चेन्नई : भारतीय क्रिकेट टीम का सामना आज दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में इंग्लैंड से होना है. ईडन गार्ड्न्स में बुधवार को खेले गए पहले मैच में इंग्लैंड को 7 विकेट से हराकर भारत के हौसले बुलंद हैं. इस जीत के साथ ही भारत ने 5 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. आज चेन्नई में मेहमान टीम वापसी करना चाहेगी. जोस बटलर की अगुवाई वाली सितारों से सजी इंग्लैंड की टीम को हल्के में लेना टीम इंडिया को भारी पड़ सकता है. दोनों टीमों के बीच आज एक कांटे का मुकाबला होने की उम्मीद है.
भारत को तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की फिटनेस संबंधी चिंताओं का सामना करना पड़ा रहा है. पहले मैच में भी भारत सिर्फ एक स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के साथ मैदान पर उतरा था, जिन्हें हार्दिक पांड्या का साथ मिला था. शमी ने इस मैच से पहले अभ्यास सत्र में खूब पसीना बहाया है और फैंस को उम्मीद है कि वह आज इंग्लैंड के खिलाफ मैच में शानदार वापसी करेंगे.
Kolkata ✈️ Chennai#TeamIndia have arrived for the 2nd #INDvENG T20I 😎
— BCCI (@BCCI) January 24, 2025
@IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/mlSXuJeVfh
एमए चिदंबरम स्टेडियम 4 साल बाद किसी अंतरराष्ट्रीय टी20 की मेजबानी कर रहा है. इस मैदान पर आखिरी T20I मैच 11 नवंबर, 2018 को भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया था, जिसमें भारत ने आखिरी गेंद पर 181 रन का लक्ष्य हासिल कर 6 विकेट से जीत दर्ज की थी.
Tuning up in Chennai 💪
— England Cricket (@englandcricket) January 24, 2025
Ready to hit back tomorrow 👊 pic.twitter.com/UBwolUmkP2
भारत की नजर जहां इस मैच को जीतकर अपनी बढ़त 2-0 करने पर होगी. वहीं, इंग्लैंड सीरीज को 1-1 से बराबर करने के इरादे से मैदान पर उतरेगा, इसलिए यह निश्चित रूप से एक रोमांचक मुकाबला होगा.
भारत बनाम इंग्लैंड दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच से जुड़ी सभी अहम जानकारी :-
ROUND 1 - 🇮🇳 demolished
— Star Sports (@StarSportsIndia) January 25, 2025
ROUND 2 - 𝙇𝙊𝘼𝘿𝙄𝙉𝙂....
Are you ready for another unmissable round of SKYBALL 🆚 BAZBALL? 🏏💥
Start watching FREE on Disney+ Hotstar!#INDvENGonJioStar 2nd T20I 👉 SAT 25 JAN, 6 PM! #KhelAasmani pic.twitter.com/VZjEwyzlkJ
- भारत बनाम इंग्लैंड दूसरा टी20I मैच कब है ?
भारत बनाम इंग्लैंड दूसरा टी20I मैच शनिवार, 25 जनवरी 2025 को खेला जाएगा. - भारत बनाम इंग्लैंड दूसरा टी20I मैच कहां होगा ?
भारत बनाम इंग्लैंड दूसरा टी20I मैच चेन्नई के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. - भारत बनाम इंग्लैंड दूसरा टी20I मैच भारत में किस समय शुरू होगा ?
भारत बनाम इंग्लैंड दूसरा टी20I मैच भारत में भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे शुरू होगा. - भारत बनाम इंग्लैंड दूसरे टी20I मैच का लाइव प्रसारण कौन से टीवी चैनल पर किया जाएगा ?
भारत बनाम इंग्लैंड दूसरे T20I मैच का टीवी पर लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. - भारत बनाम इंग्लैंड दूसरे टी20 मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें ?
भारत में दूसरे IND Vs ENG T20I मैच की लाइव स्ट्रीमिंग Disney+ Hotstar ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी. - भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टी20 मैच को फ्री में कैसे देख पाएंगे ?
भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टी20 मैच को दर्शक मुफ्त में टीवी पर डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर देख पाएंगे. वहीं, मोबाइल यूजर्स फ्री में Disney+ Hotstar पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देख पाएंगे.
दूसरे टी20I मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग-11
इंग्लैंड की प्लेइंग-11 : जोस बटलर (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, फिल साल्ट, मार्क वुड.
🚨 Team news for tomorrow's second T20I v India
— England Cricket (@englandcricket) January 24, 2025
🔁 Brydon Carse comes in for Gus Atkinson
🆕 Jamie Smith has also been added to the 12 player squad pic.twitter.com/Fr4Hju00qs
भारत की संभावित प्लेइंग-11 : अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल (उपकप्तान), अर्शदीप सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई.