 200 पुलिस कर्मियों की मौजूदगी में उनके हौंसले को सलाम किया गया. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्लम के बच्चों को सही राह दिखाकर गलत मार्ग पर जाने से रोकना था. जिसके लिए युवतरंग संस्कृत नाट्य दल द्वारा एक खास प्ले 'औकात' का आयोजन भी किया गया. जिसमें महिलाओं के साथ हो रहे यौन शोषण की तस्वीर प्रस्तुत की गई.

जयपुर में 'उम्मीद-19' समारोह का आयोजन

पढ़ें- शहीद नायक राजेंद्र सिंह का सैन्य सम्मान के साथ आज होगा अंतिम संस्कार

कार्यक्रम के दौरान डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस अजय सिंह लांबा के साथ 200 पुलिसकर्मियों ने भी कार्यक्रम में शिरकत की. जहां शहर के रखवाले पुलिसकर्मियों के लिए एक छोटा सा ट्रिब्यूट पेश किया गया. जिसके जवाब में कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों ने खड़े होकर और मोबाइल की फ्लैश लाइट जला कर उनको सम्मान दिया.

umeed 2019 jaipur programme,  जयपुर में 'उम्मीद-19' समारोह
पुलिसकर्मियों को स्मृति चिन्ह देकर किया गया सम्मानित

इसके साथ ही कई पुलिस कर्मियों को स्मृति चिन्ह देकर भी सम्मानित किया गया. इस मौके पर इंडिया गॉट टैलेंट फेम कलाकारों ने बॉलीवुड की धुन पर योग के कठिन आसनों को आसानी से प्रस्तुत कर दर्शकों की मोहित कर दिया.

umeed 2019 jaipur programme,  जयपुर में 'उम्मीद-19' समारोह
बच्चों ने अपने प्रतिभा से सभी को मोहित कर दिया

कार्यक्रम में एनजीओ के कार्यक्रम उम्मीद-19 में कुछ जरूरतमंद लोगों को उनकी प्रतिभा के अनुसार स्कॉलरशिप भी दी गई. ताकि वे बच्चे अपना भविष्य संवार सकें और अपने प्रतिभा को निखार सके.

umeed 2019 jaipur programme,  जयपुर में 'उम्मीद-19' समारोह
'उम्मीद-19' समारोह के दौरान महिलाओं को दिया गया सम्मान

इस मौके पर सेलिब्रिटी गेस्ट के रूप में हरियाणवी सिंगर सुमित गोस्वामी और स्टार प्लस द वॉयस ऑफ इंडिया 2019 के फेम दीपक भारती ने अपने सुरों से शाम को खूबसूरत बना दिया. इस दौरान बच्चे ऑडियंस के सामने अपनी कला का प्रदर्शन करते दिखे. जिसमें डांस व ड्रामे के सहारे महिलाओं और गरीब बच्चों पर हो रहे जुल्म और भेदभाव के खिलाफ आवाज उठाई गई.

umeed 2019 jaipur programme,  जयपुर में 'उम्मीद-19' समारोह
समारोह में पुलिसकर्मियों के लिए ट्रिब्यूट पेश करते हुए बच्चें
Intro:ओपन फ़ॉर स्माइल ऑलवेज की ओर से 'उम्मीद-19' में शहर के रखवाले पुलिसकर्मियों को सलाम किया गया. साथ ही कुछ जरूरतमंद लोगों को उनकी प्रतिभा के अनुसार स्कॉलरशिप भी दी गई. ताकि वे बच्चे अपना भविष्य संवार सकें. इस मौके पर युवा tv फेम सिंगर सुमित गोस्वामी और दीपक भारती ने अपने सुरों से शाम को खूबसूरत बनाया.


Body:जयपुर : गुलाबीनगरी जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में ओपन फ़ॉर स्माइल ऑलवेज की ओर से 'उम्मीद-19' समारोह आयोजित हुआ. जिसमें करीब 200 पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में उनके हौंसले को सलाम किया गया. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्लेम के बच्चों को सही राह दिखाकर गलत मार्ग पर जाने से रोकना है. जिसके लिए युवतरंग संस्कृत नाट्य दल द्वारा एक खास प्ले 'औकात' का आयोजन किया गया. जिसमें महिलाओं के साथ हो रहे यौन शोषण की तस्वीर प्रस्तुत की गई.

कार्यक्रम के दौरान डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस अजय सिंह लांबा के साथ 200 पुलिसकर्मियों ने भी कार्यक्रम में शिरकत की. जहां शहर के रखवाले पुलिसकर्मियों के लिए एक छोटा सा ट्रिब्यूट दिया गया. जिसके तहत कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों ने खड़े होकर और मोबाइल की फ्लैश लाइट जला कर उनको सम्मान दिया. साथ ही कई पुलिसकर्मियों को स्मृति चिन्ह देकर भी सम्मानित किया गया. इस मौके पर इंडिया गोट टैलेंट फेम कलाकारों ने बॉलीवुड की धुन पर योग के कठिन आसनों को आसानी से प्रस्तुत कर दर्शकों की वाहवाही लूटी.

कार्यक्रम में एनजीओ के कार्यक्रम उम्मीद-19 में कुछ जरूरतमंद लोगों को उनकी प्रतिभा के अनुसार स्कॉलरशिप भी दी गई. ताकि वे बच्चे अपना भविष्य संवार सकें और अपने टैलेंट को निखार सके. इस मौके पर सेलिब्रिटी गेस्ट के रूप में हरियाणवी सिंगर सुमित गोस्वामी और स्टार प्लस द वॉयस ऑफ इंडिया 2019 फेम दीपक भारती ने अपने सुरों से शाम को खूबसूरत बनाया. इस दौरान बच्चे ऑडियंस के सामने अपनी कला का प्रदर्शन करते दिखे. जिसमें डांस व ड्रामे के सहारे महिलाओं और गरीब बच्चो पर हो रहे जुल्म और भेदभाव के खिलाफ आवाज उठाई गई.

बाइट-प्रिया शर्मा, सदस्य ओपन फ़ॉर स्माइल ऑलवेज


Conclusion:।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.