ETV Bharat / state

राजस्थान विधानसभा में आज फोन टैपिंग पर चर्चा, हंगामा तय ! - RAJASTHAN BUDGET SESSION 2025

आज विधानसभा में विशेष रूप से फोन टैपिंग मामले को लेकर विपक्ष और सत्ता पक्ष के बीच तीखी नोक-झोंक हो सकती है.

विधानसभा बजट सत्र 2025
विधानसभा बजट सत्र 2025 (फोटो ईटीवी भारत जयपुर)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 20, 2025, 8:18 AM IST

जयपुर. राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र आज सुबह 11 बजे प्रश्नकाल के साथ शुरू होगा. इस दौरान कुल 55 प्रश्न सूचीबद्ध किए गए हैं, जिनमें 23 तारांकित और 32 अतारांकित प्रश्न शामिल हैं. इन सवालों में मुख्यमंत्री से जुड़े विभागों जैसे वित्त, चिकित्सा, संसदीय कार्य, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, पशुपालन, और वन विभाग पर चर्चा होगी.

सत्र के शुरुआत में शोकभिव्यक्ति होगी, जिसमें कमला भील और गंगाजल मील को श्रद्धांजलि दी जाएगी. इसके बाद सदन में कार्य सलाहकार समिति का प्रतिवेदन और वित्त विभाग की 11 अधिसूचनाओं पर चर्चा होगी, जिसे मंत्री डॉ. मंजू बाघमार पटल पर रखेंगी. इसके बाद राज्य महिला आयोग, लोकायुक्त, राजस्थान विद्युत प्रसारण निगम, और अन्य निगमों के वार्षिक प्रतिवेदन भी सदन के पटल पर रखे जाएंगे.

इसे भी पढ़ें: दीया कुमारी बोलीं- सभी वर्गों को राहत देने वाला पहला ग्रीन बजट है, विकसित राजस्थान परिकल्पना साकार होगी

फोन टैपिंग पर चर्चा, हंगामा तय : शून्यकाल में भजन लाल सरकार में कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के फोन टैपिंग के मुद्दे पर चर्चा होगी. विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की ओर से पूर्व में दी गई व्यवस्था के अनुसार, पहले विपक्ष अपनी बात रखेगा और फिर सत्ता पक्ष जवाब देगा. इस मुद्दे पर सदन में हंगामे की संभावना जताई जा रही है.

विधायी कार्य और बजट पर बहस : सदन में विधायी कार्यों में राजस्थान माल एवं सेवा कर संशोधन विधेयक 2025 और राजस्थान विश्वविद्यालयों की संशोधन विधियां 2025 पेश की जाएंगी. इसके साथ ही, भजन लाल सरकार द्वारा प्रस्तुत 2025-26 के बजट पर बहस भी शुरू होगी, जिसके लिए विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी सदस्यों के समय का आवंटन करेंगे.

जयपुर. राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र आज सुबह 11 बजे प्रश्नकाल के साथ शुरू होगा. इस दौरान कुल 55 प्रश्न सूचीबद्ध किए गए हैं, जिनमें 23 तारांकित और 32 अतारांकित प्रश्न शामिल हैं. इन सवालों में मुख्यमंत्री से जुड़े विभागों जैसे वित्त, चिकित्सा, संसदीय कार्य, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, पशुपालन, और वन विभाग पर चर्चा होगी.

सत्र के शुरुआत में शोकभिव्यक्ति होगी, जिसमें कमला भील और गंगाजल मील को श्रद्धांजलि दी जाएगी. इसके बाद सदन में कार्य सलाहकार समिति का प्रतिवेदन और वित्त विभाग की 11 अधिसूचनाओं पर चर्चा होगी, जिसे मंत्री डॉ. मंजू बाघमार पटल पर रखेंगी. इसके बाद राज्य महिला आयोग, लोकायुक्त, राजस्थान विद्युत प्रसारण निगम, और अन्य निगमों के वार्षिक प्रतिवेदन भी सदन के पटल पर रखे जाएंगे.

इसे भी पढ़ें: दीया कुमारी बोलीं- सभी वर्गों को राहत देने वाला पहला ग्रीन बजट है, विकसित राजस्थान परिकल्पना साकार होगी

फोन टैपिंग पर चर्चा, हंगामा तय : शून्यकाल में भजन लाल सरकार में कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के फोन टैपिंग के मुद्दे पर चर्चा होगी. विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की ओर से पूर्व में दी गई व्यवस्था के अनुसार, पहले विपक्ष अपनी बात रखेगा और फिर सत्ता पक्ष जवाब देगा. इस मुद्दे पर सदन में हंगामे की संभावना जताई जा रही है.

विधायी कार्य और बजट पर बहस : सदन में विधायी कार्यों में राजस्थान माल एवं सेवा कर संशोधन विधेयक 2025 और राजस्थान विश्वविद्यालयों की संशोधन विधियां 2025 पेश की जाएंगी. इसके साथ ही, भजन लाल सरकार द्वारा प्रस्तुत 2025-26 के बजट पर बहस भी शुरू होगी, जिसके लिए विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी सदस्यों के समय का आवंटन करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.