ETV Bharat / state

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2025 का आज होगा समापन, इन बिंदुओं पर रहेगा फोकस - JLF 2025

5 दिन से जारी जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल का आज समापन होगा. साहित्य के महाकुंभ के अंतिम दिन भी कई सेशन खास रहने वाले हैं.

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल
जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल का आज समापन (ETV Bharat GFX)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 3, 2025, 9:00 AM IST

जयपुर : जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में आज सोमवार को तीसरे और आखिरी दिन विभिन्न विषयों पर केंद्रित चर्चाओं और संवादों का एक शानदार कार्यक्रम रखा गया है. इस दिन के सत्रों में साहित्य, संगीत, इतिहास, भोजन, अर्थव्यवस्था और समाज से जुड़े मुद्दों पर वैश्विक दृष्टिकोण प्रस्तुत किया जाएगा.

A Bird On My Window Sill सत्र के दौरान लेखक मानव कौल और ऐश्वर्य कुमार के बीच चलने वाली वार्तालाप में साहित्यिक दृष्टिकोण से विचार-विमर्श किया जाएगा. इसके बाद And the Roots of Rhythm Remain: A Journey Through Global Music सत्र के दौरान जो बॉयड और कैरोलिन ईडन की ओर से वैश्विक संगीत की जड़ों और इसकी प्राचीनता पर चर्चा की जाएगी, जिसमें संगीत के विभिन्न पहलुओं को उजागर करते हुए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर संगीत के प्रभावों का विश्लेषण किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- JLF में सुधा मूर्ति, बोलीं- जिंदगी 3 घंटे की फिल्म नहीं, प्रेशर से बच्चों को रखें दूर

Empire: Udham Singh: The Man and the Myth सत्र स्वतंत्रता संग्राम के महान क्रांतिकारी उधम सिंह के जीवन और उनके व्यक्तित्व के मिथक पर केंद्रित है. इसमें इतिहास के महत्वपूर्ण पहलुओं पर गहन चर्चा होगी, जिसमें अनिता आनंद और विलियम डेलरिम्पल के साथ बी रोलैट बातचीत करेंगे. Two Sages: Gandhi and Tolstoy सत्र के दौरान गोपालकृष्ण गांधी और दानिल टॉल्स्टॉय के साथ मानसी सुब्रमण्यम का संवाद होगा. इस सेशन में महात्मा गांधी और दानिल टॉल्स्टॉय के विचारों, दर्शन और उनके मानवीय मूल्यों पर केंद्रित बातचीत रखी गई है, जो आज भी प्रासंगिक हैं.

जब वी मेट फेम इम्तियाज अली पर नजर : बॉलीवुड की आइकॉनिक फिल्म जब वे मेट के निर्माता इम्तियाज अली आज एक महत्वपूर्ण सेशन के दौरान अनुपमा चोपड़ा से रूबरू होंगे. फिल्म पत्रकार चोपड़ा अपनी बातचीत में सिनेमा के बदलते रूप और प्रेरणा को लेकर डायरेक्टर इम्तियाज अली से बात करेंगी. रणजीत होस्कोटे और विद्या शाह उर्दू साहित्य के महान शायर मीर तकी मीर की काव्य यात्रा और उनकी शायरी की गहराईयों पर आधारित सत्र मीर तकी मीर साहित्य प्रेमियों के लिए बेहद रोचक रहेगा.

इसे भी पढ़ें- भारतीय क्रिकेट टीम भारत की टीम नहीं, ये भारतीयों की टीम है जो बीसीसीआई के लिए खेलती है: नंदन कामथ

खानपान पर भी होंगे सेशन : जाने-माने अर्थशास्त्री और नोबेल पुरस्कार विजेता अभिजीत बनर्जी की किताब छौंक: On Food, Economics and Society पर एक सेशन के दौरान बनर्जी और शेयेन ओलिवियर के बीच खान-पान, अर्थव्यवस्था और समाज के आपसी संबंधों पर गहन चर्चा की जाएगी. इसके अलावा World of Flavours सत्र वैश्विक खानपान संस्कृति और स्वादों की विविधता पर आधारित है. इसमें विभिन्न देशों के व्यंजनों के अद्भुत पहलुओं और उनकी सांस्कृतिक प्रासंगिकता पर चर्चा होगी, जहां मैट प्रेस्टन, निलोश्री बिस्वास और चार्ली बिघम के बीच बातचीत होगी.

जयपुर : जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में आज सोमवार को तीसरे और आखिरी दिन विभिन्न विषयों पर केंद्रित चर्चाओं और संवादों का एक शानदार कार्यक्रम रखा गया है. इस दिन के सत्रों में साहित्य, संगीत, इतिहास, भोजन, अर्थव्यवस्था और समाज से जुड़े मुद्दों पर वैश्विक दृष्टिकोण प्रस्तुत किया जाएगा.

A Bird On My Window Sill सत्र के दौरान लेखक मानव कौल और ऐश्वर्य कुमार के बीच चलने वाली वार्तालाप में साहित्यिक दृष्टिकोण से विचार-विमर्श किया जाएगा. इसके बाद And the Roots of Rhythm Remain: A Journey Through Global Music सत्र के दौरान जो बॉयड और कैरोलिन ईडन की ओर से वैश्विक संगीत की जड़ों और इसकी प्राचीनता पर चर्चा की जाएगी, जिसमें संगीत के विभिन्न पहलुओं को उजागर करते हुए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर संगीत के प्रभावों का विश्लेषण किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- JLF में सुधा मूर्ति, बोलीं- जिंदगी 3 घंटे की फिल्म नहीं, प्रेशर से बच्चों को रखें दूर

Empire: Udham Singh: The Man and the Myth सत्र स्वतंत्रता संग्राम के महान क्रांतिकारी उधम सिंह के जीवन और उनके व्यक्तित्व के मिथक पर केंद्रित है. इसमें इतिहास के महत्वपूर्ण पहलुओं पर गहन चर्चा होगी, जिसमें अनिता आनंद और विलियम डेलरिम्पल के साथ बी रोलैट बातचीत करेंगे. Two Sages: Gandhi and Tolstoy सत्र के दौरान गोपालकृष्ण गांधी और दानिल टॉल्स्टॉय के साथ मानसी सुब्रमण्यम का संवाद होगा. इस सेशन में महात्मा गांधी और दानिल टॉल्स्टॉय के विचारों, दर्शन और उनके मानवीय मूल्यों पर केंद्रित बातचीत रखी गई है, जो आज भी प्रासंगिक हैं.

जब वी मेट फेम इम्तियाज अली पर नजर : बॉलीवुड की आइकॉनिक फिल्म जब वे मेट के निर्माता इम्तियाज अली आज एक महत्वपूर्ण सेशन के दौरान अनुपमा चोपड़ा से रूबरू होंगे. फिल्म पत्रकार चोपड़ा अपनी बातचीत में सिनेमा के बदलते रूप और प्रेरणा को लेकर डायरेक्टर इम्तियाज अली से बात करेंगी. रणजीत होस्कोटे और विद्या शाह उर्दू साहित्य के महान शायर मीर तकी मीर की काव्य यात्रा और उनकी शायरी की गहराईयों पर आधारित सत्र मीर तकी मीर साहित्य प्रेमियों के लिए बेहद रोचक रहेगा.

इसे भी पढ़ें- भारतीय क्रिकेट टीम भारत की टीम नहीं, ये भारतीयों की टीम है जो बीसीसीआई के लिए खेलती है: नंदन कामथ

खानपान पर भी होंगे सेशन : जाने-माने अर्थशास्त्री और नोबेल पुरस्कार विजेता अभिजीत बनर्जी की किताब छौंक: On Food, Economics and Society पर एक सेशन के दौरान बनर्जी और शेयेन ओलिवियर के बीच खान-पान, अर्थव्यवस्था और समाज के आपसी संबंधों पर गहन चर्चा की जाएगी. इसके अलावा World of Flavours सत्र वैश्विक खानपान संस्कृति और स्वादों की विविधता पर आधारित है. इसमें विभिन्न देशों के व्यंजनों के अद्भुत पहलुओं और उनकी सांस्कृतिक प्रासंगिकता पर चर्चा होगी, जहां मैट प्रेस्टन, निलोश्री बिस्वास और चार्ली बिघम के बीच बातचीत होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.