20 जिलों में से 12 में बना भाजपा का जिला प्रमुख, कांग्रेस को 5 जिलों में करना पड़ा संतोष - Jaipur News
प्रदेश में 20 जिलों में से 12 जिलों में भाजपा ने अपना जिला प्रमुख बनाया है, तो वहीं सत्ताधारी दल को केवल 5 जिलों में ही संतोष करना पड़ा. झालावाड़ में शुक्रवार को जिला प्रमुख का चुनाव होगा.
जयपुर. राजस्थान में गुरुवार को 21 में से 20 जिलों के जिला प्रमुखों के नतीजे सामने आ गए हैं, तो वहीं 21वें जिले झालावाड़ में शुक्रवार को जिला प्रमुख का चुनाव होगा. नतीजों के अनुसार 20 जिलों में से भाजपा के 12, कांग्रेस के 5 और 3 जगह निर्दलीय जिला प्रमुख बने हैं.
हालांकि 2 जिलों बूंदी और अजमेर में कांग्रेस पार्टी ने रणनीति के साथ काम करते हुए भाजपा के बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़े प्रत्याशी को अपना समर्थन दे दिया, जिससे भाजपा को दो जिला प्रमुखों से हाथ धोना पड़ा है. वहीं, कांग्रेस पार्टी को भी जैसलमेर में अपने ही पार्टी के नेताओं की बगावत के चलते जिला प्रमुख की सीट से हाथ धोना पड़ा है. ऐसे में इस अदला-बदली के बाद भाजपा को दो जिला प्रमुखों का नुकसान हुआ है, लेकिन जैसलमेर में कांग्रेस के बागियों के मिले साथ से भाजपा ने ने एक सीट की भरपाई कर ली है.
पढ़ें- राजस्थान: जिला प्रमुख चुनाव के अजब-गजब नतीजे और नए समीकरण, इन जगहों पर आए रोचक परिणाम...
यह बने 20 जिलों के जिला प्रमुख
भाजपा के 12 जिला प्रमुख के नाम
- भीलवाड़ा- बरजी भाई
- जैसलमेर- प्रताप सिंह
- सीकर- गायत्री कंवर
- चूरू- वंदना आर्य
- उदयपुर- ममता कंवर पवार
- झुंझुनू- हर्षिनी कुल्हारी
- राजसमंद- रत्नीदेवी जाट
- नागौर- भागीरथ राम
- चित्तौड़गढ़- सुरेश धाकड़
- पाली- रश्मि सिंह
- टोंक- सरोज बंसल
- जालोर- राजेश कुमार
कांग्रेस के जिला प्रमुख
- बाड़मेर- महेंद्र चौधरी
- बांसवाड़ा- रेशम मालवीय
- बीकानेर- मोडाराम
- प्रतापगढ़- इंदिरा मीणा
- हनुमानगढ़- कविता
इन तीन जिलों में बने निर्दलीय जिला प्रमुख
- अजमेर- सुशील कंवर पलाड़ा
- डूंगरपुर- सूर्या अहारी
- बूंदी- चंद्रावती कवर