जयपुर. कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप की वजह से देशभर में स्कूल, कॉलेज और परीक्षाएं रद्द होने के बाद CBSE बोर्ड ने तो छात्रों के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी कर दिए. लेकिन राजस्थान बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा के लिए अब तक प्रशासन की ओर से कोई निर्देश जारी नहीं किए गए हैं. ऐसे में छात्र असमंजस की स्थिति में हैं. साथ ही उन्हें साल बिगड़ने और एग्जाम होने की स्थिति में पेपर टफ आने की चिंता सता रही है.
कोरोना वायरस से देश में बिगड़ रहे हालातों को देखते हुए मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने CBSE बोर्ड की 10वीं क्लास के बचे हुए एग्जाम नहीं करवाने का फैसला लिया है. वहीं 12वीं क्लास के उन 12 विषयों की परीक्षा होगी, जिनका रिजल्ट उच्च शिक्षा में दाखिले के लिए जरूरी है. ऐसे में CBSE के छात्रों ने राहत की सांस जरूर ली है.
हालांकि राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने परीक्षाओं को स्थगित करने के बाद अब तक नई तारीखों का कोई एलान नहीं किया है, ना ही इस संबंध में कोई दिशा-निर्देश जारी किए हैं. ऐसे में छात्रों में भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है.
पढ़ें- SPECIAL: 'जिंदगी' और 'मौत' के बीच तालमेल बिठाने वाली एंबुलेंस कितनी मुस्तैद..
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए किए गए लॉकडाउन में किसी को साल बिगड़ने की तो, किसी को स्थगित हुई परीक्षाओं के टफ पेपर आने की चिंता सता रही है. 12वीं कॉमर्स के छात्रों ने ईटीवी भारत को बताया कि 21 मार्च को उनकी आखिरी परीक्षा होनी थी. लेकिन उसे स्थगित कर दिया गया और अब एग्जाम कब होगा इसका कुछ भी पता नहीं. ऐसे में उन्होंने अपने भविष्य को संवारने के लिए कुछ कोर्स करने का प्लान बनाया था. जिसकी संभावना अब ना के बराबर है.
वहीं, 10वीं के छात्रों ने बताया कि उनकी सामाजिक विज्ञान और गणित की परीक्षा स्थगित हुई है. ये परीक्षा होगी या नहीं, रिजल्ट किस तरह आएगा, इसकी चिंता भी सता रही है और जहां तक बात फ्यूचर प्लान की है तो कंप्यूटर कोर्स और घूमने जाने का प्लान पूरा होता नहीं दिख रहा. बहरहाल, प्रदेश में अभिभावक बैठक पर ब्रेक लगा हुआ है. इसके अलावा एडमिशन प्रक्रिया भी फिलहाल रोक दी गई है. लेकिन परीक्षा नहीं होने की वजह से छात्रों के फ्यूचर प्लान धरे के धरे रह गए हैं.
आइए जानते हैं 2019-20 की परीक्षा में RBSE के अनुसार कितने विद्यार्थी शामिल हुए...
10वीं बोर्ड:
प्राइवेट- 3,184
रेगुलर- 11,76,646
कुल- 11,79,830
पढ़ें- SPECIAL: 'जिंदगी' और 'मौत' के बीच तालमेल बिठाने वाली एंबुलेंस कितनी मुस्तैद..
12वीं बोर्ड:
प्राइवेट- 11,959
रेगुलर- 8,53,936
कुल- 8,65,895
12वीं फैकल्टी वाइज:
आर्ट्स- 5,92,605
कॉमर्स- 36,557
साइंस- 2,04,681