हैदराबाद: बाहुबली और आरआरआर जैसी मास एक्शन ड्रामा फिल्में करने वाले साउथ फिल्म डायरेक्टर राजामौली ने अपने अगले प्रोजेक्ट के लिए कैमरा उठा लिया है. राजामौली ने बीते तीन साल से कोई फिल्म डायरेक्ट नहीं की है. पिछली बार साल 2022 में राम चरण और जूनियर एनटीआर स्टारर फिल्म आरआरआर रिलीज हुई थी और अब राजामौली टॉलीवुड के प्रिंस कहे जाने वाले महेश बाबू के साथ फिल्म SSMB29करने जा रहे हैं. इस फिल्म की चर्चा तीन साल है. अब राजामौली ने अपने नए पोस्ट में बता दिया है कि फिल्म शुरू होने जा रही है. राजामौली का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह एक लॉयन के साथ मुस्कुरा रहे हैं. इस पोस्ट पर प्रियंका चोपड़ा ने लाइक कर बता दा दिया है कि वह इस फिल्म में नजर आने वाले हैं.
राजामौली का पोस्ट
बता दें, राजामौली ने शनिवार को अपने इंस्टाग्राम पोस्ट से फैंस के बीच खलबली मचा दी है. राजामौली इस वीडियो में इंडियन पासपोर्ट को हाथ में लिए और पीछे पिंजरे में बंद शेर को देख मुस्कुरा रहे हैं. अब राजामौली ने अपने इस पोस्ट को कैप्चर्ड का कैप्शन दिया है. वहीं, इस पोस्ट पर महेश बाबू का तेलुगू और प्रियंका चोपड़ा का हिंदी में कमेंट्स आया है. प्रियंका चोपड़ा ने इस पोस्ट पर फाइनली कमेंट पोस्ट किया है.
प्रियंका चोपड़ा का कमबैक ?
बता दें, प्रियंका चोपड़ा इन दिनों हैदराबाद में हैं और एक्ट्रेस ने हाल ही में एक मंदिर का दौरा किया था. वहीं, बॉलीवुड से दूर प्रियंका चोपड़ा अब एक बार फिर तेलुगू सिनेमा में लौट रही हैं. जानकर हैरानी होगी कि प्रियंका चोपड़ा ने साल 2005 में साई रवि की फिल्म अपुरुपम से टॉलीवुड डेब्यू किया था. अब प्रियंका चोपड़ा फिर से टॉलीवुड में आकर बड़ा धमाका करने जा रही है, जिसकी गूंज बॉलीवुड में भी जाने वाली है.
एसएसएमबी 29 के बारे में
फिलहाल फिल्म का नाम तय नहीं हुआ है. कहा जा रहा है कि यह एक जंगल एडवेंचर फिल्म होगी. वहीं, राजामौली इस फिल्म के लिए अफ्रीका जंगलों की रेकी भी कर चुके हैं. अगर महेश बाबू के रोल की बात करें तो वो इसमें बजंरगबली के किरदार में नजर आ सके हैं. बता दें, महेश बाबू ने अपने सिर के बाल और दाढ़ी भी बढ़ाई हुई है, वहीं,एक्टर की फिजिकल ट्रेनिंग के वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे. फिल्म साल 2027 में रिलीज हो सकती है.