जयपुर. राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र आज सुबह 11 बजे प्रश्नकाल के साथ शुरू होगा. इस दौरान कुल 55 प्रश्न सूचीबद्ध किए गए हैं, जिनमें 23 तारांकित और 32 अतारांकित प्रश्न शामिल हैं. इन सवालों में मुख्यमंत्री से जुड़े विभागों जैसे वित्त, चिकित्सा, संसदीय कार्य, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, पशुपालन, और वन विभाग पर चर्चा होगी.
सत्र के शुरुआत में शोकभिव्यक्ति होगी, जिसमें कमला भील और गंगाजल मील को श्रद्धांजलि दी जाएगी. इसके बाद सदन में कार्य सलाहकार समिति का प्रतिवेदन और वित्त विभाग की 11 अधिसूचनाओं पर चर्चा होगी, जिसे मंत्री डॉ. मंजू बाघमार पटल पर रखेंगी. इसके बाद राज्य महिला आयोग, लोकायुक्त, राजस्थान विद्युत प्रसारण निगम, और अन्य निगमों के वार्षिक प्रतिवेदन भी सदन के पटल पर रखे जाएंगे.
फोन टैपिंग पर चर्चा, हंगामा तय : शून्यकाल में भजन लाल सरकार में कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के फोन टैपिंग के मुद्दे पर चर्चा होगी. विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की ओर से पूर्व में दी गई व्यवस्था के अनुसार, पहले विपक्ष अपनी बात रखेगा और फिर सत्ता पक्ष जवाब देगा. इस मुद्दे पर सदन में हंगामे की संभावना जताई जा रही है.
विधायी कार्य और बजट पर बहस : सदन में विधायी कार्यों में राजस्थान माल एवं सेवा कर संशोधन विधेयक 2025 और राजस्थान विश्वविद्यालयों की संशोधन विधियां 2025 पेश की जाएंगी. इसके साथ ही, भजन लाल सरकार द्वारा प्रस्तुत 2025-26 के बजट पर बहस भी शुरू होगी, जिसके लिए विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी सदस्यों के समय का आवंटन करेंगे.