जयपुर. वैश्विक महामारी कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ते जा रहा है. जयपुर में संक्रमण से हालत दिन पर दिन बिगड़ते जा रहे हैं. यही कारण है कि सरकारी प्रयासों के साथ ही आमजन ने भी आपकी सुरक्षा को लेकर खुद ही बंदोबस्त करना शुरू कर दिया है.
हवा सड़क स्थित नंदपुरी कॉलोनी इसका ताजा उदाहरण है,जहां स्थानीय लोगों ने ही अपने स्तर पर कॉलोनी के मुख्य द्वार पर सैनिटाइजेशन टनल बना दी है. जिस में प्रवेश करके ही कोई भी व्यक्ति कॉलोनी में आ जा सकेगा. राधे-राधे क्लब नंदपुरी की इस अभिनव पहल को स्थानीय परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने भी सराह.
बता दें कि खाचरियावास ने सैनिटाइजेशन टनल का लोकार्पण किया. टनल पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी फोटो लगाया गया है. ताकि इस वैश्विक महामारी के दौरान इन दोनों ही बड़े नेताओं की अपील आमजन आत्मसात कर सकें.
राधे-राधे क्लब के संरक्षक राजेश बंसल और जितेंद्र कुलश्रेष्ठ का कहना है कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कॉलोनी के परिवारों ने पहले तो कॉलोनी के सभी गेटों को बंद कर दिया. केवल एक ही गेट आने जाने के लिए खुला रखा है, जिसमें सैनिटाइजेशन टनल लगाई गई है. जितेंद्र कुलश्रेष्ठ के अनुसार टनल में गुजरने वाला हर शख्स कोरोना वायरस के बाहरी संक्रमण से मुक्त हो जाता है और तब ही वो भी वह कॉलोनी के अंदर प्रवेश कर सकता है.
ये पढ़ेंः SPECIAL: 'जिंदगी' और 'मौत' के बीच तालमेल बिठाने वाली एंबुलेंस कितनी मुस्तैद.
बता दें कि इस कॉलोनी में करीब 900 परिवार रहते हैं. ऐसे में उनकी सुरक्षा के लिए लिहाज से ये सैनिटाइजेशन टनल की अभिनव पहल काफी सराहनीय है. इस तरह की सैनिटाइजेशन टनल पिछले दिनों बगरू पुलिस की ओर से भी बनाई गई थी, जिसकी हर किसी ने काफी प्रशंसा की गई थी.