ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव बोले, कोटा जैसी फैक्ट्री का निर्माण नहीं करें पैरेंट्स, शिक्षा में पर्सनैलिटी और प्रोडक्ट में अंतर होता है - UNION MINISTER BHUPENDRA YADAV

केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र यादव ने जयपुर में राजस्थान यादव महासभा की ओर से आयोजित श्री कृष्ण संदेश संस्थान के शिलान्यास कार्यक्रम में भाग लिया.

Union Minister Bhupendra Yadav
कार्यक्रम को संबोधित करते केन्द्रीय मंत्री यादव (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 14, 2025, 4:13 PM IST

Updated : Jan 14, 2025, 5:53 PM IST

जयपुर: कोटा में आए दिन हो रही स्टूडेंट्स की आत्महत्या के मामलों पर केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने चिंता जाहिर की. उन्होंने शिक्षा और प्रोडक्ट में अंतर बताते हुए कहा कि बच्चों में कोटा जैसी फैक्ट्री का निर्माण नहीं करें. शिक्षा में प्रोडक्ट और पर्सनैलिटी में अंतर समझें, बच्चों की शिक्षा पर ध्यान दें, ताकि विषम परिस्थिति में भी वह मजबूती से मुकाबला कर सके.

कार्यक्रम को संबोधित करते केन्द्रीय मंत्री यादव (ETV Bharat Jaipur)

मंत्री यादव मंगलवार को जयपुर में झालाना स्थित श्रीकृष्ण छात्रावास में राजस्थान यादव महासभा की ओर से आयोजित श्री कृष्ण संदेश संस्थान के शिलान्यास कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आजकल हम बच्चों की पढ़ाई पर जोर देते हैं तो हम कोटा जैसी फैक्ट्री का निर्माण करते हैं. फैक्ट्री इसलिए कह रहा हूं कि फैक्ट्री में प्रोडक्ट आता है, पर्सनैलिटी नहीं. मैं बार-बार यह कहता हूं कि शिक्षा में प्रोडक्ट और पर्सनैलिटी में अंतर होता है. जब तक सफलता होती है, तब तक जीवन जीते हैं, जिस दिन थोड़े से भी असफल होते हैं, उसी दिन तनाव, डिप्रेशन के बीच आत्महत्या जैसे विषयों को हम देखते हैं, इसलिए बच्चों पर कितना ही पढ़ने पर जोर दे, लेकिन पढ़ाई के साथ-साथ हम हेल्दी लाइफस्टाइल को ना छोड़े.

पढ़ें: केंद्रीय मंत्री बोले- राजनीति में नए युवाओं को आगे आना जरूरी, प्रधानमंत्री ने भी छेड़ा अभियान

योग के लिए भी प्रेरित किया: मंत्री भूपेंद्र यादव ने छात्रावास में डिजिटल लाइब्रेरी के लिए के साथ योग और ध्यान के लिए भो प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि छात्रावास में डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना की जाए. यहां योग और ध्यान की व्यवस्था भी की जाए ताकि बच्चों को एक अच्छा माहौल मिल सके. यादव ने कहा कि आने वाले समय में दुनिया में भी जो ताकत है वह फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन की होने वाली है. पूरी दुनिया की इकोनॉमी का इतना ग्लोबलाइजेशन होने वाला है कि अब जो फाइनेंस की ताकत को समझेगा, वह बहुत आगे तक तरक्की करेगा, इसलिए युवाओं को इस ओर भी ध्यान देना चाहिए. कार्यक्रम में यादव महासभा के अध्यक्ष करण सिंह यादव, बहरोड़ विधायक जसवंत यादव, शाहपुरा विधायक मनीष यादव, मुंडावर विधायक ललित यादव सहित समाज के लोग मौजूद रहे.

जयपुर: कोटा में आए दिन हो रही स्टूडेंट्स की आत्महत्या के मामलों पर केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने चिंता जाहिर की. उन्होंने शिक्षा और प्रोडक्ट में अंतर बताते हुए कहा कि बच्चों में कोटा जैसी फैक्ट्री का निर्माण नहीं करें. शिक्षा में प्रोडक्ट और पर्सनैलिटी में अंतर समझें, बच्चों की शिक्षा पर ध्यान दें, ताकि विषम परिस्थिति में भी वह मजबूती से मुकाबला कर सके.

कार्यक्रम को संबोधित करते केन्द्रीय मंत्री यादव (ETV Bharat Jaipur)

मंत्री यादव मंगलवार को जयपुर में झालाना स्थित श्रीकृष्ण छात्रावास में राजस्थान यादव महासभा की ओर से आयोजित श्री कृष्ण संदेश संस्थान के शिलान्यास कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आजकल हम बच्चों की पढ़ाई पर जोर देते हैं तो हम कोटा जैसी फैक्ट्री का निर्माण करते हैं. फैक्ट्री इसलिए कह रहा हूं कि फैक्ट्री में प्रोडक्ट आता है, पर्सनैलिटी नहीं. मैं बार-बार यह कहता हूं कि शिक्षा में प्रोडक्ट और पर्सनैलिटी में अंतर होता है. जब तक सफलता होती है, तब तक जीवन जीते हैं, जिस दिन थोड़े से भी असफल होते हैं, उसी दिन तनाव, डिप्रेशन के बीच आत्महत्या जैसे विषयों को हम देखते हैं, इसलिए बच्चों पर कितना ही पढ़ने पर जोर दे, लेकिन पढ़ाई के साथ-साथ हम हेल्दी लाइफस्टाइल को ना छोड़े.

पढ़ें: केंद्रीय मंत्री बोले- राजनीति में नए युवाओं को आगे आना जरूरी, प्रधानमंत्री ने भी छेड़ा अभियान

योग के लिए भी प्रेरित किया: मंत्री भूपेंद्र यादव ने छात्रावास में डिजिटल लाइब्रेरी के लिए के साथ योग और ध्यान के लिए भो प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि छात्रावास में डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना की जाए. यहां योग और ध्यान की व्यवस्था भी की जाए ताकि बच्चों को एक अच्छा माहौल मिल सके. यादव ने कहा कि आने वाले समय में दुनिया में भी जो ताकत है वह फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन की होने वाली है. पूरी दुनिया की इकोनॉमी का इतना ग्लोबलाइजेशन होने वाला है कि अब जो फाइनेंस की ताकत को समझेगा, वह बहुत आगे तक तरक्की करेगा, इसलिए युवाओं को इस ओर भी ध्यान देना चाहिए. कार्यक्रम में यादव महासभा के अध्यक्ष करण सिंह यादव, बहरोड़ विधायक जसवंत यादव, शाहपुरा विधायक मनीष यादव, मुंडावर विधायक ललित यादव सहित समाज के लोग मौजूद रहे.

Last Updated : Jan 14, 2025, 5:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.