ETV Bharat / city

जयपुर: कोरोना से बचाव के लिए कॉलोनी ने मुख्य द्वार पर ही बना दिया सैनिटाइजेशन टनल

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जयपुर के नंदपुरी कॉलोनी ने एक पहल की है. यहां राधे-राधे क्लब, नंदपुरी के सदस्यों ने कॉलोनी के गेट पर सैनिटाइजेशन टनल बनाया है. जिससे सैनिटाइज होकर ही कोई भी कॉलोनी में प्रवेश कर सकेगा. इसका लोकार्पण मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने किया.

sanitization tunnel in jaipur , nandpuri nolony in jaipur, जयपुर में सैनिटाइजेशन टनल, गेट पर सैनिटाइजेशन टनल
कॉलोनी के गेट पर सैनिटाइजेशन टनल
author img

By

Published : Apr 10, 2020, 8:00 PM IST

जयपुर. वैश्विक महामारी कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ते जा रहा है. जयपुर में संक्रमण से हालत दिन पर दिन बिगड़ते जा रहे हैं. यही कारण है कि सरकारी प्रयासों के साथ ही आमजन ने भी आपकी सुरक्षा को लेकर खुद ही बंदोबस्त करना शुरू कर दिया है.

हवा सड़क स्थित नंदपुरी कॉलोनी इसका ताजा उदाहरण है,जहां स्थानीय लोगों ने ही अपने स्तर पर कॉलोनी के मुख्य द्वार पर सैनिटाइजेशन टनल बना दी है. जिस में प्रवेश करके ही कोई भी व्यक्ति कॉलोनी में आ जा सकेगा. राधे-राधे क्लब नंदपुरी की इस अभिनव पहल को स्थानीय परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने भी सराह.

कॉलोनी के गेट पर सैनिटाइज टनल

बता दें कि खाचरियावास ने सैनिटाइजेशन टनल का लोकार्पण किया. टनल पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी फोटो लगाया गया है. ताकि इस वैश्विक महामारी के दौरान इन दोनों ही बड़े नेताओं की अपील आमजन आत्मसात कर सकें.

ये पढ़ेंः SPECIAL: असमंजस की स्थिति में 10वीं और 12वीं के छात्र, राजस्थान बोर्ड ने अभी तक स्पष्ट नहीं की स्थिति

राधे-राधे क्लब के संरक्षक राजेश बंसल और जितेंद्र कुलश्रेष्ठ का कहना है कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कॉलोनी के परिवारों ने पहले तो कॉलोनी के सभी गेटों को बंद कर दिया. केवल एक ही गेट आने जाने के लिए खुला रखा है, जिसमें सैनिटाइजेशन टनल लगाई गई है. जितेंद्र कुलश्रेष्ठ के अनुसार टनल में गुजरने वाला हर शख्स कोरोना वायरस के बाहरी संक्रमण से मुक्त हो जाता है और तब ही वो भी वह कॉलोनी के अंदर प्रवेश कर सकता है.

ये पढ़ेंः SPECIAL: 'जिंदगी' और 'मौत' के बीच तालमेल बिठाने वाली एंबुलेंस कितनी मुस्तैद.

बता दें कि इस कॉलोनी में करीब 900 परिवार रहते हैं. ऐसे में उनकी सुरक्षा के लिए लिहाज से ये सैनिटाइजेशन टनल की अभिनव पहल काफी सराहनीय है. इस तरह की सैनिटाइजेशन टनल पिछले दिनों बगरू पुलिस की ओर से भी बनाई गई थी, जिसकी हर किसी ने काफी प्रशंसा की गई थी.

जयपुर. वैश्विक महामारी कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ते जा रहा है. जयपुर में संक्रमण से हालत दिन पर दिन बिगड़ते जा रहे हैं. यही कारण है कि सरकारी प्रयासों के साथ ही आमजन ने भी आपकी सुरक्षा को लेकर खुद ही बंदोबस्त करना शुरू कर दिया है.

हवा सड़क स्थित नंदपुरी कॉलोनी इसका ताजा उदाहरण है,जहां स्थानीय लोगों ने ही अपने स्तर पर कॉलोनी के मुख्य द्वार पर सैनिटाइजेशन टनल बना दी है. जिस में प्रवेश करके ही कोई भी व्यक्ति कॉलोनी में आ जा सकेगा. राधे-राधे क्लब नंदपुरी की इस अभिनव पहल को स्थानीय परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने भी सराह.

कॉलोनी के गेट पर सैनिटाइज टनल

बता दें कि खाचरियावास ने सैनिटाइजेशन टनल का लोकार्पण किया. टनल पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी फोटो लगाया गया है. ताकि इस वैश्विक महामारी के दौरान इन दोनों ही बड़े नेताओं की अपील आमजन आत्मसात कर सकें.

ये पढ़ेंः SPECIAL: असमंजस की स्थिति में 10वीं और 12वीं के छात्र, राजस्थान बोर्ड ने अभी तक स्पष्ट नहीं की स्थिति

राधे-राधे क्लब के संरक्षक राजेश बंसल और जितेंद्र कुलश्रेष्ठ का कहना है कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कॉलोनी के परिवारों ने पहले तो कॉलोनी के सभी गेटों को बंद कर दिया. केवल एक ही गेट आने जाने के लिए खुला रखा है, जिसमें सैनिटाइजेशन टनल लगाई गई है. जितेंद्र कुलश्रेष्ठ के अनुसार टनल में गुजरने वाला हर शख्स कोरोना वायरस के बाहरी संक्रमण से मुक्त हो जाता है और तब ही वो भी वह कॉलोनी के अंदर प्रवेश कर सकता है.

ये पढ़ेंः SPECIAL: 'जिंदगी' और 'मौत' के बीच तालमेल बिठाने वाली एंबुलेंस कितनी मुस्तैद.

बता दें कि इस कॉलोनी में करीब 900 परिवार रहते हैं. ऐसे में उनकी सुरक्षा के लिए लिहाज से ये सैनिटाइजेशन टनल की अभिनव पहल काफी सराहनीय है. इस तरह की सैनिटाइजेशन टनल पिछले दिनों बगरू पुलिस की ओर से भी बनाई गई थी, जिसकी हर किसी ने काफी प्रशंसा की गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.